Posts

Showing posts from September, 2024

गाजीपुर। विद्युत संविदा व‌ रेगुलर कर्मियों में बांटा गया सुरक्षा कीट

Image
 विद्युत संविदा व‌ रेगुलर कर्मियों में बांटा गया सुरक्षा कीट सत्यप्रकाश गाजीपुर  मरदह।विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के 33/11 केवीए के दो उपकेंद्र मरदह व‌ पंसेरवा के‌ 25 संविदा कर्मियों को शनिवार‌ को हेलमेट,ग्लैपस, सेफ्टी बेल्ट एवं जैकेट‌ का  शेफ्टी किट वितरण किया गया।मरदह उपखंड अधिकारी चन्द्रमोहन‌‌ कुमार ने‌ अपने हाथों से‌ वितरण करते हुए सभी कर्मियों को हिदायत दी पूर्ण रूप सुनिश्चित शट-डाउन लाइन निर्जीव के उपरांत ही किसी भी स्थिति में कार्य करें।साथ बिना हेलमेट,ग्लैपस और सेफ्टी बेल्ट एवम जैकेट के कोई भी‌‌ बिजली पोल पर चढ़कर कर्मी कार्य करते हुए पकड़ा गया तो सीधे ऐसे लापरवाह लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी क्योंकि इन सब औजारों को कार्य करते समय उपयोग करना अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है,ताकि किसी भी संविदा कर्मी के साथ कोई अनहोनी ना हो।वही बिजली निगम के जेई एसके ओझा ने सभी संविदा कर्मियों से सावधानी पूर्वक कार्य करने की सलाह दी वही ड्यूटी के दौरान शराब ना पीने की सलाह देते हुए अंतिम चेतावनी दिया गया की अगर जिसकी भी शिकायत शराब पीकर ड्यूटी करने की मिली तो सीधे ऐसे कर्...

गाजीपुर। रिश्वतखोर चकबंदी अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Image
 रिश्वतखोर चकबंदी अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाज़ीपुर । चक का सिमांकन करने हेतु आवेदन कर्ता से पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत की मांग चकबन्दी अधिकारी को भारी पड़ गयी। रिश्वतखोर चकबन्दी अधिकारी गजाधर सिंह को उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम द्वारा सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि आवेदनकर्ता विनीत कुमार राय द्वारा गत 22 अगस्त को एक प्रार्थना पत्र आ0नं0-207/1 ग्राम पंचायत मौधियां के सीमांकन हेतु दिया गया था। चकबन्दी अधिकारी गजाधर सिंह द्वारा उक्त आराजी का सिमांकन करने हेतु आवेदनकर्ता से पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत मांगी। आवेदनकर्ता विनीत कुमार राय ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उ.प्र. सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर वाराणसी कार्यालय पर की। जांच से आरोप की पुष्टि होने पर उ.प्र. सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम सोमवार तीस सितम्बर को गाजीपुर आ धमकी। सतर्कता टीम ने चकबन्दी अधिकारी गजाधर सिंह को सदर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर मुहल्ले में, लवजी सिंह के किराये के मकान से शिकायतकर्ता से पन्द्रह हजार रूपये नगद उत्कोच लेते हुए गिरफ्तार कर ...

लंबे समय तक एसडीएम के अर्दली रहे राम रतन वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर तहसील सभागार में आयोजित किया गया विदाई समारोह

Image
 लंबे समय तक एसडीएम के अर्दली रहे राम रतन वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर तहसील सभागार में आयोजित किया गया विदाई समारोह आलापुर अंबेडकर नगर।  आलापुर तहसील स्थित वसुधा सिंह सभागार में सोमवार को लंबे समय तक एसडीएम के अर्दली रहे श्री राम रतन वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी श्री सुभाष सिंह ने तथा मंच का संचालन धीरेंद्र मौर्य ने किया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त अर्दली राम रतन वर्मा को अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने राम रतन वर्मा को भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने राम रतन वर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। वहीं, सेवानिवृत्त राम रतन वर्मा ने कहा कि मुझे आलापुर की जनता ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे मैं कभी भु...

रोड पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Image
सत्यप्रकाश गाज़ीपुर  मरदह– थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रात क़रीब 10 बजे का है उस वक्त जब युवक उस क्षेत्र में घूम रहा था।, जानकारी के अनुसार बता दे की मरदह के भवानीपुर गांव फोरलेन पर एक युवक का शव मिला बताए जा रहा है की टक्कर मारने के बाद वाहन तेजी से मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना को देख तत्काल मदद के लिए दौड़ लगाई, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय निवासियों ने मृतक युवक की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरदह थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष थी और शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक विक्षिप्त था।

