Posts

Showing posts from January, 2025

सड़क हादसों को रोकने की पहल:24 ब्लैक स्पॉट चिह्नित, PWD ने 4 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया

Image
 *सड़क हादसों को रोकने की पहल:24 ब्लैक स्पॉट चिह्नित, PWD ने 4 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया* अम्बेडकरनगर। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जिले में 24 ब्लैक स्पॉट की पहचान की है और इनके सुधार के लिए 4 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है।ब्लैक स्पॉट वे स्थान हैं जहां तीन साल में या तो पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई हों या दस लोगों की मृत्यु हुई हो। इन स्थानों के 500 मीटर के दायरे को ब्लैक स्पॉट माना जाता है। चिह्नित किए गए प्रमुख स्थानों में बसखारी-जहांगीरगंज-राजेसुल्तानपुर मार्ग पर रामनगर बाजार, इंदईपुर बाजार, जगदीशपुर और बहरामपुर पेट्रोल पंप के आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं।दोस्तपुर-अकबरपुर-जलालपुर पुर न्योरी मार्ग पर तीन चौराहे और तीन टी जंक्शन, मालीपुर-जलालपुर से रामगढ़ मार्ग पर चार टी जंक्शन और बनकेगांव मोड़ को भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है। इसके अलावा, अकबरपुर-चांदा पट्टी देल्हपुर राजमार्ग पर एक चौराहा और बांदा-टांडा राजमार्ग पर दो चौराहों को भी सूची में शामिल किया गया है।PWD इन सभी स्थानों पर सुरक्...

राम रस के आगे दुनियां के सभी रस बेकार....... श्री राम मनोहर लाल

Image
 *राम रस के आगे दुनियां के सभी रस बेकार....... श्री राम मनोहर लाल* *दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर पर चल रहें राम कथा में उमड़ रही भक्तों की भीड़* *मऊ।*  राम रस का स्वाद प्राप्त हो जाने पर अन्य किसी भी रस का स्वाद अच्छा नहीं लगता है।श्री राम चरित मानस की प्रत्येक चौपाई जीवन में सहजता सरलता नम्रता तथा सरसता लाती हैं।मानस के प्रत्येक चरित्र मनुष्य के लिए अनुकरणीय तथा स्मरणीय है ।उक्त सद्विचार है मानस मर्मज्ञ कथा वाचक श्री मनोहर लाल शास्त्री के ।वे नगर के कृष्ण चित्र मंदिर के प्रांगण में आयोजित साप्ताहिक श्री राम कथा के अनंतर भक्तो के बीच उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे ।श्री शास्त्री ने कहा कि कलयुग में श्री राम के नाम का आधार लेकर ही भव सागर से पार पाया जा सकता है ।श्री शास्त्री ने श्री राम लला के साथ साथ चारो भाइयों के बाल रूप का मनमोहक रूप से वर्णन किया।उन्होंने कहा कि परमात्मा अपनी सभी शक्तियों के साथ ही पृथ्वी पर जन मानस के उद्धार के लिए अवतरित होते है ।इस अवसर पर श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के पुजारी विवेकानंद नागराज राम आशीष दुबे देवेंद्र मोहन सिंह राजकुमार अनुपम श्री हनुमत ...

किशोर के अपहरण की खबर पर हरकत में आई पुलिस

Image
 *किशोर के अपहरण की खबर पर हरकत में आई पुलिस*  फूस से हाथ पैर बधे हालत में किशोर को पुलिस ने किया बरामद. जनपद मऊ के कोपागंज थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब दर्जनों की संख्या में लोगों ने थाने पहुंच कर वीडियो कॉल पर युवक को बंदी बनाये जाने की सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फ़ौरन हरकत में आई और कुछ ही घण्टे में अपहृत युवक को एक सुनसान बन्द पड़े हाते से बरामद करते हुए फ़ौरन हॉस्पिटल लें गई । पुलिस युवक से पूछताछ में जुट गई है। आखिर युवक के हाथ पैर को किसने बांध रखा था।  विदित हो कि कोपागंज नगर क्षेत्र के दोस्त पुरा उत्तरी निवासी विनोद सोनकर का बड़ा पुत्र अंगद सोनकर अपने सुअरो को देखने घर से पश्चिम गया हुआ था जहाँ पर कुछ युवकों द्वारा उसके मुँह पर गमछा डाल उसे मार पीट कर उसके हाथ पैर बांध दिया गया और उसकों एक बन्द कमरे में लें जा कर उसके ही मोबाईल से युवक की चाची के नंबर पर वीडियो कॉल कराया गया जिसमें उसकों रोता देख उसकी चाची ने फ़ौरन इसकी सूचना घर वालों को दिया । युवक का पिता फोन लेकर फ़ौरन थाने पंहुचा जिस पर पुनः फोन मिलाया गया तो फोन ऑफ़ जा रहा था । पुनः उस यु...

