सैदपुर पुलिस द्वारा 2,डीजल इंजन पम्पिंग सेट,1 मैजिक व 1 तमन्चा,1 कारतूस के साथ 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
सैदपुर पुलिस द्वारा 2,डीजल इंजन पम्पिंग सेट,1 मैजिक व 1 तमन्चा,1 कारतूस के साथ 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
सत्यप्रकाश गाजीपुर
गाजीपुर थाना सैदपुर पुलिस द्वारा 2, डीजल इंजन पम्पिंग सेट,1 मैजिक व 1 तमन्चा,1 करातूस के साथ 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26.12.2024 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा सदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर बबुरहनी पुलिया*
के पास से अभियुक्तगण 1.अनंत कुमार पुत्र कन्हैया प्रसाद निवासी भवानीपुर थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष *2.रितेश कुमार पुत्र विनोद कुमार* निवासी ग्राम भवानीपुर थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के पास से *02 अदद डीजल इंजन पम्पिंग सेट, 01 अदद मैजिक व 01 अदद तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा करातूस* बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0-310/2024 धारा 317 (2),318(4),319(2),336(3),338,340(2),बीएनएस व 3/25 A.ACT* पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1.* अनन्त कुमार पुत्र कन्हैया प्रसाद निवासी भवानीपुर थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर उम्र करीब
*2.* रितेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम भवानीपुर थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
*अपराधिक इतिहासः*
*1.* मु0अ0सं0-310/2024 धारा 317 (2),318(4),319(2),336(3),338,340(2),बीएनएस व 3/25 A.ACT थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
*2.* मु0अ0स0 177/24 व मु0अ0स0 178/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना सादात जनपद गाजीपुर।
*बरामदगीः-*
*1.* 02 अदद डीजल इंजन पम्पिंग सेट, 01 अदद मैजिक व 01 अदद तमंच्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
*1 उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
Comments