छुट्टा पशु किसान की फसल को खाकर कर दे रहे हैं बर्बाद

Image
   छुट्टा पशु किसान की फसल को खाकर कर दे रहे हैं बर्बाद हिमांशु शर्मा, मऊ।     उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के कोपागंज ब्लॉक अंतर्गत धवरियासाथ ग्राम के किसान आजकल छुट्टा आवारा पशुओं से काफी परेशान है । आलम यह है कि गांव में छोटा आवारा पशु पहुंचकर किस की फसलों को खाकर उसे फसल को बर्बाद कर दे रहे हैं जिससे किसानों के आगे भुखमरी का संकट मंडराने लगा है ।     वही जब इसकी शिकायत किसान ने कोपागंज के खंड विकास अधिकारी सहित धवरियासाथ के ग्राम पंचायत अधिकारी से कर रहे हैं तो वह इन शिकायतों पर कोई संज्ञान ले नहीं रहे हैं । लिहाजा किसान छुट्टा आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं । गांव के किसान विक्रांत सिंह ने बताया कि उनके पास चार बीघा की ही सिर्फ खेती है और उस खेती के भरोसे करीब 17 लोगों का परिवार का भरण पोषण होता है । उनके फसलों को आवारा और छुट्टा पशु खाकर उनके खेतों को बर्बाद कर दिया है । वह अपने गांव में आवारा और छुट्टा पशुओं की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी लेकिन मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद जनपद के अधिकारियों ने इनकी शिकायत को बिना कुछ किए निस्तारित...

दिनदहाड़े हुई डेढ़ लाख रुपए और चैन छीनैती

Image
  सत्यप्रकाश गाज़ीपुर मरदह थाना के अंतर्गत:हौसला बुलंद लुटेरों ने दिनदहाड़े छीनैती की वारदात को गुरुवार को दोपहर 2:30 के लगभग बजे सिगेंरा अंडरपास के पास फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया। कासिमाबाद से लौट रहे सेवठा गांव निवासी दो सगे भाइयों से डेढ़ लाख रुपए और एक सोने की चेन मारपीट कर तीन बाइक से आए 10 की संख्या में हौसलाबंद बदमाशों ने लूट लिया। और दोनों भाइयों को लहूलुहान कर लुटेरे फरार हो गए।दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पहुंचे सीओ कासिमाबाद चोब सिंह ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मरदह थाना क्षेत्र के सिंगेरा(सेवठा)गांव निवासी दो सगे भाई शशिकांत सिंह और सत्येंद्र सिंह ट्रक चलवाते हैं आज दोपहर बाद कासिमाबाद से ट्रक का हिसाब करके घर वापस आ रहे थे तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पुलिया के नीचे सिंगेरा के पास अभी बाइक से दोनों भाई पहुंचे ही थे कि तभी नकाबपोश बदमाश दोनों भाइयों को रोक कर लगभग 10 की संख्या में मारने पीटने लगे और उनके पास से डेढ़ लाख रुपए और एक सोने की चेन छीन कर मौके से फरार हो गए घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और लुटेरों की ध...

सामुदायिक चिकित्सालय घोसी से न हो एक भी मरीज रेफर -अरविंद पांडेय

Image
सामुदायिक सामुदायिक चिकित्सालय घोसी से न हो एक भी मरीज रेफर -अरविंद पांडेय   मऊ। मंगलवार को दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के संरक्षक तीर्थराज सिंह के न्यू जनता मेडिकल स्टोर मझवारा मोड़ पर एक फ्री कैंप का आयोजन हुआ जिसमें कई डाक्टर साहब के देखरेख में लगभग दो सौ पचास मरीजों का इलाज हुआ और मरीजों को फ्री में दवा भी बांटी गई,, इस कैंप का उद्घाटन घोसी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुधाकर सिंह एवं दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी एवं घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय द्वारा हुआ, संचालन सचिव रमेश चंद्र सिंह ने किया, दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी एवं घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने विधायक सुधाकर सिंह से संबोधित करते हुए अनेक घोसी की तरक्की के लिए अनेक विषयों पर चर्चा की एवं यह भी कहा कि सामुदायिक चिकित्सालय घोसी पर जो भी मरीज चाहे एक्सीडेंटल हो या या सीरियस हो सभी को तुरन्त मऊ के लिए रेफर कर दिया जाता है, घोसी कई किलोमीटर के मरीजों का इलाज करता है तो विधायक जी सामुदायिक चिकित्सालय घोसी पर वह सारे सिस्टम उपलब्ध कराया जाय कि किसी भी मरीज को मऊ के ल...

एक करोड़ 60 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार

Image
 एक करोड़ 60 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार   1करोड़ 60 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार   सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09/09/2024 को थानाध्यक्ष भांवरकोल द्वारा मय हमराहियान के साथ पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे एक्जिट प्वाइंट पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि उसी समय प्रभारी स्वाट /सर्विलांस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर कि बिहार की तरफ से एक वाहन माडल टाटा 1109H Ex2 6 आ रही है जिसमें भारी मात्रा में अवैध गांजा है, यदि जल्दी किया जाये तो मय माल के पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर पूर्वाचंल एक्सप्रेसवे एक्जिट प्वाइंट पर मौजूद थानाध्यक्ष भांवरकोल को अवगत कराकर टोल प्लाजा के पास उक्त वाहन को संयुक्त पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से रोकवाकर उसमें बैठे 02 व्यक्तियो को समय करीब 16.30 बजे पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से वाहन में लदा 640 किलोग्राम (6.40) कुन्तल नाजायज गांजा व फर्जी नम्बर प्लेट लगी 06 पहिया वाहन, माडल-टाटा 1109H Ex2 बरामद किया गया। उक्त दोनो अभियुक्तगण के विरुद्ध था...