बिजली न मिलने से ग्रामीणों ने भोजापुर विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव के बाद किया प्रदर्शन

Image
 बिजली न मिलने से ग्रामीणों ने भोजापुर विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव के बाद किया प्रदर्शन   गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  मरदह पिछले चार दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने से जमुवारी हरिजन बस्ती के ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र भोजापुर का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देख विद्युत विभाग के आला अधिकारी मौके पर गायब रहे । ग्रामीणों के अनुसार जमुवारी दलित बस्ती में 1995 निशुल्क विद्युतीकरण अम्बेडकर ग्राम के तहत हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी पंचायत भवन पर कैम्प लगाने आए थे और पूरे हरिजन बस्ती का बिजली किसको काट दिए जिसे पूरे बस्ती में बिजली गुल हो गई। बिजली ना होने से कोई भी गांव में घटना हो सकती है और क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना हो रही है।और गांव के लड़के लड़कियों की परीक्षा तैयारी भी अंधेरा होने से नहीं हो पा रही है।जिससे उसी पढ़ाई भी बाधित हो रही हे। अगर हमारी बस्ती का बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो हम लोग जिला मुख्यालय पर धरना वह प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन भाग प्रशासन की होगी । ग्रामीणों ने...

विभव के हर्फ़नमौला प्रदर्शन के बदौलत वाई. बी. सी. ए. नोएडा को वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ ने 5 विकेट से हराया

Image
विभव के हर्फ़नमौला प्रदर्शन के बदौलत वाई. बी. सी. ए. नोएडा को वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ ने  5 विकेट से हराया  मऊ- साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अद्रा इंजिनियरिंग ग्राउंड पर चल रहे 7 वीं डी आर एम कप 2025 मे आज का लीग मैच वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ और  वाई. बी. सी. ए. नोएडा के बीच खेला गया  मऊ के कप्तान अखिल ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला लिया कप्तान से फैसले को सही साबित करते हुए दूसरे ओवर मे है 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर नोएडा को बैकफुट पर धकेल दिया और उसके बाद पुरे मैच मे कहीं भी नोएडा की टीम बल्लेबाजी मे पकड़ नहीं बना सकी 20 ओवरो मे 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 120 रन ही बना सकी नोएडा के बल्लेबाज प्रियांशु 25,सूरज 38,वैष्णो 28 के लावा कोई भी बैट्समैन दोहरा अंक मे नहीं गया वही गेंदबाज विभव 3,राहुल 2,प्रवीण और अभिषेक अहीर को 1-1 विकेट मिला ज़ब 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेदांत क्रिकेट क्लब की भी शुरुआत ख़राब रही और अखिल मात्र 5 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गये उसके बाद छोटी छोटी साझेदारी करके टीम को आगे ले गए उसके बाद कुलदीप कृष्णा के जब...

वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ ने नई दिल्ली को 18 रनों से दी मात

Image
 वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ ने नई दिल्ली को 18 रनों से दी मात  मऊ- साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अद्रा इंजिनियरिंग ग्राउंड पर चल रहे 7 वीं डी आर एम कप 2025 मे आजका लीग मैच वेदांत क्रिकेट क्लब मऊ और अस्तित्व क्रिकेट अकेडमी नई दिल्ली के बीच खेला गया मऊ के कप्तान अखिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया शुरुआत अच्छी रही परन्तु वीभव कुशवाहा 37 ने दी परन्तु नियमित अंतराल पर विकेट गिरता चला गया कप्तान अखिल 42,रवि 12 और वीभव के और कुलदीप कृष्णा 13 आलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके दिल्ली की तरफ से विवेक, अंश, आयुष कृष को 2- 2 विकेट वही रोबिन को 1 विकेट मिला 137 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम का शुरुआत बेहद खराब रही 18 पर 3 विकेट गिरा उसके बाद अंश 48,विवेक पूरी 30,हर्ष 11 रन के बाद कोई बल्लेबाज नहीं चला और 18 रन से हार का सामना करना पड़ा वेदांत क्रिकेट क्लब की तरफ से राहुल यादव और अभिषेक अहीर को 2 - 2 विकेट तो वही वीभव, प्रवीण, कुलदीपऔर रवि को 1- 1 विकेट मिला हर्फ़नमौला प्रदर्शन करने वाले विभव को मैन ऑफ़ द मैच रहे इस ...

मजदूर किसान सहित सभी जरूरतमंदों सहित 300 लोगो को कंबल वितरित

Image
 मजदूर किसान सहित सभी जरूरतमंदों सहित 300 लोगो को कंबल वितरित गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर।राजमती सेवा शिक्षा प्रसार ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा इंद्रदेव गर्ल्स पी.जी.कॉलेज महेशपुर कलां कासीमाबाद के प्रांगण में‌ 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाते हुए।कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें गरीब,असहाय,दिव्यांग,विधवा,मजदूर, किसान सहित सभी जरूरतमंदों सहित 300 लोगो को कंबल वितरित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  ग्राम विकास अधिकारी रमेश यादव ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन हर सम्पन्न लोगों को करना चाहिए जिससे समाज में समरसता और भाईचारा सद्भाव बना रहा है।जरूरतमंदों का मददगार बनना अपने आप में बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है।हर व्यक्ति को अपने जीवन के मार्ग पर बढ़ चढ़ कर परोपकार के कार्य करने चाहिए जिससे समाज में संदेश जाएं जिससे कमजोर लोग अपने को कभी लाचार ना समझे तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर भागीदार निभाएं।इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव,पूर्व ग्राम प्रधान जोगिंदर प्रजापति,जितेंद्र कुमार गोंड,अजय राजभर,अजय कुमार,एवं महाविद्...

जनसुनवाई पोर्टल की खुला पोल, शिक्षक ने 5 बार की शिकायत,कर्मचारी चुप्पी साधे , फर्जी निस्तारण का आरोप

Image
 जनसुनवाई पोर्टल की खुला पोल, शिक्षक ने 5 बार की शिकायत,कर्मचारी चुप्पी साधे , फर्जी निस्तारण का आरोप    गाजीपुर से  सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर। मरदह ब्लाक के गोविंदपुर कीरत गांव में नया मामला सामने आया है,मुख्यमंत्री के पोर्टल से फर्जी निस्तारण करने से नहीं चूक रहे अधिकारी ऐसा मामला गोविंदपुर से प्रकाश में आया है।गांव निवासी पेशे से अध्यापक मनोज सिंह जंगीपुर शास्त्री इण्टर कॉलेज में बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य करते हैं।पिछले चार वर्षों में पांच बार मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा चुके है,निस्तारण के नाम पर निराशा ही हाथ लगी उन्होंने बताया कि इंडिया मार्का टू हैंडपम्प कागज में रिबोर किया जा चुका है। लेकिन चला नहीं एक बूंद पानी पांच वर्ष में नहीं दिया।रिबोर के नाम पर पैसा भी उतारा जा चुका है।जब भी लोग जांच करने के लिए आएं खाना पूर्ति ही किए,अधिकारियों की नाकामी के वजह से लोग परेशान है।गांव के ग्राम पंचायत सचिव ने भी भौतिक सत्यापन किया,इंडिया मार्का टू हैंडपंप की बदहाली भी देखी पर उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी रही। वहीं दूसरी ओर सूत्रों से पता...

