धूमधाम से मनाया गया सूर्या ग्रुप के सभी शैक्षिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस

 धूमधाम से मनाया गया सूर्या ग्रुप के सभी शैक्षिक संस्थानों में 76 वा गणतंत्र दिवस।


तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए दिग्विजय उर्फ जय चतुर्वेदी पूर्व विधायक ने एकता और अखंडता को बनाए रखने की दिलाई शपथ।


यस यार इंटरमीडिएट कॉलेज नाथनगर जनपद संत कबीर नगर


छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रमो पर राकेश चतुर्वेदी ने पुरस्कार देते हुए किया सम्मानित

        



संतकबीरनगर।


 पूरे देश में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के सूर्या ग्रुप में भी अपने दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों पर गणतंत्र दिवस का पर्व बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी संस्थानों पर पहुंचकर ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दी। वही सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर डॉक्टर उदय ने सूर्या ग्रुप की निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने माता चंद्रावती देवी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ तिरंगा फहराते हुए झंडे को सलामी दी। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी को भारत की एकता और अखंडता को बरकरार करने की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हुए तिरंगा फहराया। सबसे पहले डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का काफिला तामेश्वर नाथ धाम में स्थित चंद्रावती देवी महिला महाविद्यालय तामेश्वर नाथ में पहुंचकर डॉक्टर उदय ने ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दी इस दौरान महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए डॉक्टर उदय ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पंडित अखंड प्रताप चतुर्वेदी कॉलेज कॉलेज घोरही में ध्वज रोहण करते हुए झंडे को सलामी दी। डुमरी में स्थित पंडित अखंड प्रताप चतुर्वेदी महाविद्यालय में पहुंचकर ध्वजारोहण करते हुए डॉ उदय ने लोगो को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद, जीपीएस महाविद्यालय खलीलाबाद, सूर्या ग्रुप आफ एजुकेशनल मीरगंज और और बस्ती जिले के मुंडेरवा में स्थित पूर्वांचल डिग्री कॉलेज पर पहुंचकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने झंडा फहराते हुए गणतंत्र दिवस मानते हुए देश की आजादी में कुर्बान हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, रविनेश श्रीवास्तव, प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, शरद त्रिपाठी, ममता पाण्डेय सहित सभी संस्थानों के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन