Posts

Showing posts from April, 2025

कवि विजय मधुरेश के निधन पर दी श्रद्धाजली -

Image
 कवि विजय मधुरेश के निधन पर दी श्रद्धाजली  सत्यप्रकाश गाजीपुर  मरदह । ब्लाक के रसूलाबाद गांव में बच्चू यादव के आवास पर पत्रकार, लेखक, कवि, चिंतक डॉ विजय कुमार "मधुरेश" के निधन पर एक शोक सभा सम्पन्न हुई।लेखक रामनिवास यादव ने मधुरेश के ऊपर अपने संस्मरणों को साझा किया कहा कि मधुरेश एक सम्मानित परिवार से आते थे।इनके बाबा स्व यमुना यादव 1952के चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी की तरफ़ से चुनाव लड़कर विधायक बने थे। साहित्य जगत को मधुरेश की अभी अवश्यकता थी लेकिन होनी कौन टाल सकता। उपस्थित लोगों में चंचल, सुबास पहलवान, अतुल, पीयूष, ओमकार, शिवम, प्रांजल, वैभव कृष्ण, इंद्रदेव कन्नौजिया, हरीराम, बिहारी राजभर आदि ने संवेदना व्यक्त किया।

भीम आर्मी का धरना प्रदर्शन स्थगित,मांगे पूर्ण होने पर नही दिया धरना

Image
 भीम आर्मी का धरना प्रदर्शन स्थगित,मांगे पूर्ण होने पर नही दिया धरना सत्यप्रकाश गाजीपुर  मरदह।भीम आर्मी द्वारा शनिवार को मरदह थाने पर आयोजित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। मरदह थाना पर निर्धारित समय पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे भीम आर्मी जिला संयोजक मनोज गौतम एडवोकेट ने बताया कि मरदह थाना के बहतुरा,बैदवली गाँव मे दलितों के साथ मारपीट की घटना पूर्व में हुई थी जिसका मुकदमा तत्कालीन मरदह थानाध्यक्ष द्वारा द्वारा दर्ज नही किया जा रहा था।इसको लेकर धरना -प्रदर्शन का आयोजन किया गया था । एक दिन पूर्व मरदह थानाध्यक्ष का स्थानांतरण होने पर नवागत मरदह थानाध्यक्ष द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर दोनो प्रकरणों का मुकदमा दर्ज करने पर मामले के निस्तारण पर धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। धरना प्रदर्शन करने के लिए थाने पर जुटे भीम आर्मी के कार्यकर्ता वापस लौट गए। इस अवसर पर भीम आर्मी के जिला संयोजक मनोज गौतम एडवोकेट ,राम बसन्त यादव ,संदीप कुमार, राजकुमार,पंकज कुमार,जितेंद्र,रामनारायण, जयप्रकाश, संतोष,हरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

कासीमाबाद तहसील मुख्यालय पर खुला वातानुकूलित रेस्टोरेंट

Image
कासीमाबाद तहसील मुख्यालय पर खुला वातानुकूलित रेस्टोरेंट गाजीपुर। कासीमाबाद तहसील मुख्यालय के रजिस्ट्री आफिस के बगल में एक छत के नीचे दर्जनों प्रकार के व्यंजन परोसने के लिए युवा समाजसेवी डब्बू यादव ने अपने 24 वें अवतरण दिवस के अवसर पर वातानुकूलित रेस्टोरेंट खोल कर क्षेत्र वासियों को ढ़ोसा,पनीर चिल्ली,वर्गर,चाऊमीन,पिज्जा,मोमोज व भोजन इत्यादि सुगंधित स्वादिष्टों से लबरेज लाजवाब सामाग्री प्रदान किया।जिसकी लम्बे समय से क्षेत्रीय लोगों की तमन्ना थी,जिसके लिए लोग दूसरे शहरों में जाया करते थे अब उन्हें अपने निकटतम रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के शाकाहारी जलपान,नास्ता,ब्रेकफास्ट व भोजन उपलब्ध मिलेंगे।द रेड चिल्ली डब्बू फैमली रेस्टोरेंट के मुख्य गेट पर लगे फीता काट कर उद्घाटन बतौर अतिथि ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता व क्षेत्राधिकारी अनिल चन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से करते हुए संचालक डब्बू यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठान के खुलने से अब क्षेत्र के लोगों को दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा,क्वालिटी युक्त शुद्ध व्यंजन किफायती कीमतों पर क्षेत्र वासियों को अब आसानी से मिल जा...

लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव संपन्न

Image
 लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव संपन्न  मरदह,गाजीपुर से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट  कासीमाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरदह ब्लाक के गेहुड़ी गांव स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल का द्वितीय वार्षिकोत्सव "सृजन" के साथ ही एक नई शुरुआत को बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और तुलसी पूजन के साथ हुआ।छात्र-छात्राओं दर्जनों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी विद्यालय परिवार ने उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति-पत्र,शिल्ड,मेमेन्टो देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया।कार्यक्रम का आगाज सर्वधर्म समभाव की नृत्य प्रस्तुति के साथ किया।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगो को झूमने व तालियाँ बजाने पर विवश किया।एक ओर जहाँ बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से हंसाया वही गंभीर एवं ज्वलंत मुद्दों पर अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से लोगों को सोचने पर विवश किया।सभी मानो मंत्रमुग्ध होकर अंत तक बैठे रहे।बच्चों ने शारीरिक व मानसिक सामंजस्य की अनूठी प्रस्तुति दी जिसे देखकर स...

देशी शराब की दुकान से चोरी करने वाले 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर बाल अपचारी को 900 पाउच देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार

Image
 देशी शराब की दुकान से चोरी करने वाले 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर बाल अपचारी को 900 पाउच देशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार सत्यप्रकाश  गाजीपुर।  अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.04.2025 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र , संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त चिन्टू उर्फ सोनू यादव पुत्र फेकन यादव निवासी ग्राम भीमापार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर व एक नफर बाल अपचारी को सरकारी देशी दुकान से *चोरी शुदा 900 पाउच ब्लू लाईम देशी शराब* कार्टून डिब्बा के गिरफ्तार/अभिरक्षा में लिया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 101/2025 धारा 331(4),305 बी0एन0एस0 के मुकदमो मे धारा 317(2) बी0एन0एस0* की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तारसुदा अभियुक्त/बाल अपचारी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है

फोन आना बना काल, युवक की मौत से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल

Image
 फोन आना बना काल, युवक की मौत से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल  गाजीपुर । शादियाबाद थाना क्षेत्र के कुतुबपुर मुस्तफाबाद गांव में गुरुवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 18 वर्षीय आकाश यादव के रूप में हुई है, जो फेकू यादव का बेटा था।परिवार के अनुसार, बुधवार रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब परिजनों ने आकाश का कमरा खोला, तो वह फंदे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि रात में किसी लड़की का फोन आया था, जिसके बाद वह परेशान दिखा। घटना की सूचना मिलते ही शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इसे प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला बताया है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच जारी है।इस घटना से आकाश के माता-पिता और उसके दोनों भाई विशाल व चंद्रकांत सदमे में हैं। गांव के लोग भी इस खबर से स्तब्ध हैं। आकाश को एक शांत और सरल स्वभाव का युवक माना जाता था।पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है। मौत के सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।

आवास से नाम काटने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर महिलाओं ने जताया विरोध,सौपा ज्ञापन।

Image
 आवास से नाम काटने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर महिलाओं ने जताया विरोध,सौपा ज्ञापन। प्रताप धारा संवाददाता अतरौलिया आजमगढ । स्थानीय नगर पंचायत में आवास के लिए पात्रता सूची से नाम काटने को लेकर उग्र महिलाओं ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया और जांच के नाम पर नाम काटे जाने को लेकर महिलाओं ने गंभीर आरोप भी लगाए। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं व सभासद द्वारा अधिशासी अधिकारी के नाम आवास सत्यापन को लेकर ज्ञापन भी सौपा गया। नगर पंचायत की महिलाओं का आरोप है कि अभी पहली सूची में जिनका भी नाम आया था उसकी जांच पूरी ही नहीं हुई की दूसरी सूची की जांच होने लगी और पात्र लोगों के ही नाम काटे जा रहे हैं। नगर पंचायत के खानपुर फतेह निवासिनी कदमा, सरोज, मोनू निषाद ,उर्मिला, भगवानी, मीना देवी, बिरुवापुर निवासी संजय का आरोप है कि हम लोगों का नाम पात्रता सूची से बिना जांच किए ही काटा गया है ।हम लोगों के पास आवास नहीं है तथा आवास पाने के पात्र भी है बावजूद इसके लिस्ट से हम लोगों का नाम काट दिया गया, जिससे आवास से हम लोग वंचित रह जाएंगे, इसकी सही तरीके से जांच की जाए और पात्र लोगों क...

