Posts

Showing posts from October, 2024

मरदह पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी एक हीरोइन तस्कर गिरफ्तार

Image
 मरदह पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी एक हीरोइन तस्कर गिरफ्तार  सत्यप्रकाश गाज़ीपुर  मरदह गाजीपुर - जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के प्रयास में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना मरदह पुलिस और स्वाट टीम ने 145 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में इन्द्रजीत उर्फ विधायक (उम्र 28 वर्ष), पुत्र भोला राम, निवासी ग्राम दुर्खुशी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह और उनकी टीम जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के अभियान पर निकली थी। इसी बीच स्वाट टीम के उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीले रंग के बैग में हेरोइन लेकर गांव दुर्खुशी के पास बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही दोनों टीमें मौके पर पहुंची और अभियुक्त को घेरकर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 145 ग्राम हेरोइन बरामद की। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 206/2024 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा ...

मरदह पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
  सत्यप्रकाश गाज़ीपुर  मरदह।स्थानीय थाना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 21/2024 धारा ़3/5ए/5बी/8 गो० नि० अधि० से सम्बन्धित 01 नफर वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा अवैध शराब तस्करी, गोतस्करी, वाछिंत/इनामिया अपराधियो, चोरो/लुटेरो, वारण्टी आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद व प्रभारी निरीक्षक मरदह के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव मय हमराह हे0का0 रवि कुमार राय के बाद देखभाल क्षेत्र, रोकने जुर्म जरायम,संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चेकिंग, दबिश तलाश वाछिंत/वारण्टी में अन्दर थाना क्षेत्र मामूर थे। कि जैसे ही पुलिस वाले अन्डरपास अम्बेडकर चौराहे के पास मौजूद थे कि तभी जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की थाने के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त जो कालिका ढ़ाबा स्थित पर बैठा जो किसी का इन्तजार कर रहा है तभी मुखबीर की बात का पूर्ण विश्वास करके मुखबीर को साथ लेकर जैसे ही हम पुलिस वाले कालिका ढाबा के पास पहुँचे और मुखबीर दूर से इशारा करके वापस पीछे मुड़ कर चला गया की तभी हम पुलिस वाले उक्त व्य...

समता समाज विद्यालय बेलसड़ी के परिसर में शहीद की स्मृति में लगा नल टंकी का हुआ लोकार्पण

Image
 समता समाज विद्यालय बेलसड़ी के परिसर में शहीद की स्मृति में लगा नल टंकी का हुआ लोकार्पण सत्यप्रकाश गाज़ीपुर  मरदह‌।क्षेत्र के‌ समता समाज विद्यालय बेलसड़ी के परिसर शुक्रवार को‌‌ शहीद स्व.रामनिवास यादव के स्मृति में नल टंकी का लोकार्पण,काव्य गोष्ठी सहित पौधरोपण का आयोजन किया गया।जहां सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षाविद् लोगों की उपस्थिति काव्य,कविता,के माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष शशीधर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन हर समय होने चाहिए जिससे समाज समरसता का भाव बना रहे और सेवानिवृत्त शिक्षकों को अकेलापन महसूस न हो सके और वह समाज के मुख्य धारा से जुड़े रहे।आगे इसी क्रम में विद्यालय की सहायक अध्यापिका पिंकी कुमारी के सहयोग से परिसर में स्थापित शहीद स्व.रामनिवास यादव के स्मृति में नव निर्मित नल टंकी का लोकार्पण सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया गया।जिससे विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं को पीने योग्य शुद्ध पेयजल आपूर्ति आसानी से मिल जाएगा।साथ ही प्रांगण में सामूहिक रूप 25 फलदार पौधे लगा करके पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए प्रबंधक विक्रमा सिंह यादव ने अपी...

मरदह ब्लॉक के डोड़सर व घरीहा ग्राम सभा में लगा चौपाल, सुनी गई फरियाद

Image
  सत्यप्रकाश गाज़ीपुर मरदह।ब्लाक के डोड़सर व घरिहां गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।विभागीय योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई जो समस्याएं आई उनको सुनकर अधिकारियों ने समाधान किया।बहुत सारे पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया।डोड़सर गांव के चौपाल में आएं चार जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए खंड विकास अधिकारी अनुराग राय ने मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी गई।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में कहां गया कि इस मिशन से ग्रामीण महिलाएं जुड़े समूह का गठन करें यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।घरिहां गांव के चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार ने 4 ग्रामीणों की समस्याएं सुन तुरंत निस्तारण किया।ग्राम पंचायत के विकास एवं सरकार द्वारा चलायी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचें इसके लिए शौचालय, आवास,पेंशन सहित आदि सुविधाओ का लाभ पात्रो‌ को देने के साथ ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया ज...