राज जन सुविधा केंद्र का हुआ उद्घाटन

Image
 राज जन सुविधा केंद्र का हुआ उद्घाटन  संत कबीर नगर।  जिले के पौली ब्लॉक के अंतर्गत बुजुर्ग वार, शनिचरा बाजार में राज जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन पूरे विधि विधान से पूजा पाठ करके किया गया। राज जन सुविधा केंद्र के संचालक ने बताया कि यहां ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध हो रही है । आधार, ड्राइविंग लाइसेंस , विधवा पेंशन, विवाह पंजीकरण, वाहन बीमा राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने में आधार कार्ड प्रिंट करने में की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर चंद्र प्रकाश यादव और बनवारी लाल महेंद्र कुमार और वीर बहादुर विजय कुमार वृंदावन ओमकार यादव दिलीप यादव महेंद्र यादव वीर बहादुर बनवारी लाल प्रीतम कुमार और बहुत सारे लोग उपस्थित रहे ।

वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

Image
 वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन संत कबीर नगर। जनपद संत कबीर नगर के पौली ब्लाक अंतर्गत कुड़वा ग्राम सभा में मैच का आयोजन किया गया। मैच में कुड़वा और गजया के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा।  प्रथम पाली में कुड़वा 118 रन बना कर स्कोर दिया था जिसमें गजया ने 11वीं ओवर में 118 रन से जीत हासिल की।  प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बल्लू प्रधान समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस् रहे । मुख्य अतिथि ने मैच प्रतिभागियों को 5000 का इनाम देखकर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर कुड़वा के ग्राम प्रधान हिफजु रहमान उर्फ पल्लन भाई, वीर अब्दुल हमीद क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष मोहम्मद असलम उपाध्यक्ष अजीज कोषाध्यक्ष मुशीर अहमद क्रिकेट के कॉमेंटेटर कैफुलवरा और सलमान सिद्दीकी मोहम्मद अरमान सलमान लाला रोशन वाहिद इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कुड़वा द्वितीय स्थान का विजेता रहा। प्रथम स्थान गजया की टीम रही और दोनों टीमों को इनाम दिया गया।

धूमधाम से मनाया गया सूर्या ग्रुप के सभी शैक्षिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस

Image
 धूमधाम से मनाया गया सूर्या ग्रुप के सभी शैक्षिक संस्थानों में 76 वा गणतंत्र दिवस। तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए दिग्विजय उर्फ जय चतुर्वेदी पूर्व विधायक ने एकता और अखंडता को बनाए रखने की दिलाई शपथ। यस यार इंटरमीडिएट कॉलेज नाथनगर जनपद संत कबीर नगर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रमो पर राकेश चतुर्वेदी ने पुरस्कार देते हुए किया सम्मानित          संतकबीरनगर।  पूरे देश में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के सूर्या ग्रुप में भी अपने दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों पर गणतंत्र दिवस का पर्व बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी संस्थानों पर पहुंचकर ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दी। वही सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर डॉक्टर उदय ने सूर्या ग्रुप की निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने माता चंद्रावती देवी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ तिरंगा फहराते हुए झंडे को सलामी दी। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी को भारत की एकता और अखंडता को बरकरार करने की शपथ दिलाई।...

आरक्षी प्रेम प्रकाश सिंह को मिला प्रशस्ति पत्र

Image
 आलापुर अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्र ने जहांगीरगंज थाने में तैनात मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित किया गया।76 में गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्र ने मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया गया। जहांगीरगंज थाने में मौजूदा समय में तैनात मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश सिंह को अंबेडकर नगर जनपद के विभिन्न थानों में तैनाती के दौरान उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्र की ओर से किया गया सम्मानित किया गया। मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश सिंह को सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र मिलने पर थानाध्यक्ष जहांगीरगंज अजय प्रताप यादव एवं सभी उप निरीक्षकों तथा सहकर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और बधाई दी।

गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
 गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस मरदह ।  स्थानीय क्षेत्र मरदह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी ) के शुभ अवसर पर माता तपेश्वरी शिक्षण संस्थान,लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल एम आर डी पब्लिक स्कूल, एस टी एस इंटरनेशनल स्कूल, वी बी एस स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः काल से ही पूरा परिसर देशभक्ति गीतों के साथ गुंजाय‌मान रहा। झंडारोहण के साथ बच्चों पूरे जोश और और देशभक्ति का जज्‌बा लिए शहीदों को याद कर नारे कामर लगाए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। छोटे बच्चों में अपने नृत्य और नारिका के माध्यम से जहाँ सबको अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया वही भाषण गीत एवं कविताओं के माध्यम से सबका मन अपनी ओर खींचते हुए मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किए।। वहीं विद्‌यालय परिवार ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उत्तरोत्तर विकास के लिए संकल्प लिया साथ ही छात्रों को गणतंत्र से जुड़ी तमाम जानकारियाँ दी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के पर...

परिवहन आयुक्त ने किया बस अड्डे का निरीक्षण

Image
 परिवहन आयुक्त ने किया बस अड्डे का निरीक्षण बस्ती ।   जनपद प्रयागराज में दिनांक 13 जनवरी 2025 से आयोजित होने वाले महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत मा0 परिवहन मंत्री , उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती के फुटहिया चौकी के निकट महाकुम्भ मेले मेें यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित परिवहन हेतु स्थापित अस्थायी बस अड्डे का आज 26 जनवरी स्वतंत्रता दिवस पर परिवहन आयुक्त महोदय बृजेश नारायण सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया ,जिसमें परिसर में स्थापित रैन बसेरा, शौचालय, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा कैम्प एवं सामूहिक प्रतीक्षालय की व्यवस्था देख सन्तोष व्यक्त किया गया साथ ही परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा फरीदउद्दीन, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), रविकान्त शुक्ल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को महाकुम्भ की समाप्ति दिनांक 26 फरवरी 2025 तक यात्रियों की सुविधा को उक्त व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिये गये। 

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
 धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस  अंबेडकर नगर।  जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का संकल्प लिया गया -       *"हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, लोकतंत्रात्मक, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित एवं आत्मार्पित करते हैं।"*          इसके उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर...

वर्षो पुरानी जलनिकासी की समस्या को सभासद ने सुलझाया

Image
 वर्षो पुरानी जलनिकासी की समस्या को सभासद ने सुलझाया बनकटी बस्ती । नगर पंचायत बनकटी के गांधीनगर वार्ड के दलित बस्ती में करीब आठ दशक से चली आ रही जलनिकासी की समस्या को गांधीनगर वार्ड सभासद शबनम बानो ने राजस्व टीम द्वारा पैमाइश करवा कर गुरुवार की सुबह से जेसीबी चलवाकर आबादी के निकट स्थित अस्तित्व विहीन सऊर गड्ढे की खुदाई करा दिया तथा वर्षों से चली आ रही जल निकासी की समस्या का समाधान कर दिया। करीब 80 साल पुराने जलनिकासी की समस्या को सुलझाने पर वार्ड वासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इं. अरविंद पाल समेत वार्ड सभासद शबनम बानो व उनके पति मोहम्मद वसीम को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। जल निकासी की व्यवस्था हेतु तालाब खुदाई के दौरान वार्ड वासी हरिराम गौतम,गोकुल प्रसाद,उदयराज,भदई प्रसाद,रामजीत,सर्वजीत गौतम,सुभाष गौतम,नारायन पाल,धर्मेंद्र गौतम,प्रदीप गौतम,उदय शंकर,चंद्रभान,तेरसू प्रसाद,वीरेंद्र गौतम,राजकुमार,चौथी प्रसाद,मो.खालिक, रामानंद,अरविंद सोनू,राम दौड़ रामकरन,मुकेश गौतम, भारत लाल,हरिश प्रसाद,दिलीप गौतम, कतारू,दान बहादुर हरि गोविंद श्याम लाल,पवन कुमार,जोखू प्रसाद,मनीराम,तोखई प...

