Posts

Showing posts from November, 2024

पकड़े गए ATM चोर

Image
अंबेडकर नगर।  अरिया बाजार निकट DM आवास के पास BOB बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम  चोरों ने एटीएम को तोड़फोड़ दिया   नगद नहीं निकाल पाए  एटीएम चोरों द्वारा चोरी करने के प्रयास से एटीएम को तोड़ डाला   पुलिस मौके पर चोर को धर-दबोचा  पुलिस ने हिरासत में लेकर अकबरपुर कोतवाली भेजा  🖊️🖊️

सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत

Image
 सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत सत्यप्रकाश गाजीपुर  कासिमाबाद कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कासिमाबाद-मऊ रोड पर बिशुनपुरा मस्जिद के सामने मऊ दवा के लिए जा रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.घटनास्थल पर लोगो की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। बरेसर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर ,अलावलपुर गांव निवासी इंद्रावती उम्र70 पत्नी मोती चंद्र अपने बेटे के साथ दोपहिया वाहन से मऊ दवा के लिए जा रही थी.अभी कासिमाबाद-मऊ रोड पर बिशुनपुरा मस्जिद के पास पहुंची ही थी कि मऊ की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई जिससे महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.ट्रक कासिमाबाद चौराहे की तरफ तेजी से निकल गया.आनन-फानन में लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया.मौके पर कासिमाबाद एसडीएम,क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल फोर्स के साथ पहुंच गए.पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर थाने ले आई.

अवैध शराब एवं वाहन जब्त

Image
 अवैध शराब  एवं वाहन जब्त  सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाजीपुर। गहमर थाना पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 25 पेटी अंग्रेजी शराब और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है। यह कार्रवाई 28 नवम्बर 2024 को की गई, जब उ0नि0 पुष्पेश चंद्र दुबे और उनकी टीम भदौरा नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक सफेद रंग की ब्रेजा कार (नं0 UP32MB5444) संदिग्ध अवस्था में भदौरा बस स्टैंड से स्टेशन रोड की ओर जाती हुई दिखाई दी। जब पुलिस ने वाहन को रुकने के लिए टार्च का इस्तेमाल किया, तो चालक ने वाहन को तेज गति से भगाना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने वाहन का पीछा किया और स्टेशन रोड चौक के पास ब्रेजा कार को सड़क के किनारे छोड़कर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 25 पेटी अवैध शराब पाई गई, जिनमें 8PM ब्रांड के कुल 1200 पाउच थे। प्रत्येक पाउच की धारिता 180 ML थी, जिससे कुल 216 लीटर शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,44,000 रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में थाना गहमर पर मु0अ0स0 215/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्...

कृषि यंत्रों का अनुदान लॉटरी से किया जाएगा_उप कृषि निदेशक

  प्रताप धारा संवाददाता , अम्बेडकरनगर। उप कृषि निदेशक,अम्बेडकरनगर ने बताया कि कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश दिनांक 27.11.2024 के क्रम वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं (इन-सीटू / एस०एम0९०एम०) के अन्तर्गत रू०10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लाटरी की कार्यवाही जनपद में दिनांक 03 दिसंबर 2024 को समय 11 बजे से 03 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार, अम्बेडकरनगर में प्रारम्भ की जायेगी।         अतः जनपद के समस्त सम्मानित कृषकों से अनुरोध है कि जिनके द्वारा कृषि विभाग में संचालित कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम आदि की बुकिंग की गयी है तथा जिनकी बुकिंग ई लाटरी प्रक्रिया के अन्तर्गत है। वह समस्त कृषक दिनांक 03 दिसंबर 2024 को 11 बजे से 03 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित रहकर ई-लाटरी प्रक्रिया में भाग लें। ई-लाटरी वाले दिनांक को ही जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ई लाटरी समिति के सदस्यों एवं आपकी उपस्...