भूख हड़ताल हुई समाप्त, एसडीएम नें जूस पिला कर किसानों को दिया आश्वासन

Image
 भूख हड़ताल हुई समाप्त, एसडीएम नें जूस पिला कर किसानों को दिया आश्वासन  सत्यप्रकाश ग़ाज़ीपुर    कासिमाबाद तहसील परिसर में डोंडसर गांव के किसानों की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में अधिकृत जमीन का भुगतान न होने से नाराज किसानों संग क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष व किसान संगठन की संयुक्त सदस्य भूख हड़ताल पर बैठ गए और किसानों की अधिकृत अंश का भुगतान त्वरित करने की मांग पर अडिग दिखे। वहीं मेडिकल टीम के द्वारा भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों का स्वास्थ्य जांच कराया गया।आपको बता दें कासिमाबाद तहसील अंतर्गत डोंडसर गांव में किसानों की जमीन को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के द्वारा 2018 में जमीन अधिकृत की गई थी। जिनकी रजिस्ट्री 5 मई 2022 को हुई थी। लेकिन आरोप है कि स्थानीय लेखपाल की लापरवाही के कारण विवाद उत्पन्न करते हुए किसानों की भुगतान नहीं किया गया। लेखपाल द्वारा ही न्यायालय में ले जाया गया है। लेकिन मौजूदा समय में किसानों का कहना है कि उस जमीन पर कोई विवाद नहीं था और अभी भी नहीं है। लेखपाल की गलती के कारण अभी तक किसानों का भुगतान नहीं हो सका है। जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे...

एंटी करप्शन की भेंट चढ़े मरदह एडीओ (पंचायत)

Image
 एंटी करप्शन की भेंट चढ़े मरदह एडीओ (पंचायत)  गाज़ीपुर से सत्यप्रकाश  की रिपोर्ट   मरदह ब्लॉक मुख्यालय में तैनात कौशल किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर को 5000.00/- (पांच हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी की टीम द्वारा शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।जानकारी अनुसार कौशल किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड मरदह जनपद गाजीपुर द्वारा शिकायत कर्ता पप्पू पासवान से उसके भतीजे सूरज कुमार के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु कुल 5000.00/- (पांच हजार रूपये) रिश्वत की मांग की गयी थी जिसकी शिकायत, शिकायत कर्ता श्री पप्पू पासवान द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी पर की गयी। पप्पू पासवान, शिकायत कर्ता द्वारा इस सम्बन्ध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी से किये जाने पर जांच से आरोप की पुष्टि होने के फलस्वरूप उ०प्र०सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी की टीम द्वारा श्री कौशल किशोर सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण...

हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव का मऊ पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Image
 हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव का मऊ पहुंचने पर अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत ब्रिटिश पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर मऊ के वकीलों में भी देखी गई खुशी मऊ।     पिछले दोनों ब्रिटिश पार्लियामेंट ( हाऊस ऑफ लार्ड्स ) को संबोधित करने वाले उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ. शेखर कुमार यादव के मऊ आगमन पर सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । सिविल कोर्ट सेंटर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डॉक्टर शेखर कुमार यादव के मऊ आगमन पर उनका फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया । बताते चलें कि विगत दिनों 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डॉक्टर शेखर कुमार यादव ने ब्रिटीस पार्लियामेंट ( हाऊस ऑफ लार्ड्स ) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुवे ब्रिटिश संसद को संबोधित किया था ।      वही कार्यक्रम की आयोजक सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम यादव ने हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति डॉक्टर शेखर कुमार यादव को अंगवस्त्र एवं बुके देकर उनका स्वागत किया । इस दौरान न्याय...

