Posts

Showing posts from May, 2024

भाजपा जिलाध्यक्ष की अनुभव हीनता एनडीए प्रत्याशी को कही हरा न दे

Image
 भाजपा जिलाध्यक्ष की अनुभव हीनता एनडीए प्रत्याशी को कही हरा न दे किसी भी कार्यकर्ता सहित मीडिया को भाजपा जिलाध्यक्ष नहीं दे रहीं है कार्यक्रम की जानकारी मऊ से हिमांशु कुमार शर्मा की रिपोर्ट।  जब जिले को महिला जिलाध्यक्ष मिली थी तो पूरे सगठन ने पलके विछा के उनका स्वागत किया था। लेकिन उनकी कार्य शैली से सगठन के नेताओ और कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिलाध्यक्ष अपने पार्टी के नेताओं से संवाद स्थापित नहीं कर पा रही हैं। पुराने कार्यकर्ता अपने को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं। पार्टी से जुड़े पुराने नेताओं ने बताया कि जिलाध्यक्ष सीधे मुह बात करने को तैयार नही है। सुदूर गांव से जुड़े भाजपा के लोगों का कहना है कि आज तक हमलोगों ने अपने जिलाध्यक्ष को देखा ही नहीं है ।      सूत्र के हवाले से खबर है कि भाजपा या अन्य किसी भी अनुवांशिक संगठन से जुड़े किसी भी छोटे , बड़े नेताओं का जिलाध्यक्ष ना ही फोन उठा रही हैं ना ही किसी कार्यक्रम की जानकारी ही दे रही है । साथ ही साथ भाजपा जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल न ही मीडिया को किसी भी कार्यक्र...

घोसी नव निर्माण मंच की तरफ से बद्रीनाथ ने किया नामांकन

Image
 नव निर्माण मंच की तरफ से बद्रीनाथ ने किया नामांकन घोसी लोकसभा क्षेत्र को बनाया जाएगा विकसित   मऊ से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट।   घोसी लोकसभा चुनाव के नामांकन के क्रम में आज घोसी नव निर्माण मंच की तरफ से बद्रीनाथ ने नामांकन किया है । नामांकन करने के बाद बद्रीनाथ में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि आज घोसी का इलाका लावारिस और नेतृत्व विहीन हो गया है । सभी राजनीतिक पार्टियों एवं राजनेताओं की उपेक्षा का शिकार घोसी का क्षेत्र बना है । आज युवाओं को पड़ने के लिए यूनिवर्सिटी नहीं है, गांव और शहरों में बिजली नहीं है , लोग फर्जी बिजली के बिलों की वजह से परेशान हैं ।      बद्री नाथ ने आगे कहा की तहसील और थानों में किसी की सुनवाई नहीं हो रही है । जैसे ही चुनाव आता है नेता टिकट लेकर जनता के बीच में आ जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं । सभी राजनीतिक पार्टियों के घोसी की जनता को छला है । भाजपा , बसपा और समाजवादी पार्टी तीनों निकम्मी पार्टियों के नेताओं ने देश को और घोसी की जनता के साथ धोखा ही किया है । अब घोसी की जनता ने घोसी नव निर्माण मंच को घोसी लोक ...