मनरेगा मजदूरों ने खोला मोर्चा

Image
  गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  मरदह।ब्लाक के हैदरगंज गांव में मनरेगा मजदूरों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता के खिलाफ‌ बुधवार को खोला मोर्चा।मालूम हो कि गांव निवासी जीऊत बंधन राम ने पिछले दिनों जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को शिक़ायती पत्र देकर गांव स्थित अमृत सरोवर पोखरी‌ के निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया था।जिस मामले में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जांच किया जिसमें उक्त पोखरी के सुन्दरीकरण कार्य में टेक्निकल फाल्ट की वजह से अनियमितता पाई गई जिसके बाद प्रधान,सचिव, रोजगार सेवक,तकनीकी सहायक दोषी ठहराएं गये तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व‌ खंड विकास अधिकारी को पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता बरतने का दोषी पाया गया।अमृत सरोवर पोखरी की खोदाई पर चार लाख 8825 रुपये का भुगतान कराने की बात सामने आई थी।इस मामले की जानकारी समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद उक्त पोखरी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी करने वाले सैकड़ों मजदूर आग बबूला हो उठे और समाजवादी पार्टी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में उल...

जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल

Image
 गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  बिरनो गाजीपुर। बुधवार को ब्लाक के तांती ग्राम पंचायत में  ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति ही वर्ष भी ठंड से ठिठुरते गरीबों,दिब्यागों व जरूरतमंदों के बीच समारोह पूर्वक 251 कंबल का वितरण करते हुए आपसी भाईचारा सद्भाव के मजबूती के लिए 551 लोगों समरसता जलपान कराया गया।इस अवसर पर सपा नेता डां अनील यादव ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि यह एक नेक कार्य है दूसरे की मदद करके ही व्यक्ति महान बन सकता ऐसे कार्य से आयोजक पुण्य के भागी बनते हैं।सपा नेता जहुराबाद व रसड़ा विधानसभा महेन्द्र चौहान ने कहा कि बढ़ रहा है जंगीपुर- फल रहा है जंगीपुर-ग्राम सभा ताती के होनहार नौजवान ग्राम प्रधान पति पप्पू यादव के द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम सराहनीय है।तांती गांव की महान जनता का आशीर्वाद सदा इस नेक दिल नौजवान को मिलता रहे जिससे यह नौजवान गरीबों की सेवा में तत्पर रहे।पूर्व जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सुभाष राम ने कहां कि जिसको कंबल की आवश्यकता दी ऐसे जरूरतमंदों को दिया गया,और ऐसे ही हर एक समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए ठंड में लोगों को ...

Mahakukbh में हो रहा दांतों का मुफ़्त इलाज

Image
Mahakukbh में हो रहा दांतों का मुफ़्त इलाज   प्रयागराज | उत्तम सिंह  उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री आसिम अरुण ने दंत कुंभ का दौरा किया और वहां चल रहे शिविर के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। उन्होंने सभी संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। प्रयागराज: महाकुंभ मेला के दौरान, विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन, यूनाइटेड मेडिसिटी और डेंटल सर्जन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा सेक्टर 18, ओल्ड जीटी रोड पर दंत कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 10 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक जारी रहेगा। दंत कुंभ में श्रद्धालुओं और आम जनता के लिए दांतों के स्वास्थ्य से संबंधित मुफ्त चिकित्सा परामर्श और दवाइयाँ प्रदान की जा रही हैं। नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन , यूनाइटेड मेडिसिटी और डेंटल सर्जन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डॉक्टर और छात्र अपनी विशेषज्ञता का उपयोग कर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं, अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं और शिविर में मुफ्त उपचार प्राप्त करें। डॉ. अखिलेश त्रिपाठी के अनुसार, प्रमुख स्नान पर्वों के ...

