विराट बजरंग दल की बैठक संपन्न

 विराट बजरंग दल की बैठक संपन्न



 अभिषेक सिंह जलालपुर अम्बेडकर । 


नगर हिंदू राष्ट्रवादी संगठन की संगठनात्मक बैठक जिले के गोविंद साहब धाम पर संगठन के मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह (लखनऊ) की विशेष उपस्थिति में हुई उन्होंने बिराट बजरंग दल कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जालंधर निषाद ने की ओर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन जिला प्रवक्ता अभिषेक सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने बिराट बजरंग दल कार्यकर्ताओं को संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया की बिराट बजरंग दल हिंदू राष्ट्रवादी संगठन है

इसका मूल मंत्र है सेवा सुरक्षा संस्कार व इसी उद्देश्य के लिए बिराट बजरंग दल में युवाओं को सेवाभाव से समर्पित होकर हिंदू सनातन संस्कृति की सुरक्षा के लिए, संस्कारयुक्त सकारात्मक तौर पर प्रेरित किया जाता है, अपने धार्मिक मूल्यों की रक्षा के लिए ही बिराट बजरंग दल की स्थापना हुई है उन्होंने बताया कि आज हिन्दुत्व का डंका विश्वभर में गूंज रहा है। उसमें बिराट बजरंग दल प्रमुखता से लगा हुआ है गौरक्षा व अन्य तमाम हिंदू धर्म के सरोकार वाले विषयों को सरकार व प्रशासन के समक्ष ज़ोरदार तरीके से बुलंद आवाज़ में उठाकर उसे हल करवाने का प्रयास बिराट बजरंग दल के स्वयंसेवकों द्वारा लगातार जारी है, हिंदू धर्म के प्रति समर्पित यह संगठन देवभक्ति के साथ-साथ देशभक्ति के लिए भी युवाओं को प्रेरित करने का काम करता है वहीं जिले के विविध सलाहकार रोहित पाठक ने बताया कि आज राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हो रहा हैं यह करोड़ों हिंदुओं के संघर्षों व  बलिदानों का परिणाम है। आज सरहद पर हमारे वीर जवानों द्वारा देश की रक्षा की जा रही है। लेकिन देश के भीतर के शत्रुओं व दिमकों नशा माफियाओं, गौतस्करों को मिटाने का दायित्व कौन निभाए। इसलिए बिराट बजरंग दल की मौजूदा स्थिति में भूमिका अहम हो जाती है। ऐसे तमाम विषयों के लिए भी हमें मजबूती से एकजुट होकर संघर्षरत रहना होगा। जिलाध्यक्ष जालंधर निषाद ने बताया कि युवाओं की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है उन्होंने युवाओं का बिराट बजरंग दल से जुड़ने का आह्वान किया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्षअर्चित निषाद,विश्वनाथ निषाद,

संगम शुक्ला,उमेश निषाद जिला प्रभारी विजय निषाद ,सोनू निषाद जिला संगठन मंत्री विपिन सिंह जिला संयोजक बलराम सिंह जिला महामंत्री प्रशांत निषाद जिला मंत्री रवि निषाद,रोहित निषाद,संग्राम निषाद जिला महासचिव संजय यादव

जिला सचिव सर्वेश निषाद,

सतीश साहनी,सुभाष निषाद

मीडिया प्रभारी मुकेश निषाद जिला कार्यकारिणी सदस्य जरामसुंदर निषाद, देवेंद्र निषाद 

प्रचार मंत्री मनीष सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन