पत्रकार राजू भैया व राकेश पाठक नन्हे लाल पहलवान स्मृति पर्यावरण सेवा सम्मान से हुए सम्मानित
पत्रकार राजू भैया व राकेश पाठक नन्हे लाल पहलवान स्मृति पर्यावरण सेवा सम्मान से हुए सम्मानित
बाराबंकी। जनपद के विकासखंड देवा स्थित ग्राम बरेठी पुरवा निवासी पेशे से शिक्षक एवं समाजसेवी उमेश यादव व उनकी धर्मपत्नी सरला यादव ने ग्राम चरपुरवा मजरे टाइखुर्द में विगत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया था। सरला यादव ने अपने चाचा व पिता का नाम रोशन करने हेतु अपने मायके की भूमि पर अपने चाचा की स्मृति में नन्हे लाल पहलवान स्मृति वाटिका नामित कर उसमें पौधरोपण कराया। पौधरोपण कार्यक्रम में सैकड़ों महान विभूतियों को नन्हे लाल पहलवान स्मृति पर्यावरण सेवा सम्मान से सम्मानित भी किया। इस सम्मान का क्रम अभी थमा नहीं है सोमवार को हैदरगढ़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी कृष्ण कुमार द्विवेदी उर्फ राजू भैया एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक को शिक्षक एवं समाजसेवी उमेश यादव ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर नन्हे लाल पहलवान पर्यावरण स्मृति सेवा सम्मान से सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
.jpg)
Comments