Posts

Showing posts from August, 2024

अधिशासी अभियंता की दिनदहाड़े हत्या से जनपद में हड़कंप, मौके पर पहुंचे एसपी, प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन

Image
जनपद-सुलतानपुर में उ0प्र0 जल निगम के अधिशासी अभियंता की हत्या  के विरोध में प्रदेश के अभियंताओं में भारी आक्रोश सुलतानपुर।  इं0 संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता, उ0प्र0 जल निगम, जनपद-सुल्तानपुर में कार्यरत थे, जो विनोबापुरी क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे। संज्ञान में आया है कि इं0 संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता की दिनंाक 17.08.2024 को संविदा पर नियुक्त व्यक्ति द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। जिसके खिलाफ अधिशाषी अभियंता द्वारा अनेक बार पत्र लिख कर उसकी सेवा समाप्त करने हेतु अनुरोध किया गया था । उक्त घटना से प्रदेश के अभियंताओं में भारी आक्रोश है। उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार डाॅक्टर की भाॅति अधिशासी अभियंता की हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की 6 घंटे में गिरफ्तारी एवं अभियंताओं को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी से माॅग की गयी है। यदि उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रदेश के समस्त अभियंत...

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

Image
 अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद  आलापुर,अंबेडकरनगर। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व मे थाना आलापुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.08.2024 को थाना से रवाना होकर मुखबिर की सूचना पर मु०अ०स०-186/2024 धारा-303(2), 317(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस से सम्बन्धित- वांछित अभि0 01-हिमांशु पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय निवासी बहिगवां जोगीपुर थाना आलापुर अम्बेडकरनगर उम्र करीब 18 वर्ष, 02-प्रिंस उर्फ आकाश पुत्र आशुतोष निवासी ग्राम सतरही थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 19 वर्ष,को दिनांक 15.08.2024 को समय करीब 20.45 बजे यादव चौक के पास थाना आलापुर अम्बेडकरनगर से दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया व अभि0 03-अंकुर यादव उर्फ अंकित उर्फ उदय यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी बहरामपुर...

पूर्ति अधिकारी विकास गौतम सहित इंस्पेक्टर एवं बाबू के खिलाफ विश्व हिंदू महासंघ ने खोला मोर्चा

Image
  पूर्ति अधिकारी विकास गौतम सहित इंस्पेक्टर एवं बाबू के खिलाफ विश्व हिंदू महासंघ ने खोला मोर्चा      खबर उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से है जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन विश्व हिंदू महासंघ के आजमगढ़ मंडल के मंडल प्रभारी आशुतोष सिंह ने मऊ जिले के जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम एवं कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर हर्षिता राय एवं बाबू गगन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । अपने ही सरकार में तैनात जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम और मोहम्मदाबाद क्षेत्र के इंस्पेक्टर हर्षिता राय व जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात बाबू गगन सिंह एवं रिटायर्ड बाबू शमशेर सिंह की मिली भगत से मोहम्मदाबाद क्षेत्र सहित पूरे जिले से कोटेदार से प्रति कुंतल बोरी पर 100 रुपए की वसूली की जा रही है साथी जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारी एवं इंस्पेक्टर हर्षिता राय द्वारा जानबूझकर कोटेदारों को कम अनाज मुहैया कराया जा रहा है । जिससे भ्रष्टाचार किया जा सके ।     मोहम्मदाबाद क्षेत्र से मिल रही शिकायतों को देखते हुए आज विश्व हिंदू महासंघ के आजमगढ़ ...

बिजली विभाग की घोर अनियमितता से उपभोक्ता परेशान और बेहाल - सुनील राम

Image
गाजीपुर:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर एवं शहर कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के तत्वाधान में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठ नेताओं ने लाल दरवाजा स्थित बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया गया एवं महामहिम राज्यपाल द्वारा जिला अधिकारी के माध्यम से बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी दिया गया धरने में कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग बेलगाम हो गया है उपभोक्ता परेशान है बिजली का तार जर्जर हो गया है बिजली बिल की अनियमितता से उपभोक्ताओं से वसूली की जा रही है इसको लेकर कांग्रेस पार्टी का एकदीसीय धरना प्रदर्शन किया गया।                     धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि बिजली विभाग की घोर अनियमितता से उपभोक्ता परेशान और बेहाल स्मार्ट मीटर के नाम पर बिल का ज्यादा आना, तार जर्जर होना , अनियमित बिजली बिल आना, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में महीनो दिन लग जा रहे हैं। इस तरह के गंभीर मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्...

लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप ,परिवार सहित ग्राम पंचायत सचिवालय पर दिया धरना

Image
 लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप ,परिवार सहित ग्राम पंचायत सचिवालय पर दिया धरना  मरदह, गाजीपुर से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट  मरदह ब्लाक के रानीपुर ग्राम पंचायत सचिवालय पर गाँव निवासी लल्लन राम ने गांव के लेखपाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ पत्नी एवं बच्चो के साथ बैठक कर धरना दिया । चेतावनी दी कि उसकी समस्या का समाधान एवं आरोपी लेखपाल पर कार्यवाही नही की गयी तो जिला मुख्यालय पर पुनः परिवार सहित धरने पर बैठेंगे। आरोप लगाया कि उसके गाँव मे तैनात लेखपाल वकील बिन्द ने उसके विपक्षी से मिलीभगत कर उसके विपक्षी से मिलीभगत कर सरकारी बंजर की जमीन कब्जा कर लिया है एवं कुआ भी पाट डाला है । इस संदर्भ में उन्होंने ग्राम प्रधान सहित थाना दिवस,तहसील दिवस एवं जिलाधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र देने पर कोई कार्यवाही तो नही की गयी उल्टे लेखपाल द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का 75 हजार रुपये जुर्माना की नोटिस लल्लन राम को भेजवा दिया है । लेखपाल की सह पर गांव के दबंगो ने उसका रास्ता भी बाधित कर दिया है । इस अवसर पर लल्लन राम के साथ उनकी पत्नी निर्मला देवी पुत्र साहिल पुत्री रेखा,सुलेखा धरने पर बैठी र...

कटेहरी विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

Image
कटेहरी विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा  अंबेडकर नगर ।  रविवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता और महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह की संचालन में कटेहरी के देव इंद्रावती महाविद्यालय में भाजपा के कटेहरी विधान सभा के शक्तिकेंद्र संयोजक,प्रभारी और प्रवासी गणों की बैठक कर चुनावी चक्रव्यूह भेदने की गुर सिखाने के साथ ही विधान सभा क्षेत्र की मंडलों में अब तक हुए तैयारी की समीक्षा किया।     प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ कमियों और तैयारियों में कमी की वजह से लोक सभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिली।छोटी छोटी जिम्मेदारी को बड़ी जिम्मेदारी समझ कर पूरा किया जाना चाहिए। भाजपा में ही समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज है। कहा कि संगठन द्वारा सुझाए गए शक्तिकेंद स्तर की कार्यों और कार्यक्रमों को पूरे मनोयोग से पूरा किया जाना चाहिए।बूथ समिति और पन्ना प्रमुख की भूमिका चुनाव में महत्...

बेलसडी़ गांव में लगे ग्राम चौपाल के माध्यम से सुनी गई फरियाद

Image
बेलसडी़ गांव में लगे ग्राम चौपाल के माध्यम से सुनी गई फरियाद मरदह।कागज़ों पर दौड़ रहा ग्राम चौपाल योजना,उत्तर प्रदेश में गांवों के विकास को गति देने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा।गांव की चौपाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों दर्जनों विभाग को बुलाया जा रहा ताकि वहां की वास्तविक समस्याओं से सरकार को अवगत कराया जा सके।ग्राम चौपाल को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि बड़ी संख्या में ग्रामीण इसका हिस्सा बनें।परन्तु सिर्फ ग्राम विकास, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के द्वारा ही इस योजना को दौड़ाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का मोहभंग हो चुका है।शुक्रवार को विकास खंड के बेलसड़ी व पड़िता गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया गया।जिसमें दोनों ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों,मजदूरी भुगतान,महिला सहेलियों,समूह गठन,बीओ,सीएलएफ, बीसी सखी,विद्युत सखी,लखपति महिला सहित किए गए कार्यों के निरीक्षण और उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई।पड़िता गांव में एडीओ आईएसबी भूपेंद्र‌ ...