स्व०पं०सूर्य नारायण चतुर्वेदी जी की शांति पाठ के साथ मनायी गयी छठवीं पुण्यतिथि

Image
 स्व०पं०सूर्य नारायण चतुर्वेदी जी की शांति पाठ के साथ मनायी गयी छठवीं पुण्यतिथि संत कबीर नगर में आधुनिक, रोजगार परक और तकनीकी शिक्षा के प्रणेता स्व० पं ०सूर्य नारायण चतुर्वेदी की छठवीं पुण्यतिथि आज गुरुवार को उनके पैतृक गांव भिटहा मे स्थित "चतुर्वेदी विला" परिसर मे भावपूर्ण ढंग से मनाई गई। शैक्षणिक गलियारे के इस दिवंगत जन नायक को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे शुभचिंतकों के चेहरे पर दिखे श्रद्धा, सम्मान एवं विरह के मिले जुले भाव इस शख्सियत के कद का अहसास करा रहे थे । पूर्वांचल के कोने कोने से पहुंचे सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक लोगों के साथ ही एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों ने शैक्षणिक जगत के पितामह को श्रद्धा और सम्मान के साथ श्रृद्धांजलि अर्पित किया। शांति पाठ और सुंदर काण्ड के अमृत आयोजन की समाप्ति के बाद 'तुमको ना भूल पाएंगे' की दिल मे टीस लिए जब चतुर्वेदी परिवार अपनी श्रृद्धांजलि देने के लिए स्व० पं० सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र के सामने पहुंचा तो पूरा परिवार उन्हे याद करके भावुक हो उठा।पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सूर्या ग्रुप ...

अम्बेडकरनगर थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 318/24 धारा 303(2)/ 318(4) बीएनएस से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों को चोरी किये गये कुल 49000/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार

Image
अम्बेडकरनगर थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा  थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 318/24 धारा 303(2)/ 318(4) बीएनएस  से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों को चोरी किये गये कुल 49000/- रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार बसखारी, अम्बेडकर नगर।  दिनांक 01.10.2024 को मानिकचन्द्र चौधरी पुत्र स्व0 रामनिहोर चौधरी निवासी ग्राम महमूदपुर रामदीनसिंह थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा बैंक आफ बडौदा बसखारी से 2 लाख रुपया आहरित किया गया था। 04 गड्डी अपने कुर्ते के बायीं व दाहिने जेब में रखना बताये । बैंक से बाहर निकलने पर तीन व्यक्ति खडे थे जिनके द्वारा भीड़ का बहना बना कर मानिकचन्द्र चौधरी उपरोक्त को अपनी बातों में उलझाकर उन्ही तीनों में से किसी एक ने 500 रुपये की एक गड्डी कुल 50 हजार रुपया को निकाल लिये । सीसीटीवी फोटेज के आधार पर उनकी पहचान करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना स्थानीय पर पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश किया जा रहा था।  इसी क्रम में आज दिनांक 02.10.2024 को मुखबिर खास की सूचना के आधार थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा गोलपुर तिराहे से लगभग 100 मीटर पहले समय क...
Image
 पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के स्मृति दिवस पर बांटा गया बच्चों को लैपटॉप संत कबीर नगर। जनपद संत कबीर नगर के माने जाने शिक्षा जगत में पहचान बनाने वाले सूर्य इंटरनेशनल अकैडमी खलीलाबाद संत कबीर नगर में आयोजन किया गया इसके मुख्य अतिथि दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी पूर्व विधायक खलीलाबाद, ने पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया याद करने के बाद उनके निशाने के तौर पर बच्चों को लैपटॉप बांटा गया इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सूर्य इंटरनेशनल एकेडमी के डायरेक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और असर इंटर कॉलेज के डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान और डायरेक्टर द्वारा बच्चों के बीच में संवाद किया गया उनको नई-नई बातें बताए गए मनुष्य के जीवन में शिक्षा का क्या उद्देश्य होता है उसके बारे में बताया गया और आधुनिक युग को देखते हुए बच्चों को लैपटॉप बांटा गया इसका शुभारंभ पूर्व विधायक दिग्विजय चतुर्वेदी के द्वारा किया गया दिग्विजय चतुर्वेदी ने बच्चों का अभिवादन किया और बच्चों को लैपटॉप दिया लैपटॉप देने के बाद बच्चों को मिठाई भी खिलाई गई और सभी ...

