सृष्टि पटेल का नीट में हुआ चयन
बाराबंकी। नीट परीक्षा 2023 मे जनपद बाराबंकी से सृष्टि पटेल पुत्री श्री कमलेश कुमार वर्मा (पशुपालन विभाग में वर्कशॉप अधीक्षक) एवं अंजू वर्मा सुप्रोत्री स्व0 राम नाथ वर्मा पूर्व प्रधानाध्यापक निवासी कन्दरवल रामनगर के जो वर्तमान में चिनहट लखनऊ मे रहते हैं। ने 637 अंक एआईआर 11037 रैंक हासिल की। जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी पवन कुमार वर्मा एवं अन्य पदाधिकारीगण द्वारा बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं, इस अवसर पर संरक्षक सहजराम वर्मा, अमित कुमार वर्मा अटेवा, जगबहादुर वर्मा, इंद्रजीत सिंह, राजकुमार वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश वर्मा, आदि पदाधिकारी ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
Comments