भगवती इण्टर कॉलेज के इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के छात्रों ने मंडल स्तरीय व जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीतकर विद्यालय का नाम किया रोशन

Image
 भगवती इण्टर कॉलेज के इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के छात्रों ने मंडल स्तरीय व जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीतकर विद्यालय का नाम किया रोशन  मरदह गाजीपुर। महाहर धाम में स्थित माता भगवती इण्टर कॉलेज के इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के छात्रों ने मंडल स्तरीय व जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीतकर विद्यालय का तथा क्षेत्र का नाम जनपद में रोशन करने का कार्य किए।जिसके बाद मंगलवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन कर पहलवानों को सम्मानित किया गया।मालूम हो कि जिले के रामकरन इण्टर कालेज सिधौना में आयोजित 68 वीं मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 17 में 65 किलों भार वर्ग में विद्यालय के छात्र अमित यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर 48 किलों भार वर्ग में अमित यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया।साथ ही साथ जिला स्तरीय कुश्ती में  सचिन चौहान ने 60 किलो भार में प्रथम व कृष्णा चौहान को द्वितीय स्थान पर यह उपलब्धि प्राप्त हुई। विद्यालय परिसर में मंगलवार को समारोह पूर्वक चारों पहलवानों का  साफा बांधकर,माल्यार्पण करके जोरदार नागरिक अभि...

विश्व हिंदू महासंघ ने राशन की दुकानों पर की छापेमारी

Image
 विश्व हिंदू महासंघ ने राशन की दुकानों पर की छापेमारी हिमांशु शर्मा, मऊ।         विश्व हिंदू महासंघ के मंडल प्रभारी आशुतोष सिंह ने लोगों से मिल रही राशन वितरण में की जा रही अनियमितता की शिकायत पर आज मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के एकडंगा ,दौलसेपुर , चिरैयाकोट सब्जी मंडी , कोलौरा ग्राम की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान विश्व हिंदू महासंघ के आजमगढ़ मंडल के मंडल प्रभारी आशुतोष सिंह ने पाया कि जिला पूर्ति विभाग द्वारा आवंटित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों द्वारा राशन कार्ड धारकों को कम अनाज दिया जा रहा है । साथ ही जिला पूर्ति विभाग कोटेदारों से प्रति कुंतल 100 रुपए बोरी की वसूली कर रहा है । आशुतोष सिंह की छापेमारी की सूचना पाकर मोहम्मदाद तहसील क्षेत्र के काफी कोटेदार दुकान बंद कर फरार हो गए ।  वही छापेमारी के दौरान रानीपुर ब्लाक के कमथरी गांव की कार्ड धारक केसरी ने बताया कि उसका गांव के बबलू गुप्ता नाम के कोटेदार के यहां छह यूनिट का कार्ड है । लेकिन कोटेदार द्वारा उनको पांच यूनिट करीब 25 किलो ही अनाज दिया जाता है । कभी-कभी तो 25 ...

फर्जी तरीके से नियुक्त किए गए 22 अध्यापक और कर्मचारी

Image
 फर्जी तरीके से नियुक्त किए गए 22 अध्यापक और कर्मचारी 28 अन्य पर भी लटकी हैं तलवारें  कर दिया गया करोड़ों का एरियर का भुगतान हिमांशु शर्मा,मऊ ।  शिक्षा विभाग में नियमों की अनदेखी करके की गई नियुक्तियों का मामला दिन पर दिन गहराता जा रहा है, विभागी सूत्रों की माने तो जनपद में विगत वर्षों में डीआईओएस कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से 22 अध्यापकों व कर्मचारियों की बैक डेट में नियुक्ति कर उसका एरियर का भुगतान करने का मामला सामने आया है । नवागत डीआईओएस रमेश सिंह ने जब जनपद का कारभार संभाला तो जांच में पाया कि पिछले कार्यकाल के दौरान कार्यालय के अधिकारी और बाबुओं द्वारा फर्जी तरीके से 22 अध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की फर्जी तरीके से नियुक्ति कर दी गई । वहीं करोड़ों रुपए के एरियर का भुगतान भी कर लिया गया है । जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने सभी 22 नियुक्तियों और उसके एरियल के भुगतान की पत्रावलियों की गहनता से जांच पड़ताल कर रहे है ।       जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह द्वारा विगत दिनों फर्जी तारीके से किए गए 22 नियुक्तियों के ...