मरदह पुलिस टीम व रैपिड एक्शन फोर्स के साथ रूट मार्च

Image
 मरदह पुलिस टीम व रैपिड एक्शन फोर्स के साथ रूट मार्च सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाज़ीपुर मरदह*मरदह थाना क्षेत्र के बाजार में आज जितेन्द्र कुमार ओझा (कमाण्डेण्ट) 91बटा आर ए०एफ के आदेश पर बटालियन की एक प्लटन जितेन्द्र कुमार शर्मा (सहायक कमाण्डण्ट) के नेतृत्व मे जनपद गाजीपुर में परिचितीकरण अभ्यास किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान आर० ए०एफ० के जवान जनपद के प्रत्येक थाने से, महत्वपूर्ण स्थान एवं दंगा संभावित स्थानों की भौगोलिक स्थिति के बारे मे जानकारी एकत्रित करते है। ताकि भविष्य में यदि किसी प्रकार की उपद्रव, सम्प्रदायिक हिंसा व कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने के लिए उस स्थान पर कम से कम समय मे पहुंचा जा सके तथा हालात को नियन्नित करने के लिए अपनी योजना को त्वरित ढंग से लागू करके स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर हालात को सामान्य किया जा सके। मरदह बाजार की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स द्वारा पैदल गश्त की गई। सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं इस रूट मार्च में रैपिड एक्शन फोर्स के कंपनी कमांडर समेत पैरामिलिट...

बी आर सी के सभागार में चार दिवसीय आयुष्मान भारत कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Image
 बी आर सी के सभागार में चार दिवसीय आयुष्मान भारत कार्यक्रम हुआ सम्पन्न  सत्यप्रकाश गाजीपुर  बी आर सी मरदह के सभागार में चार दिवसीय आयुष्मान भारत कार्यक्रम हुआ सम्पन्न  सर्टिफिकेट पाकर खिले अध्यापको के चेहरे  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम शुरू किया गया है। स्कूलाें में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां चलाई जाती हैं। इसके तहत आरएससीईआरटी में स्थानीय परिषद आक्रै स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय आमुखीकरण, समीक्षा, आयोजना एवं अभिसरण कार्यशाला की गई। जिसमें मरदह बी आर सी के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों से एक शिक्षक और एक शिक्षिकाओ को प्रशिक्षित किया गया। निदेशक कविता पाठक ने बताया कि स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरुकता पैदा करना और विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है। इसके लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को म...

अधिशाषी अभियंता प्रथम शुभेंदु शाह के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान आरटीओ दफ्तर के बाहर मची अफरा तफरी

Image
 अधिशाषी अभियंता प्रथम शुभेंदु शाह के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान आरटीओ दफ्तर के बाहर मची अफरा तफरी  सत्यप्रकाश गाजीपुर मेगा विद्युत कैंप के तहत विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता शुभेंदु शाह के नेतृत्व में कुल पांच टीमों का गठन करके उपकेंद्र महराजगंज के ग्राम अतरौली,हेतिमपुर, महराजगंज गांवों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें चेकिंग के दौरान आरटीओ दफ्तर के बाहर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही जो लोग अपनी आरटीओ दफ्तर के आस पास दुकान बंद करके भागने लगे। वही कुल 71 परिसरों को चेक किया गया। जिनमें पांचों टीम की बात करे तो एसडीओ मरदह,जखनिया, काशीमाबाद, पारा,जंगीपुर सहित इन सब डिविजनों के सभी अवर अभियंता बकायदे संविदा कर्मियों की टोली के साथ एक एक गांव में कैंपिंग करते हुवे नजर आए। जिसमें कुल 71 उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया गया जिनमें 15 लोगो को मीटर बाईपास करते हुए मौके पर पकड़ा गया। वही 15 लाख सत्तर हजार के बकाए पर 25 लोगो की लाइट पोल से डिस्कनेक्ट की गई,तथा 7 उपभोक्ताओं के परिसर से खराब मीटर उतारकर नया मीटर लगाया गया एवं 12 उपभोक्ताओं का टैरिफ चेंज किया गया और 12 लोगो का...