मां जनक दुलारी देवी का मनाया जाएगा अवतरण दिवस , भंडारे का होगा आयोजन

Image
मऊ।    उत्तर प्रदेश के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलखी ग्राम में जन्मी मां जनक दुलारी देवी का जन्मदिवस आगामी चार अगस्त को जिले की समस्त बरनवाल समितियां मिल कर मनाएंगी । जहां अवतरण दिवस के उपलक्ष पर बरनवाल समिति के लोग पांच हजार लोगों के लिए भंडारे का आयोजन करने जा रहें हैं । पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम के अध्यक्ष रवि प्रकाश बरनवाल ने इसकी जानकारी दी है ।       रवि प्रकाश बरनवाल ने बताया कि 1979 में जन्मी मां पार्वती की अवतार माने जाने वाली जनक दुलारी देवी अपनी घोर तपस्या और साधना के बल पर भगवान शिव को प्राप्त कर लिया था । इनकी तपस्या की चर्चा दूर दूर तक थी । मां जनक दुलारी देवी ने अपनी तपस्या से 17 वर्ष की आयु में समधी ले लिया था । उनके अवतरण दिवस को भव्य बनाने के साथ मां जनक दुलारी देवी के स्थान को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने के लिए सभी बरनवाल समितियों ने संकल्प लिया है । 

कर विभाग में कार्यरत् कल्पनाथ राम सेवानिवृत्त

Image
 कर विभाग में कार्यरत् कल्पनाथ राम सेवानिवृत्त पालिकाध्यक्ष ने समस्त बकायों की अदायेगी का दिया निर्देश मऊ ।। नगर पालिका में टैक्स विभाग में कार्यरत् कर्मचारी कल्पनाथ राम आज सेवानिवृत्त हो गये । उन्होंने 19 मार्च सन 1985 को पालिका में पद भार ग्रहण किया था , जबकि आज 31 जुलाई को वह सेवानिवृत्त हो गए । उनके रिटायर होने पर आज पालिका में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में पालिकाध्यक्ष एवं अधिकारियों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र एवं मालार्पण कर सम्मानित किया गया । उन्होंने पालिका को 39 वर्ष तक सेवायें दीं ।       नगर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कल्पनाथ राम के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हर प्रकार के बकायों को शीघ्रातिशीघ्र अदा करने का निर्देश देते हुये कहा कि मैं चाहता हूँ कि कर्मचारी जब रिटायर हों तो उसी दिन उनके सभी बकाये की राशि चेक के रूप में उनके हवाले कर दी जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि कल्पनाथ राम ने अपने 39 वर्षीय कार्यकाल में स्वच्छ छवि एवं जिम्मेदारी से काम किया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि इनती बड़ी मुद्दत में व्यक्ति की छवि साफ सुथरी बनी रहे । इसके लिये उन्हें य...

जिला अस्पताल की जांच रिपोर्ट में किडनी फेल , पीड़ित जब लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल पहुंचा तो सब कुछ मिला ठीक

Image
जिला अस्पताल की जांच रिपोर्ट में किडनी फेल , पीड़ित जब लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल पहुंचा तो सब कुछ मिला ठीक जिला अस्पताल की बदहाल स्थिति को उजागर करता यह प्रकरण मऊ से संवाददाता हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट      उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह व उपाध्यक्ष सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि मेरे पिताजी की तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में जांच कराया । जिसमें उनकी किडनी खराब बताई गई । जांच रिपोर्ट लेकर डा. शैलेश कुशवाहा को दिखाया, तो उन्होंने राय दिया कि कहीं अच्छे डाक्टर को दिखा लीजिए, मरीज की स्थिति बहुत नाजुक है तथा मरीज को डायलिसिस कराना पड़ेगा । ऐसी स्थिति में पैसे रुपए का इंतजाम करके मैं अपने पिताजी को लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में लेकर गया । जहां उन्हें रिपोर्ट देखते ही भर्ती कर लिया गया । भर्ती करने के बाद जांच कराई गई । जिसमें उन्हें बताया गया कि वह बिल्कुल ठीक हैं, स्वस्थ है, किडनी बिल्कुल सही है और 24 घंटे बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।      इस संबंध में जब सीएमएस सदर से मुल...