बिहार सचिवालय में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार

Image
 बिहार सचिवालय में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर।थाना रेवतीपुर पुलिस टीम द्वारा बिहार सचिवालय में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20.01.2025 को उ0नि0 भोलानाथ सरोज मय हमराह थाना रेवतीपुर के द्वारा वांछित अभियुक्त विनोद गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र 47 वर्ष, अभियुक्ता कुमारी कृष्णा उपाध्याय पुत्री स्व0 विरेन्द्र उपाध्याय निवासिनी ग्राम गहमर पट्टी मैगा राय थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को तिलवा मोड़ से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *घटना का संक्षिप्त विवरणः-* अभियुक्त विनोद गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर थाना रेवतीपुर गाजीपुर द्वारा ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर में ऊँ श्री बक्शू बीर बाबा एकेडमी का संचालक है तथा उपरोक्त एकेडमी में अभ्यर्थियों को बरगलाकर उनस...

सैकड़ों दिग्गजों की उपस्थिति में:स्व.श्रीप्रकाश राय एवं मां स्व.शारदा देवी के प्रतिमा का हुआ अनावरण

Image
 सैकड़ों दिग्गजों की उपस्थिति में:स्व.श्रीप्रकाश राय एवं मां स्व.शारदा देवी के प्रतिमा का हुआ अनावरण स्व.राजनारायण राय के दुर्दर्शिता सोच का परिणाम है कि आज ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जग रही है  श्रीप्रकाश राय ने अपने जीवन में कभी भेदभाव व ऊंच-नीच की भावनाओं उत्पन्न नहीं होने दिया  गांव गरीब किसान नौजवान सहित बालक-बालिकाओं के उत्थान के लिए हमेशा शिक्षण संस्थान अग्रसर रहा  गाजीपुर।कासीमाबाद तहसील क्षेत्र के‌ मां शारदा राजनारायण स्मारक महाविद्यालय एवं राजनारायण राय मेमोरियल इंटर कालेज व राज पब्लिक स्कूल पाली के संस्थापक श्रीप्रकाश राय एवं इन संस्थाओं की स्थापना की प्रेरणास्रोत इनकी माता स्व.शारदा देवी के प्रतिमा का हुआ‌ भव्य अनावरण।सिधागरघाट क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली में रविवार को प्रतिमा अनावरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।गांव स्थित मां शारदा राजनारायण स्मारक महाविद्यालय एवं राजनारायण राय मेमोरियल इंटर कॉलेज तथा राज पब्लिक स्कूल के परिसर में विद्यालय के संस्थापक स्व.श्रीप्रकाश राय एवं इनकी मां स्व.शारदा देवी के प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि बाल्मीकि त्रिपाठी ...

पूर्वाचल एक्स्प्रेसवे हेतु यूपीडा ने कराई थी खुदाई,ग्राम प्रधान सचिव ने मिलकर अमृत सरोवर खुदाई दिखा कर गबन किया चार लाख

Image
 पूर्वाचल एक्स्प्रेसवे हेतु यूपीडा ने कराई थी खुदाई,ग्राम प्रधान सचिव ने मिलकर अमृत सरोवर खुदाई दिखा कर गबन किया चार लाख  जांच में बीडीओ,एपीओ मनरेगा सीडीओ ने ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सेवक ,तकनीकी सहायक मिले दोषी - मरदह गाजीपुर से सत्य प्रकाश की रिपोर्ट  मरदह ब्लाक के ग्राम पंचायत सरार उर्फ हैदरगंज के पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के समय यूपीडा द्वारा पूर्व में पोखरी गाटा संख्या 1189 की खुदाई कराकर मिट्टी निकलवाई गयी थी। ग्राम प्रधान रमायन यादव ने ग्राम पंचायत सचिव की मिलीभगत से उक्त पोखरी में अमृत सरोवर की खुदाई दिखाकर चार लाख आठ हजार आठ सौ पच्चीस रुपये गबन कर दिया। इस संदर्भ में गांव निवासी शिकायतकर्ता जीउत बंधन राम की शिकायत सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर की गयी थी। शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच की गयी थी।। जांच में ग्राम प्रधान ,रोजगार सेवक ,तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सचिव को दोषी करार दिया गया है साथ ही एपीओ मनरेगा,खण्ड विकास अधिकारी को भी दोषी पाया गया है। गबन की गयी धनराशि की वसूली सम्बन्धित से की जाने सहित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित क...

