गाजीपुर–पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक आपस में भिड़े हुआ भीषण हादसा, लाखो का नुकसान सहित चालाक हुए घायल

 गाजीपुर–पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक आपस में भिड़े हुआ भीषण हादसा, लाखो का नुकसान सहित चालाक हुए घायल 



सत्यप्रकाश गाजीपुर 


बता दे की आज सुबह पुर्वांचल एक्स्प्रेस पर गाजियाबाद से बियर लदी ट्रक जो गाजीपुर के लिए निकला 295 km के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गाजीपुर के लिए कट रही थी इसी दौरान पीछे से गेहूं लदा टेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया।ट्रेलर सुल्तानपुर से पटना बिहार के जा रहा था। वही बियर लदी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें लदे हुए बियर सड़क पर बिखर गए तो वही गेहूं लदा ट्रेलर गड्ढे में जाकर पलट गया और उस पर रखे हुए गेहूं की बोरियां सड़क पर और गड्ढो में गिर गए । ट्रक भी डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के किनारे पलट गई थी जानकारी होते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की मेडिकल टीम और सुरक्षा कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और ट्रक के ड्राइवर और खलासी को ट्रक से निकालकर उनका उपचार कराया और इसकी जानकारी स्थानिय पुलिस को भी दिया जिसके बाद बियर की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात हो गए ताकि कोई इसकी लूट न कर सके।

Comments

Popular posts from this blog

अम्बेडकरनगर पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर चोर गिरफ्तार , 06 चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन