संत कबीर नगर। सु,भा,स,पा पार्टी द्वारा आयोजित संगठन की समीक्षा बैठक धनघटा में संपन्न

 सु,भा,स,पा पार्टी द्वारा आयोजित संगठन की समीक्षा बैठक धनघटा में संपन्न



अनिल चौधरी धनघटा संत कबीर नगर।

कैबिनेट मंत्री पंचायती राज विभाग ओमप्रकाश राजभर के निर्देश का अनुपालन करते हुए पीतांबर राजभर को मंत्री जी का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा तहसील की सिद्धि मैरिज हॉल में संपन्न हुई मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर अरविंद राजभर जिला अध्यक्ष उमेश चंद्रा राजभर पीतांबर राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच किरण राजभर धनुषधारी राजभर मीरा देवी शशि शर्मा श्यामलाल अरविंद दुबे इत्यादि तमाम कार्यकर्ता मीटिंग में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि मन अरविंद राजभर जी ने जिला कार्यकारिणी प्रदेश कार्यकारिणी और मंडल कार्यकारिणी में लोगों का चयन किया कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा समस्त कार्यकर्ताओं को माला पहनकर सम्मानित किया गया प्रत्येक महीने की 5 तारीख को जिला कार्यकारिणी की समस्त कमेटियों की बैठक अनिवार की गई बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उमेश राजभर जिला अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की सहमत से गंगासागर कसौधन जी को जिला सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया

Comments

Popular posts from this blog

लिटिल फ्लावर स्कूल में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अंबेडकरनगर के आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम टंडवा शुक्ल में मिला घायल अवस्था में हिमालयन गिद्ध

देवभूमि पब्लिक स्कूल गोपालपुर में बाल मेला का भव्य आयोजन