ब्रेकिंग न्यूज़ सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश, तहसीलदार सदर पर लगे आरोपों की जांच करेंगे अपर जिलाधिकारी प्रशासन

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश तहसीलदार सदर पर लगे आरोपों की जांच करेंगे अपर जिलाधिकारी प्रशासन जिलाधिकारी ने दिया जांच के आदेश  मुख्य राजस्व अधिकारी बाबूराम को दिए गए शिकायत पर  उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी को सौंपी गई थी जांच  उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी ने बिताई जांच अवधि की मियाद  मामला पहुंचा जिलाधिकारी के दरबार  जिलाधिकारी कार्यालय के पत्रांक संख्या 609 दिनांक 20/1/2025 द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन को भेजी गई जांच  दिनांक 19/11/24 को जनसूचना अधिकारी तहसीलदार सदर से मांगी गई थी सूचना  सूचना शुल्क रुपया 10 का दिया गया है नगद भुगतान  तहसीलदार सदर ने दो महीने बाद भी नहीं दिया आर टी आई का जवाब  सूचना शुल्क 10 रुपया भी समयावधि के भीतर राजकीय कोष मे नहीं कराया जमा  तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी पर लगा था कर्तव्य निर्वहन में त्रुटि एवं राजकीय कोष को आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप

एनटीपीसी टांडा को मिला प्रतिष्ठित "सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएँ" पुरस्कार

Image
 एनटीपीसी टांडा को मिला प्रतिष्ठित "सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएँ" पुरस्कार अंबेडकर नगर।  एनटीपीसी टांडा को "सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएँ" श्रेणी में छोटे अस्पताल (30 बेड से कम) के तहत प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित सम्मान टीम के सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा में अविश्वसनीय समर्पण और उत्कृष्टता को दर्शाता है। डॉ. साधना तिवारी, अपर महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएँ), ने कहा, "हमें यह पुरस्कार प्राप्त करके बेहद सम्मानित महसूस हो रहा है। यह सम्मान हमारी पूरी टीम की कठिन मेहनत, समर्पण और करुणा का प्रतीक है।" यह पुरस्कार हमारे टीम के रोगी-केंद्रित देखभाल, स्वास्थ्य सेवा की नवीन विधियों और समुदाय की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार के लिए की गई निरंतर कोशिशों की सराहना करता है। हम अपने मरीजों के स्वास्थ्य को सर्वोत्तम प्राथमिकता देते हुए हमेशा बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पुरस्कार हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य सुधार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है, और हमें उम्मीद है कि हम इस दिशा में और अधिक प्रभावशाली योगदान दे सकेंगे।

चूल्हे पर दूध गर्म करते समय हुआ हादसा, घर में मातम।

Image
चूल्हे पर दूध गर्म करते समय हुआ हादसा, घर में मातम। मऊ। मधुबन थाना क्षेत्र के ग्रामसभा खैरा देवारा में रविवार की सुबह एक मंडई में दूध गर्म करते समय आग लगने व उससे सिलेंडर फटने के कारण एक डेढ़ वर्षीय शिशु सहित आठ बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि किसी को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। आग की लपटों ने सब कुछ लील लिया।बच्चा अभी कुछ दिन पहले ही ननिहाल में अपनी मां के साथ आया था। इस घटना से बच्चे के घर व ननिहाल में मातम पसरा है। अभी वह घर का इकलौता चिराग था।सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि घर का कोई भी सदस्य सदमे से कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। बताते है कि खैरा निवासी रामबड़ाई की लड़की रविता देवी पत्नी रामप्रकाश चौहान अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र रोहित चौहान को मुंह मे दूध की बोतल पकड़ाकर एक तरफ चूल्हे पर दूध गर्म कर रही थी। इसी बीच किसी आवश्यक कार्य से कहीं चली गई। दूध गिरने या आग लगने का उसे कोई अंदाजा नहीं हुआ।लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।चूल्हे से दूध गिरकर आग पकड़ लिया और वह बगल में रखे सिलेंडर में पाइप के रास्ते पहुंच गया।जैसे ही आग गैस के सम्पर्क में आई तो मंडई पकड़ ली।अभी लोग कुछ सम...