आरएएफ ने पुलिस फोर्स के साथ किया रूट मार्च

Image
 आरएएफ ने पुलिस फोर्स के साथ किया रूट मार्च  सत्यप्रकाश गाजीपुर  जंगीपुर आज दिनांक. 20.11.24 जितेन्द्र कुमार ओझा (कमाण्डेण्ट) 91बटा आर ए०एफ के आदेश पर बटालियन की एक प्लटन जितेन्द्र कुमार शमी (सहायक कमाण्डण्ट) के नेतृत्व मे जनपद गाजीपुर में परिचितीकरण अभ्यास किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान आर०ए०एफ० के जवान जनपद के प्रत्येक थाने से, महत्वपूर्ण स्थान एवं दंगा संभावित स्थानों की भौगोलिक स्थिति के बारे मे जानकारी एकत्रित करते है ताकि भविष्य में यदि किसी प्रकार की उपद्रव, सम्प्रदायिक हिंसा व कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने के लिए उस स्थान पर कम से कम समय मे पहुंचा जा सके तथा हालात को नियन्नित करने के लिए अपनी योजना को त्वरित ढंग से लागू करके स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर हालात को सामान्य किया जा सके। शहर की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स द्वारा पैदल गश्त की गई। सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं इस रूट मार्च में रैपिड एक्शन फोर्स के कंपनी कमांडर समेत पैरामिलिट्री के जवान भी शामिल रहे। शहर की ...

एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा

Image
 एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाजीपुर। वाराणसी एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते सैदपुर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में तैनात सम्प्रति लेखाकार (संविदा कर्मी) सुजीत कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गैर हाजिरी से संबंधित फाइल के निस्तारण के एवज में पैसा ले रहा था। टीम सैदपुर कोतवाली लाकर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।मलिकपुर यशवंत कुमार सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत करके बताया था कि गैर हाजिरी से संबंधित फाइल के निस्तारण के नाम पर लेखाकार रिश्वत मांग रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी एंटी करप्शन के निरीक्षक उमाशंकर यादव के नेतृत्व में निरीक्षक नीरज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहित 11 सदस्यीय टीम दोपहर 12.20 बजे खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंची। शिकायतकर्ता से लेखाकार शहर कोतवाली क्षेत्र अतरौली निवासी सुजीत कुमार द्वारा रिश्वत के नाम पर लिया जा रहा दस हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की जानकारी होते ही खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में खलबली मच गई। टीम आरोपी लेखाकार ...

स्कूली वाहन ट्रक में टक्कर ड्राइवर चालक गंभीर रूप से घायल

Image
 स्कूली वाहन ट्रक में टक्कर ड्राइवर चालक गंभीर रूप से घायल सत्यप्रकाश गाजीपुर  वाराणसी -गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर गलत लेन से स्कूली बच्चो को लेकर जा रही बच्चो से एसपीएस पब्लिक स्कूल महेगवा की डग्गामार,जर्जर टाटा सूमो गाड़ी गलत लेन से स्कूली बच्चो को लेकर मरदह से वाराणसी -गोरखपुर मार्ग से होकर महेगवा गांव स्थित स्कूल पर जा रही थी। उसी दौरान विद्युत सबस्टेशन मरदह के पास सामने से आ रही ट्रक से स्कूल की सूमो गाड़ी आमने सामने भीड़ गयी।टक्कर के बाद बच्चो से भरी सूमो फ़ोर लेन के मध्य के डिवाइडर पर चढ़ गयी। सूमो में 15 के लगभग बच्चे सवार थे सभी घायल हो गए ।सूमो चालक शिवधन यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना दुल्लहपुर समेत दस के लगभग बच्चे घायल । घायल बच्चो में कौशिक उम्र 10 वर्ष,मायरा उम्र 7 वर्ष,जैस कुमार उम्र 8 वर्ष,युवान कुमार उम्र 5 वर्ष,युवराज उम्र 6 वर्ष, अनुष्का उम्र12 वर्ष,लाली उम्र 14 वर्ष ,अनर्व उम्र 6 वर्ष ,सिद्धि यादव उम्र 6 वर्ष,सृष्टी यादव उम्र 13 वर्ष,अनुष्का वर्मा उम्र 15 वर्ष आदि का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहा कराया गया।  गम्भीर रूप से घायल चालक को मऊ स्थि...

कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पीठासीन अधिकारियों/मतदान कार्मिक को किया गया प्रशिक्षित

Image
कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पीठासीन अधिकारियों/मतदान कार्मिक को किया गया प्रशिक्षित   अंबेडकरनगर ।  277- कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अकबरपुर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा पोलिंग पार्टियों के समस्त मतदान कर्मियों को ई.वी.एम., एम.पी.एस. ऐप एवं वेब कास्टिंग प्रशिक्षण कार्यों का सामान्य प्रेक्षक श्री वी०पी० गौथम व जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने मास्टर ट्रेनरों को मतदान की एक-एक गतिविधि का अच्छे से प्रशिक्षण प्रदान करने और माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अच्छे से जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के समस्त कार्मिकों को मतदान की समस्त प्रक्रियाओं का बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा मतदान दिवस पर अपने-अपने मतदेय स्थल पर माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान की समस्त प्रक्रियाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए।       ...

धान खरीद के लिए गांव-गांव किसानों से संपर्क कर रहे हैं केंद्र प्रभारी

Image
 धान खरीद के लिए गांव-गांव किसानों से संपर्क कर रहे हैं केंद्र प्रभारी सत्यप्रकाश गाजीपुर मरदह।क्षेत्र के‌ ग्राम पंचायत गोविन्दपुर कीरत के देवापुर चट्टी पर शुक्रवार को अन्नपूर्णा केंद्र किया गया। वर्षों बाद कार्ड धारकों के चेहरे पर आई मुस्कान,चार वर्षों से राशन के लिए दर-दर भटक रहें थे लाभार्थी,अब ली राहत की सांस।मालूम हो कि लम्बे समय से गांव के लोगों को कपितय कारणों से सरकारी राशन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।जिसको देखते हुए विभागीय निर्देश पर लगभग चार वर्ष बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2023 अंतगर्त संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन गोविन्दपुर कीरत गांव निवासी राहुल कुमार पाण्डेय को किया गया।जिसके उपरांत अन्नपूर्णा केंद्र का जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट किया।मालूम हो कि ब्लाक क्षेत्र में शासन के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की प्रक्रिया चलाई जा रही।जिसके क्रम में लम्बे समय से रिक्त चल रही दुकान को संचालित करते हुए गांव में खाद्य आपूर्ति व्यवस...

कूलर की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में लगी आग दस लाख का समान जलकर राख

Image
 कूलर की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में लगी आग दस लाख का समान जलकर राख शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कूलर फैक्ट्री जलकर हुई राख,लाखों रुपये का सामान जलकर फैक्ट्री हुई खाख सत्यप्रकाश गाजीपुर गाजीपुर।मरदह क्षेत्र के सिगेंरा-बेलसड़ी चट्टी पर शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कूलर फैक्ट्री जलकर हुई राख,लाखों रुपये का सामान जलकर फैक्ट्री हुई खाख।सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक ग्रामीणों ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।मालूम हो कि क्षेत्र के‌ जलालपुर गांव निवासी जवाहर लाल यादव की अमित ट्रेडिंग कंपनी नाम से चट्टी पर कूलर फैक्ट्री चलती थी।फैक्ट्री में कूलर की मैन्युफैक्चरिंग कि जाती थी।घटना के समय गोदाम बंद हो चुका था।दुकान मालिक घर पहुंच चुके थे।तभी सूचना मिली कि शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लग गई है।इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की,लेकिन तब तक कूलर फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।दुकान मालिक जवाहर लाल यादव के अनुसार ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन फैक्ट्री में रखा बहुत सारा स...

ग्राम पंचायत गोविन्दपुर कीरत के देवापुर चट्टी में अन्नपूर्णा केंद्र लोकार्पण

Image
 ग्राम पंचायत गोविन्दपुर कीरत के देवापुर चट्टी में अन्नपूर्णा केंद्र लोकार्पण  सत्यप्रकाश गाजीपुर  मरदह।क्षेत्र के‌ ग्राम पंचायत गोविन्दपुर कीरत के देवापुर चट्टी पर शुक्रवार को अन्नपूर्णा केंद्र लोकार्पण किया गया। वर्षों बाद कार्ड धारकों के चेहरे पर आई मुस्कान,चार वर्षों से राशन के लिए दर-दर भटक रहें थे लाभार्थी,अब ली राहत की सांस।मालूम हो कि लम्बे समय से गांव के लोगों को कपितय कारणों से सरकारी राशन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।जिसको देखते हुए विभागीय निर्देश पर लगभग चार वर्ष बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2023 अंतगर्त संचालित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन गोविन्दपुर कीरत गांव निवासी राहुल कुमार पाण्डेय को किया गया।जिसके उपरांत अन्नपूर्णा केंद्र का जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट किया।मालूम हो कि ब्लाक क्षेत्र में शासन के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की प्रक्रिया चलाई जा रही।जिसके क्रम में लम्बे समय से रिक्त चल रही दुकान को संचालित करते हुए ग...

तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन

Image
 तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन  सत्यप्रकाश गाजीपुर  मरदह।एम.आर.डी. पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय स्कॉउट प्रशिक्षण शिविर का सम्पन्न हुआ।तीन दिन में विद्यालय के स्काउट प्रशिक्षुओं के सर्वागीण विकास हेतु राष्ट्र सेवा,रस्सी गाँठ बाधना सेवा,आपदा प्रबन्धन, राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके सिखाये गये। शिविर के मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी भूपेन्द्र कुमार सिंह व लेखाकार विनोद कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कैम्प का निरीक्षण कर किया ! तथा प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी के बारे में पूछा। स्काउट गाइड के प्रतिभागी बच्चों ने टेंट/ तंबू बनाना, घायलों को बिना स्टेचर के उपचार के लिए ले जाना, ध्वज शिष्टाचार व मार्च पास्ट रस्सी गाँठ के तौर-तरीके आदि गतिविधियों को आये हुए अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया।विद्यालय चेयरमैन श्रीनाथ ने शिविर को लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है तथा उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया एवं बच...

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन

Image
 देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन सत्यप्रकाश गाजीपुर । गोपालपुर ,गाजीपुर स्थित देवभूमि पब्लिक स्कूल में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छविनाथ मिश्र, प्रधानाचार्य, श्री गांधी इंटर कॉलेज ढ़ोटारी एवं विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य , शहीद उदय नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, भाला, नोनहरा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चो ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अनेकों क्रियात्मक मॉडल प्रस्तुत किए। बच्चो ने बाल मेला लगाकर अनेकों प्रकार की दुकानें लगाकर बाल दिवस का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बच्चो को सहपाठ्यगामी कियाकलापो के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य शशिंद्र शर्मा ने किया। प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश पांडे ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चो में जो उत्साह दिख रहा है इससे प्रतीत होता है कि बच्चे ये बच्चे...

बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी से निखरेगी नौनिहालों आंतरिक प्रतिभा - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी

Image
एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी के बाल मेले मे बिखरी भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों की खुश्बू, नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाया राफेल और तेजस का प्रभाव  विज्ञान के अद्भुत माडल नौनिहालों की बौद्धिक क्षमता के हैं प्रमाण - जय चौबे बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी से निखरेगी नौनिहालों आंतरिक प्रतिभा - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी बच्चों में सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होंगे ऐसे आयोजन - राकेश चतुर्वेदी  अनिल चौधरी नाथनगर, संतकबीरनगर । नाथनगर मे स्थित एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी मे गुरूवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। तरह तरह के व्यंजनों की खूशबू और चन्द्रयान 2 के प्रतिबिंब ने समारोह मे चार चांद लगा दिया।  उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि बच्चे ही बड़ों की ताकत होते हैं। उनको बेहतर शिक्षा, संस्कार और स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की जिम...

फिर चला तबादला एक्सप्रेस , एसपी ने किया कई थानाध्यक्ष का स्थानांतरण

Image
 फिर चला तबादला एक्सप्रेस , एसपी ने किया कई थानाध्यक्ष का स्थानांतरण सत्यप्रकाश गाजीपुर गाजीपुर। जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा को चाक चौबंद करने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान डॉक्टर ईरज राजा ने जिले के दस प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष का स्थानांतरण करते हुए उन्हें नवीन तैनाती दी है। स्थानांतरण के क्रम में थानाध्यक्ष बिरनों उपनिरीक्षक संजय कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन (गैर जनपद स्थानान्तरण पर रखाना), प्रभारी निरीक्षक क़रण्डा बिन्द कुमार को प्रभारी निरीक्षक बिरनों, मीडिया सेल के उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र पटेल को थानाध्यक्ष करण्डा, प्रभारी निरीक्षक नगसर हाल्ट निरीक्षक राजू को प्रभारी निरीक्षक रामपुर मांझा, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर उपनिरीक्षक दीपक कुमार को थानाध्यक्ष नगसर हाल्ट, प्रभारी निरीक्षक रामपुर मांझा निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक करीमुद्दीनपुर, प्रभारी निरीक्षक सुहवल निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी को प्रभारी यू०पी०-112, प्रभारी यू०पी०-112 निरीक्षक विरेन्द्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक सुहवल, थानाध्यक्ष महिला थाना उपनिरीक्षक...