गाजीपुर–पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक आपस में भिड़े हुआ भीषण हादसा, लाखो का नुकसान सहित चालाक हुए घायल

Image
 गाजीपुर–पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक आपस में भिड़े हुआ भीषण हादसा, लाखो का नुकसान सहित चालाक हुए घायल  सत्यप्रकाश गाजीपुर  बता दे की आज सुबह पुर्वांचल एक्स्प्रेस पर गाजियाबाद से बियर लदी ट्रक जो गाजीपुर के लिए निकला 295 km के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गाजीपुर के लिए कट रही थी इसी दौरान पीछे से गेहूं लदा टेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया।ट्रेलर सुल्तानपुर से पटना बिहार के जा रहा था। वही बियर लदी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें लदे हुए बियर सड़क पर बिखर गए तो वही गेहूं लदा ट्रेलर गड्ढे में जाकर पलट गया और उस पर रखे हुए गेहूं की बोरियां सड़क पर और गड्ढो में गिर गए । ट्रक भी डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के किनारे पलट गई थी जानकारी होते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की मेडिकल टीम और सुरक्षा कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और ट्रक के ड्राइवर और खलासी को ट्रक से निकालकर उनका उपचार कराया और इसकी जानकारी स्थानिय पुलिस को भी दिया जिसके बाद बियर की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात हो गए ताकि कोई इसकी लूट न कर सके।

किनवार समाज ने आईपीएस अधिकारी अविनाश को किया सम्मानित

Image
 किनवार समाज ने आईपीएस अधिकारी अविनाश को किया सम्मानित  सत्यप्रकाश गाज़ीपुर  गाजीपुर। क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय स्थित सहरमाडीह स्थित किनवार कीर्ति स्तंभ परिसर में किनवार समाज की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में नारायणपुर गांव निवासी एवं ति़पुरा में तैनात आईपीएस अधिकारी अविनाश राय को सम्मानित किया गया। इस मौके पर किनवार समाज के संरक्षक इंजीनियरिंग अरविन्द राय ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष का दिन है कि आज हम सभी अपने पुरूषों की पवित्र भूमि पर अपने परिवार का ही अविनाश राय ने आईपीएस बनकर समाज को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता किनवार समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि अविनाश राय ने अपनी मेहनत एवं लगन से सफलता पाई है। उन्होंने समाज के अभिभावकों का आवाह्न किया कि सभी लोग अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा के लिए प्रेरित करें। जिससे समाज के बच्चे अविनाश के पद चिन्हों पर चलकर देश में अपना नाम रौशन कर किनवार समाज को गौरवान्वित कर सकें। इस मौके पर किनवार समाज के अध्यक्ष संन्तोष राय ने किया अविनाश राय की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि समाज के अन्य यु...

108 एंबुलेशन ने मरीज को निशुल्क पहुंचाया बीएचयू वाराणसी

Image
 108 एंबुलेशन ने मरीज को निशुल्क पहुंचाया बीएचयू वाराणसी ग़ाज़ीपुर सत्यप्रकाश 108 एम्बुलेंस उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब और असहाय लोगों को दी गई एक नया तोहफा है जिसकी मदद से आमजन निशुल्क हायर सेंटर तक पहुंच कर अपने मरीज की इलाज करा रहे हैं। ऐसा ही एक दिन पूर्व हुआ जब जिला अस्पताल में एडमिट मरीज जिसे साइटिका की प्रॉब्लम थी और वह पैरों से चल पाने में अक्षम था जिसे डॉक्टर के द्वारा बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया था जिसकी जानकारी पर 108 एंबुलेंस ने मरीज को वाराणसी तक पहुंचाया। 108 एंबुलेंस के प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि गाजीपुर के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज अरुण कुमार पुत्र गोवर्धन राम निवासी मिश्रावलिया रौज़ा जिसे पैरों में साइटिका की प्रॉब्लम थी। और वह पैरों से चल पाने में अक्षम था। जिसका कई दिनों से जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के द्वारा उसे बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया था। इसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस पर कॉल किया और अपनी समस्या बताएं। जिसके बाद 108 एंबुलेंस के पायलट दीनानाथ और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन लाल बहादुर शर्...

विद्युत तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत

Image
विद्युत तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत                         मृतक का फाइल फोटो सत्यप्रकाश गाज़ीपुर  कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर ग्राम निवासी जयनाथ यादव का पुत्र सरोज यादव उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर मैं घर में विद्युत कार्य कर रहा था जिससे चपेट मै आने से घायल हो गया जिसे परिजनों ने अस्पताल ले गया तो इलाज के दौरान मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि 2 महीने से एसडीएम की प्राइवेट गाडी चला रहा था ।