बेसिक शिक्षा विभाग के अरमानों पर जहां पानी फेर रहे कर्णधार

Image
  बेसिक शिक्षा विभाग के अरमानों पर जहां पानी फेर रहे कर्णधार  गाजीपुर मरदह से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट  लाख कोशिशों के वावजूद भी शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं  गाजीपुर। शिक्षा क्षेत्र मरदह में परिषदीय विद्यालय‌ के शिक्षक योगी सरकार,बेसिक शिक्षा विभाग के अरमानों पर जहां पानी फेर रहे हैं।वहीं वर्तमान बीईओ द्वारा कराएं गये सभी‌ उपलब्धियों व कार्यो को भी धूमिल करते हुए पलिता लगा रहे हैं।शिक्षकों के अन्दर सुधार नाम की कोई झलक भी देखने को नहीं मिल रही,चाहे लाख कोशिशें,कवायदे कर लें सरकार व संबधित विभाग,उसके बाद भी ब्लाक के शिक्षकों में कहीं कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा हैं।शासन के दिशा निर्देशों पर मिट्टी पलीता लगाते हुए उच्चधिकारियों के आंखों में धूल झोंकते नजर आ रहे।खंड शिक्षाधिकारी मरदह दिन हो या रात हर पल शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जुगत में जुटे हुए हैं।सभी विभागीय दिशा निर्देशों को धरातल पर पहुंचाने के बहुत सारे जतन व प्रयास में लगे हैं उसके बाद भी ऐसे महानुभाव (शिक्षक)शिक्षा व्यवस्था को बेपटरी करने हुए अप-डाउन में लगे हुए हैं।शुक्रवार को जब‌ पत्रकारों की टीम ...

लम्बे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से मची हाहाकार

Image
  सत्यप्रकाश गाज़ीपुर  गाजीपुर।वृहस्पतिवार की शाम तीन बजे से शुक्रवार शाम पांच बजे तक   विद्युत आपूर्ति बाधित होने से मरदह,पृथ्वीपुर,पंसेरवा पावर हाउस से   26 घंटे तक बिजली गुल रहने से 150 गांवों की दो लाख से ऊपर की आबादी रही काफी प्रभावित।मानसून बारिश में भी उमस भरी गर्मी में लोग पूरे समय बिजली को लेकर बिलबिलाते हुए दिखे।मालूम हो की वृहस्पतिवार को शाम तीन बजे तेज‌ हवा बारिश बूंदाबांदी शुरू के बीच लाइट गुल हो गई।जो दूसरे दिन देर शाम तक वापस लौटी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि बढ़ुआ गोदाम पावर स्टेशन पर बिजली सप्लाई के लिए लगाएं गये 132 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से टेक्निकल फाल्ट के कारण जल उठा था,दूसरे टांसफार्मर से कार्य लिया जा रहा उसमें टेक्निकल रूकावटें उत्पन्न हो गयी जिससे 26‌ घंटे बिजली गुल रही। वहीं दूसरी ओर मेन‌ सप्लाई 33 हजार पावर विद्युत सप्लाई बिजली निगम के विभागीय नये आदेशों व रोस्टिंग के तहत बढ़ुआ गोदाम मऊ‌‌ जिले से‌ ब्रेक डाउन में भी रही।विभाग के स्थानीय संविदा कर्मी शुक्रवार को कई जगहों पर 33 हजार केवीए फाल्ट को भी...

बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी सरकार में मनमाना हुए अधिकारी अधिशासी अभियंता का पुतला दहन

Image
   गाजीपुर  से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट दुल्लहपुर बाजार में बिजली विभाग के खिलाफ भाजपा नेता अनिल पांडेय के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता का पुतला दहन किया गया बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल पांडेय ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की अधिकारी भ्रष्ट हो चुके है , जनता की आवाज को अनसुना कर रहे है ,अभी भी अधिकारी नहीं सुधरे तो बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा। एक महीने से बीजेपी में खीच तान चल रही थी उत्तर प्रदेश के up मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बार बार आला कमान को बताने की कोशिश कर रहे थे की कार्यकर्ताओं की आवाज को अधिकारी नहीं सुन रहे है ।जिस वजह से कार्यकर्ता नाराज है । उसका असर दुल्लहपुर बाजार में देखने को मिला , बीजेपी के नेता अनिल पांडेय व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ मिल कर सरकार में रहते हुए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जम कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गई, 20मिनट तक आजमगढ़ से गाजीपुर मार्ग बाधित रहा जाम के वजह जाम की वजह। से रेलवे क्रासिंग के बीच सवारी गाड़ी व शिफ्ट दिजार फस गई समय रहते गाड़ी को पीछे कर लिया...