मां सरस्वती सेवा संस्थान अस्पताल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अनूठी पहल

Image
 मां सरस्वती सेवा संस्थान अस्पताल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अनूठी पहल  सत्यप्रकाश गाज़ीपुर  मरदह।क्षेत्र के‌ महेगवां गांव स्थित मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की अनूठी पहल: यहां अस्पताल में पुत्री होने पर मिलता है मुफ्त इलाज,फिर होती नि:शुल्क घर वापसी। केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर सरकार का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ और बेटी बढ़ाओ’ अभियान समाज में अब सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है.सरकार के इस अभियान से प्रेरित होकर निजी अस्पताल संचालक ने अनूठी पहल शुरू की है।अस्पताल में अगर किसी भी जाति या धर्म की महिला द्वारा नार्मल डिलीवरी से कन्या का जन्म होता है,तो वह पूरी तरह से निःशुल्क कराया जाता है।कन्या के स्वजनों से उपचार के लिए इसकी कोई फीस नहीं ली जाती,बल्कि उन्हें घर से लाने व वापस छोड़ने के लिए एम्बुलेंस सेवा भी प्रदान किया जाता है।इसी क्रम में ब्लाक के पड़िता गांव की रहने वाली रेशमा देवी पत्नी लालू राजभर को सोमवार को प्रसव पीड़ा के बाद हास्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उसने डाक्टर आकांक्षा सिंह के नेतृत्व व सलाह पर नार्मल डिलीवरी के माध्यम से एक सुन्...

घर मे घुसकर महिलाओं से आभूषणों की लूट

Image
 घर मे घुसकर महिलाओं से आभूषणों की लूट- सत्यप्रकाश गाजीपुर  मरदह थाना के बरही गांव में शौचालय में जा रही महिला के पिछे से रविवार की देर शाम को दबोच कर आभूषण की लूट कर लुटेरा फरार हो गया ।नीरज विश्वकर्मा की पत्नी साधना घर के सटे गली में स्थित शौचालय में दाखिल तभी पीछे के तरफ से आए अज्ञात ने मुँह बाधा लुटेरा । साधना के मुंह मे कपड़ा ठूस गला कस कर जमीन पर गिरा कर ।कान एवं गले मे पहने आभूषण एवं एक पैर की पायल निकाल लिया।घटना के बाद भाग निकला।चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग मौके पर पहुँचे। इससे एक सप्ताह पूर्व रात्रि में बगल में स्थित साधु विश्वकर्मा के घर मे घुसे लुटेरे ने मुँह पर कपड़ा बांधे कर लघुशंका के लिए कमरे से घर के आंगन में जा रही साधु की पत्नी शोभा विश्वकर्मा को लुटेरे ने पीछे हमला कर मुँह को कपड़ा कस के दबोच कर गले का मंगलसूत्र एवं दोनो कान की बाली छीनकर भागने लगा। जबकि उसकी शोभा की सास मोतिया देवी चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्हें धक्का देकर चाहदिवारी फाद कर भाग गया। गिरने से मोतिया देवी का हाथ फैक्चर हो गया है। एक घटना के बाद ठीक इसी प्रकार की दूसरी घटना से में दहश...

पान की गुमटी तोड़कर चोरी

Image
 पान की गुमटी  तोड़कर चोरी   सत्यप्रकाश सत्यप्रकाश  मरदह थाना के बरही चट्टी पर स्थित हवलदार यादव की गुमती में स्थित पान की दुकान का ताला तोड़कर बीती रात्रि में चोरों ने दो हजार नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। स्थानीय लोगो को दुकान में चोरी की घटना की जानकारी सुबह होने पर बरही गांव निवासी हवलदार यादव को चोरी की सूचना दी। हवलदार यादव ने गुमती तोड़कर चोरी की सूचना मरदह थाने में दी है।

