बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी सरकार में मनमाना हुए अधिकारी अधिशासी अभियंता का पुतला दहन
गाजीपुर से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट
दुल्लहपुर बाजार में बिजली विभाग के खिलाफ भाजपा नेता अनिल पांडेय के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता का पुतला दहन किया गया बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल पांडेय ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की अधिकारी भ्रष्ट हो चुके है , जनता की आवाज को अनसुना कर रहे है ,अभी भी अधिकारी नहीं सुधरे तो बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
एक महीने से बीजेपी में खीच तान चल रही थी उत्तर प्रदेश के up मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बार बार आला कमान को बताने की कोशिश कर रहे थे की कार्यकर्ताओं की आवाज को अधिकारी नहीं सुन रहे है ।जिस वजह से कार्यकर्ता नाराज है । उसका असर दुल्लहपुर बाजार में देखने को मिला , बीजेपी के नेता अनिल पांडेय व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ मिल कर सरकार में रहते हुए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जम कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गई,
20मिनट तक आजमगढ़ से गाजीपुर मार्ग बाधित रहा जाम के वजह जाम की वजह। से रेलवे क्रासिंग के बीच सवारी गाड़ी व शिफ्ट दिजार फस गई समय रहते गाड़ी को पीछे कर लिया गया पांच मिनट के भीतर ही सुपर फास्ट ट्रैन गुजरी समय रहते सभी लोग सतर्क हो गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में
अनिल पांडेय ,अजय साहू,अशोक यादव प्यारे गिरी ,विजय चौरसिया रामसिंह चौहान ,अजय शर्मा ,कमलेश चौहान ,पप्पू गुप्ता बिनित राय,अहमद हुसैन सुनील यादव सोनू गुप्ता, सुरेश गुप्ता , सुनील कुमार तिवारी, जितेंद्र राजभर , आशीष छांगुर,आदि लोगों ने भाग लिया,आदि लोगों ने भाग लिया।
Comments