शताब्दी वर्ष में संघ ने लिया पंच परिवर्तन का संकल्प विजयादशमी पर संघ ने किया शस्त्र पूजन व पथ संचलन
शताब्दी वर्ष में संघ ने लिया पंच परिवर्तन का संकल्प
विजयादशमी पर संघ ने किया शस्त्र पूजन व पथ संचलन
सत्यप्रकाश की रिपोट गाजीपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी उत्सव का आयोजन क्षेत्र के महुवारी मंडल में गुरुवार को धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विभाग संघचालक सच्चिदानन्द ने विधिवत शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शस्त्र पूजन के उपरांत शिव मंदिर परिसर से स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुआ। गणवेशधारी स्वयंसेवक संचलन करते हुए अनुशासन और एकता का प्रतीक प्रस्तुत कर रहे थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सच्चिदानन्द ने कहा कि “दुर्बल बने रहना पाप है।” उन्होंने कहा कि विजयादशमी का दिन सदैव धर्म की अधर्म पर विजय का प्रतीक रहा है। भगवान श्रीराम ने इसी दिन रावण का वध किया था और पांडवों ने अज्ञातवास समाप्त कर शस्त्र पूजन किया था। उन्होंने कहा कि शक्ति की उपासना की परंपरा हमारे पूर्वजों से चली आ रही है।
सच्चिदानन्द ने कहा कि संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे। उन्होंने 1925 में विजयादशमी के दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि “लाहौर में संघ की 250 शाखाएं थीं, परंतु विभाजन रोक पाना संभव नहीं था, फिर भी संघ ने अपने लोगों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
उन्होंने बताया कि संघ के स्वयंसेवक सदैव सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हैं चाहे युद्धकाल में दिल्ली का ट्रैफिक संचालन हो या समाज सेवा के कार्य। यहां तक कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी स्वतंत्रता दिवस परेड में संघ स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया था।
उन्होंने कहा कि संघ ने अपनी यात्रा में उपेक्षा, विरोध, सहयोग और सहभाग की चार अवस्थाओं से गुजरते हुए आज का स्वरूप प्राप्त किया है। शताब्दी वर्ष में संघ ने ‘पंच परिवर्तन’ का संकल्प लिया है। सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी भाव जागरण। उन्होंने कहा कि “आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है और भारत के बुद्धिजीवी आरएसएस की ओर देख रहे हैं।”
कार्यक्रम में विभाग प्रचार प्रमुख जितेन्द्र, व्यवस्था प्रमुख डा. मुरलीधर, जिला शारीरिक प्रमुख हरिओम, खंड कार्यवाह विनोद, सह खंड कार्यवाह दुर्गेश, अवनीश सिंह, अभिषेक सिंह हिमांशु, विशाल राय, पवन राय, रमायण गुप्ता, संतोष सिंह, मयंक राय, हरिशंकर राय एवं सौरभ सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तारकेश्वर सिंह ने की। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल नंदकुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ संचलन में चल रहे थे।



Comments