Posts

Showing posts from June, 2025

कम संख्या वाले विद्यालयों को संविलयन करने के आदेश को लेकर शिक्षकों संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन।

Image
  मरदह, गाजीपुर। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र के सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक संगठनों की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें संगठन की मजबूती पर बल देते हुए ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे किसी ना किसी रूप में शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जबकि शिक्षक हमेशा अपने कर्तव्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं।अब नये फरमान के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन ऐसे विद्यालय जिनमें नामांकित छात्रों की संख्या 50 से कम‌ है उन विद्यालयों को बंद करते हुए अन्य किसी नजदीकी विद्यालयों में पेयरिंग करने का आदेश जारी कर दी है।जो सरासर अन्यायपूर्ण नीति है।उच्चधिकारियों के द्वारा ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार की जा चुकी है।विभाग द्वारा विद्यालय बंद किए जाने के निर्णय से प्रभावित विद्यालयों के छात्रों,अभिभावक एवं ग्राम प्रधानों द्वारा बार-बार असंतोष व्यक्त किया जा रहा है इसके विपरित भी खण्ड शिक्षा अधिकारीयों द्वारा शिक्षकों पर विद्यालय प्रबंध समिति से विद्यालय बंद करने की प्रक्रिया के ...

कथा व्यास आशुतोष जी महाराज का दस दिवसीय प्रवास भूपतिपुर में

Image
 कथा व्यास आशुतोष जी महाराज का दस दिवसीय प्रवास भूपतिपुर में भूपतिपुर कोडरहा, आलापुर अंबेडकर नगर।  सुप्रसिद्ध कथा वाचक एवं स्थानीय निवासी आशुतोष जी महाराज 2 जुलाई तक अपने गाँव भूपतिपुर में रहेंगे। अपने 10 दिवसीय प्रवास के दौरान वे रामायण के पाठ करने के साथ कष्ट निवारण समागम के माध्यम से लोगों के दुःखों का निवारण करेंगे।  भूपतिपुर कोद्रहा के निवासी आशुतोष जी महाराज श्री अमरनाथ पांडे के पुत्र व स्वर्गीय श्री मंदेव पांडे के पौत्र हैं। श्री राम कथा व श्रीमद् भागवत कथा के मर्मज्ञ, ब्रह्मचारी बाबा के कृपा पात्र आशुतोष जी ने अपने छोटे से गाँव से निकल कर सदैव समाज सेवा एवं धार्मिक आयोजनों को बढ़ावा दिया है। श्री राम कथा व श्रीमद् भागवत के वाचन एवं कष्ट निवारण के माध्यम से असंख्य लोगों का भला करके अपने गाँव का नाम वे संपूर्ण देश के मानस पटल पर लाये हैं। महाराज के इस दस दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों के लिए कष्ट निवारण करवाने का एक अच्छा अवसर है। वे इस अवधि में महाराज से मिल सकते हैं।

विद्युत पोल में करंट आने से शौच को निकले युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

Image
  विद्युत पोल में करंट आने से शौच को निकले युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम     मृतक का फ़ाइल फोटो  गाजीपुर से धर्मेंद्र कुमार रिपोर्ट  बिरनो । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहम्मदपुर गांव में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 29 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक मिथिलेश चौहान शौच के लिए घर से बाहर निकला था, तभी सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में करंट की चपेट में आ गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विद्युत पोल में लगे छरकी में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आते ही मिथिलेश मौके पर ही गिर पड़ा। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।सूचना पाकर बिरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई शैलेश चौहान की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।मृतक मिथिलेश चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और उसकी शादी मात्र एक वर्ष पूर्व सुषमा देवी से हुई थी। हादसे के बाद पत्नी सुषमा, मां मेवाती देवी समेत प...

हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आए पीड़ितों से मिले समाजवादी पार्टी के नेता

Image
 हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आए पीड़ितों से मिले समाजवादी पार्टी के नेता  गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर।बीते 21 अप्रैल को नरवर गांव में हुए हाईटेंशन बिजली तार हादसे में जान गवाने पीड़ित परिवारों से मिलकर समाजवादी पार्टी के युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता,संतोष यादव शोक संवेदना भी व्यक्त किया और हादसे के शिकार हुए मृतक.छोटेलाल यादव की पत्नी रंजू देवी, मृतक.अमन यादव के पिता हीरालाल यादव, मृतक गोरख यादव के पिता कुन्नू यादव को 50- 50 हजार रुपए तो वहीं घायल संतोष यादव व जितेंद्र यादव को 10 -10 रुपए की आर्थिक मदद दिया।सपा नेता ने कहा 21 तारीख को गांव में हुई घटना बड़ी दुःखद घटना थी, समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिजनों से मिलकर जा चुका है,आज हम भी अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवारों से मिलने आए हुए है,उनका निर्देश था कि पीड़ित परिवारों को कुछ आर्थिक मदद दी जाए तो आज हम लोग परिवारों को कुछ आर्थिक मदद देने आए है। पुलिस प्रशासन और एलआईयू के सवाल पर कहा सरकार को इस पर सोचना चाहिए कि जहां इतना ब...

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टेलर में लगी आग, टायर फटने से डिवाइडर से टकराया वाहन ,महिंद्रा के 6 नए ट्रैक्टर जल का राख

Image
 पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टेलर में लगी आग, टायर फटने से डिवाइडर से टकराया वाहन ,महिंद्रा के 6 नए ट्रैक्टर जल का राख गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर।कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किमी 302 पर ट्रैक्टर लदे ट्रेलर का टायर ब्लास्ट होने से ट्रेलर डिवाइडर में जा टकराया जिससे ट्रेलर में आग लग गई आग लगने से पूरा ट्रेलर और ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए,ग़लीमत रही कि ड्राइवर और खलासी बाल बाल बच गए।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ट्रेलर और ट्रैक्टर को आगोश में ले चुकी थी।बताया जा रहा है ट्रैक्टर लादकर ट्रेलर रुद्रपुर से रांची जा रहा था तभी शाम 4:47 बजे ट्रेलर का अगला टायर ब्लास्ट हो गया अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर से जा टकराया जिससे आग लग गई।ड्राइवर और खलासी ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई।आग लगने मौके पर हड़कंप मच गया।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और खलासी को लेकर थाने चली गई।

श्री सीता राम महायज्ञ का पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ समापन

Image
 श्री सीता राम महायज्ञ का पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ समापन गाजीपुर से धर्मेन्द्र कुमार रिपोर्ट  - बिरनो । स्थानीय क्षेत्र के क्यामपुर गांव स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में विगत 9 दिनों से चल रहे श्री सीता राम महायज्ञ का आज विधिपूर्वक पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समापन समारोह में श्री नाथ मठ सिद्ध पीठाधीश्वर आचार्य श्री रामाधार दास जी महाराज के सानिध्य में पूजन हुआ। इस मौके पर श्री श्री 108 महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने कहा कि महायज्ञ का उद्देश्य केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, पर्यावरण संतुलन और जनकल्याण भी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की, वह सामाजिक एकता का प्रतीक है और देश के विकास में जनसहभागिता की अहम भूमिका को दर्शाता है। आयोजन के मुख्य संयोजक रामजन्म यादव और राजकुमार यादव (SSY) ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, ग्राम प्रधान राम नवल यादव, कृष्ण यादव, कैलाश यादव, गुड्डू यादव, हरिप्र...