अन्तर्जनपदीय बाईक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 05 गिरफ्तार, 06 चोरी की मोटर साइकिल, 01 ई रिक्शा बरामद।

Image
 अन्तर्जनपदीय बाईक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 05 गिरफ्तार, 06 चोरी की मोटर साइकिल, 01 ई रिक्शा बरामद। कुलदीप सिंह आजमगढ़। हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में दिनांक 03.04.2025 को थाना देवगांव की पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के कुल 05 शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए जनपद के कुल 04 घटनाओं का किया गया सफल अनावरण। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की कुल 06 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद ई रिक्शा, 03 अदद मोटर साइकिल की चेचिस व अन्य मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद किया।  दिनांक 03.04.2025 को उ0नि0 सुभाष तिवारी चौकी प्रभारी लालगंज, उ0नि0 हरिश्चन्द्र यादव मय हमराह का0 दिनेशचन्द्र यादव के साथ वाहन चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी में भ्रमणशील होकर लालगंज कस्बा में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि जिस व्यक्ति के सीसीटीवी फुटेज को आप द्वारा दिखाया गया था, वह व्यक्ति आज टोटो गाड़ी से बनारस की तरफ से ल...

मां वीणा वादिनी की आराधना के साथ नौनिहालों के संकल्प और विस्वास के साथ ही एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में नए सत्र का हुआ आगाज

Image
 मां वीणा वादिनी की आराधना के साथ नौनिहालों के संकल्प और विस्वास के साथ ही एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में नए सत्र का हुआ आगाज अनिल चौधरी संतकबीरनगर । शुक्रवार का दिन जिले के दक्षिणांचल में बसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के लिए ऐतिहासिक बन गया, जब मां सरस्वती की भक्ति और नौनिहालों के जोशीले संकल्प के साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शानदार शुभारंभ हुआ। कैंपस में बच्चों के कदमताल और उत्साह की गूंज ने माहौल को गुलजार कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और संस्थान के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने नन्हे छात्र-छात्राओं और शिक्षक परिवार को सफलता के नए शिखर छूने का संकल्प दिलाया। डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, जो कबीर की धरती पर स्वास्थ्य, शिक्षा और समाजसेवा के प्रतीक बन चुके हैं, ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, "एसआर इंटरनेशनल परिवार ने इस सत्र में खुद को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाने का जो लक्ष्य रखा है, वही आज के प्रतिस्पर्धी युग में विजेता बनने का आधार है।" उन्होंने नौनिहालों से आह्वान किया कि अब तक की कमियों को अपने परिश्...

बिरनो –बिरनो थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास डॉडी खुर्द गांव के विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई जमाकर मारपीट। वीडियो हुआ वायरल।

Image
 जमीन का विवाद, दो पक्षों में जमकर मारपीट गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  बिरनो –बिरनो थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास डॉडी खुर्द गांव के विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई जमाकर मारपीट।  बता दे कि डॉडी खुर्द निवाशी दया पुत्र मुसाफिर ,सोनू पुत्र हीरा, गोबिंद पुत्र जवाहिर चंदन पुत्र दया, बबुआ पुत्र जवाहिर अपने गांव के विवाद में चल रहे जमीन पर निमार्ण कार्य कर रहे थे कि पड़ोस में रहने वाले बिंदु पत्नी रामदरश शर्मीला पत्नी बबलू, रवि पिता बबलू ने निर्माण कार्य की जगह पर अभी बात ही कर रहे थे कि अचानक प्रथम पक्ष ने मारपीट करने शुरू कर दिया। जिसमें मौके द्वितीय पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची बिरनो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम करते हुए मामले की जांच कर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजवाया, मारपीट कर भागने वालों की धर पकड़ शुरू कर दी। इस सम्बन्ध में बिरनो थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।