रविदास मंदिर पर मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मान समारोह

Image
रविदास मंदिर पर मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मान समारोह सत्यप्रकाश गाजीपुर  मरदह।स्थानीय संत रविदास मंदिर के परिसर में प्रतिभा/ मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों संग सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले बुद्धजीवियों व अभिभावकों को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिंह,अंगवस्त्रम भेट कर सम्मानित किया गया।मालूम हो कि क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े कक्षा 8 से 12 तक 430 मेधावी छात्र-छात्राओं के समूह का प्रतियोगी परीक्षा क्षेत्र के महाविद्यालय में बीते दिनों सम्पन्न हुआ।जहां प्रतियोगिता में सर्वोत्तम स्थान महेगवां गांव के अंकित गुप्ता पुत्र घुरा गुप्ता किया।इसके अलावा 75 छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने हुनर का परचम लहराते हुए स्थान प्राप्त किया।जिन्हें समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर संत रविदास मंदिर के में परिसर में अभिभावकों संग छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ मनोज राय ने विज्ञान व‌‌ गणित के प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओ...

मरदह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 40 लीटर डीजल के साथ एक गिरफ्तार

Image
 मरदह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 40 लीटर डीजल के साथ एक गिरफ्तार मरदह गाजीपुर। थाना क्षेत्र मरदह पुलिस टीम द्वारा चोर को चोरी के 40 लीटर डीजल की बरामदगी के करते हुए गिरफ्तार कर मु0अ0स0 213/2024 धारा 303(2),317 (2) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा अवैध शराब तस्करी, गोतस्करी, वाछिंत/इनामिया अपराधियो, चोरो/लुटेरो, वारण्टी आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय कासिमाबाद व प्रभारी निरीक्षक मरदह के कुशल निर्देशन में पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे बहद ग्राम करदह कैथवली पर ट्रकों से हो रही डीजल चोरी के सम्बन्ध में निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह यादव व वादी मुकदमा आलोक सिंह पुत्र सीताराम सिंह निवासी शहजादपुर अकबरपुर कोतवाली अकबरपुर अम्बेडकर नगर के सहयोग से डीजल चोर को एक जरिकेन में 40 लीटर डीजल मय 8 कैन/पीपीया मय पाईप तथा घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ अक्षय कुमार (वाहन पिकप सं0 UP54 AT7343 के चालक) पुत्र स्व) लालबिहारी निवासी बहोरनपुर थाना मधुबन जिला मऊ को रंगे हाथों गिरफ्त...

सुभाष इंटर कॉलेज घरिंहा में स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य अतिथि रहे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल

Image
 सुभाष इंटर कॉलेज घरिंहा में स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य अतिथि रहे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल सत्यप्रकाश गाज़ीपुर  मरदह। क्षेत्र के सुभाष इण्टर कॉलेज घरिंहा में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया।जिले का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सुभाष इण्टर कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे पहुंचे उसके बाद नेताजी सुभाषचन्द्र बोस व विद्यालय के संस्थापक स्व.दूधनाथ सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए,स्वर्ण जयंती सभागार का उद्घाटन किया।परिसर में राज्यपाल महोदय के राजकीय सम्मान में पुलिस के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया जिसकी सलामी राज्यपाल ने ली। तत्पश्चात बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति भाव को जागृत किया। साथ छात्र छात्राओं ने दर्जनों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको भाव-विभोर किया। मंच पर उपस्थित राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला व‌‌ विशिष्ट अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर आर.के.सिन्हा पूर्व कुलप...

विधिक सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राजेश पाण्डेय कालेज आफ लॉ के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

Image
विधिक सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राजेश पाण्डेय कालेज आफ लॉ के छात्रों ने निकाली  जागरूकता रैली  प्रताप धारा संवाददाता अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार आज दिनांक 09.11.2024 को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद अम्बेडकरनगर में मुख्यालय स्तर पर, तहसील स्तर पर, ब्लाक स्तर पर, ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को निःशुल्क विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किये जाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजिन किया गया एवं विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों, कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा जनता में नालसा, सालसा एवं डीएलएसए द्वारा विभिन्न स्तर पर दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता/विधिक सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता रैलियां भी निकाली गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन के कम में प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) अकबरप...