सतगुरु सीतादास ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 सतगुरु सीतादास ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


सत्यप्रकाश की रिपोट ग़ाज़ीपुर 




मरदह।क्षेत्र के बेलसड़ी गांव में मंगलवार को सतगुरु सीतादास ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कोदई,घोसी,पाण्डेयपुर,मटेहूं,‌ गांई,बहतुरा,हैदरगंज,इंदौर,सहादतपुरा, महेशपुर, बहादुरगंज,बरही,सिगेंरा,राघव पट्टी,जरौटा,चंवर,हथनी, रसूलाबाद,देवकठिया,रैनी,बरेसर,खजूरगांव,शेखनपुर,

माऊरबोझ गांव की टीमों ने प्रतिभाग करते हुए‌ अपने हुनर का परचम लहराया।


प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला बरही बनाम रसूलाबाद के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर 

बरही टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 89 रन का लक्ष्य निर्धारित किया जिसका पीछा करते हुए रसूलाबाद टीम ने 4 विकेट खोकर 45 गेंदों पर 90 रन बनाकर जीत दर्ज किया।


मैंच फाइनल मुकाबला माऊरबोझ व रसूलाबाद के बीच काफी रोमांचक रूप में हुआ,टांस जीतकर 

माऊरबोझ की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 113 रन का लक्ष्य निर्धारित किया तो वही मुकाबले में उतरी रसूलाबाद टीम ने 8 ओवरों में 7 विकेट खोकर 87 रन पर ही सिमट गई इस प्रकार 26 रन से मऊ

जिले के माऊरबोझ गांव की टीम ने जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।




आयोजक मंडल द्वारा विजेता टीम को 20 हजार रूपए का चेंक सहित ट्राफी तो उप विजेता टीम 10 हजार रुपए का चेंक व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।



मैच में रसूलाबाद के रबाडा को मिला जिसने पूरे मैच में 19 विकेट तो फाइनल मैच में अकेले दो छक्के के साथ 16 रन बनाए थे जिसे इनाम के रूप साईकिल देकर सम्मानित किया गया।वहीं दूसरी ओर मैन ऑफ द मैच माऊरबोझ के धीरज शर्मा को मिला जिसने अकेले पांच छक्के तो दो चौके के साथ 50 रन के साथ तीन विकेट भी प्राप्त किया था जिसे स्टैंड पंखा इनाम में प्राप्त हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

गन्ने के खेत में लगी आग, पचीस बीघे गन्ना जलकर हुआ राख