Posts

Showing posts from February, 2025

जीसीडीए की बहादुरगंज इकाई को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

Image
 जीसीडीए की बहादुरगंज इकाई को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  कासिमाबाद बहादुरगंज: नगर स्थित मिनी ग्लोबल हॉस्पिटल में गाज़ीपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (सम्बद्ध सीडीएफ,यूपी) की बहादुरगंज इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिसमें गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, गाज़ीपुर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बहादुरगंज की इकाई के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष पद पर मिनी ग्लोबल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर श्री राहुल शर्मा को, उपाध्यक्ष पर श्री न्यू स्टार मेडिकल के प्रोपराइटर विजय कुमार जायसवाल को, महामंत्री पद पर साजिद फार्मा के प्रोपराइटर श्री मोहम्मद साजिद अब्बासी को, कोषाध्यक्ष पद पर बरनवाल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर श्री प्रदीप कुमार बरनवाल को, संगठन मंत्री के पद पर भारत फार्मा के प्रोपराइटर श्री खालिद महमूद को, संयुक्त मंत्री के पद पर दवा घर के प्रोपराइटर श्री फरहान शाह को, और पी.आर.ओ पद पर अंकित मेडिकल स्टोर के श्री अजय कुमार भारद्वाज को गाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज पांडेय जी ने पद और गो...

अराजक तत्वो ने जनरल स्टोर की दुकान में लगा दी आग ,दो लाख का सामान जलकर खाक-

Image
 अराजक तत्वो ने जनरल स्टोर की दुकान में लगा दी आग ,दो लाख का सामान जलकर खाक मरदह गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  दुल्लहपुर थाना के चौथी हरिकरनपुर चट्टी पर लोहे की गुमती में स्थित सुनील दत्त निवासी हरिकरनपुर की जनरल स्टोर की दुकान में बीती रात्रि में अज्ञात अराजक तत्वो ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। जिससे गुमती में रखा गया फ्रिज,कोल्डड्रिंक सहित दो लाख के लगभग का दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। रात्रि में दो बजे के लगभग दुकान को जलता देख किसी व्यक्ति द्वारा दुकानदार को अगलगी की सूचना दी गयी । जब तक घर से दुकानदार एवं स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँचे तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था।पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना दुल्लहपुर थाने में दी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगो मे अराजक तत्वो के खिलाफ आक्रोश वयाप्त है।

नि:शुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह मशाला सिंह ने फीता काटकर किया

Image
 नि:शुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह मशाला सिंह ने फीता काटकर किया गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  नि:शुल्क नेत्र शिविर में जिला अस्पताल के पूर्व नेत्र सर्जन डा.रघुनन्दन सिंह 250 मरीजों की जांच की नि:शुल्क 135 को चश्मा,60 को दवा वितरण तथा 40 मोतियाबिंद के मरीज मिले- जखनियाँ- (गाजीपुर): क्षेत्र के झोटना ग्रामसभा में बुद्धवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर का आयोजन शोशल एक्टिविस्ट अरविन्द कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने किया था।जिसमें 250 से अधिक मरीज पंजीकृत थे।मरीजों के नि:शुल्क जांच, दवा वितरण व चिकित्सकीय परामर्श हेतु आयोजक अरविंद कुमार सिंह ने जनपद के जिला अस्पताल के पूर्व नेत्र सर्जन डा.रघुनन्दन सिंह को बुलाया था।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मसाला सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात उन्होने कहा कि आयोजक द्वारा ऐसे नि:शुल्क शिविर का आयोजन करने से क्षेत्र की आम जनमानस लाभान्वित होगी।यह बहुत ही पुनीत कार्य है।नेत्र सर्जन डा.रघुनन्दन सिंह ने अपनी टीम के साथ 250 से अधिक मरीजों की जांच की।जिसमे 135 ...

हादसे में युवक की दुर्घटना में मौत गाँव मे शव आने पर छाया मातम-

Image
 हादसे में युवक की दुर्घटना में मौत गाँव मे शव आने पर छाया मातम मरदह गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  मरदह थाना के चौबेपुर तरछा गांव निवासी उड़ीसा में फेक्ट्री में काम करने के दौरान योगेश राजभर की हादसे में मौत हो गयी। गुरुवार को युवक का शव गांव में आने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। परिवार के लोगो ने बताया कि योगेश राजभर फेक्ट्री में नाइट शिफ्ट में काम करते समय पाइप में दबकर हादसे का शिकार हो गया। हादसे के शिकार योगेश राजभर का शव गाँव मे आने पर काफी तादात में लोगो की भीड़ गांव में जुटी रही। योगेश के दो छोटे बच्चे क्रमशःअरुण 10 वर्ष एवं आदित्य 8 वर्ष के एवं एक पुत्री रिया 12 वर्ष की है । उनकी पत्नी चंदा राजभर सहित परिवार के लोगो के रोने बिलखने से सभी गमगीन है। योगेश अपने परिवार के एकलौता कमाऊ सदस्य थे अब परिवार पर भरण पोषण का संकट उतपन्न हो गया है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस डोडसर गांव के पास बड़ा हादसा एक अधेड़ महिला के दर्दनाक मौत

Image
 पूर्वांचल एक्सप्रेस डोडसर गांव के पास बड़ा हादसा एक अधेड़ महिला के दर्दनाक मौत  गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  मरदह गाजीपुर - पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के डोडसर गांव के पास शुक्रवार तड़के सुबह 298 चैनेज पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार अधेड़ वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि कार में सवार परिवार प्रयागराज और अयोध्या दर्शन करकेवापस अपने घर पश्चिम बंगाल लौट रहा था। मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव के पास चालक को झपकी आने से कार का नियंत्रण बिगड़ गया और यह डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बुलबुल राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए। वहीं पूछताछ में मालूम हुआ कि चालक को पहले भी निंद की झपकी आई तो कार सवार लोगों ने कहा कि थोड़ा रुक कर चलते है लेकिन चालक ने बात अनसुना कर कार को चलते रहे। इसी से ये हादसा हुआ है मरदह थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया है।

एम आर डी स्कूल के बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

Image
 एम आर डी स्कूल के बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन गाजीपुर सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर।जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय एम आर डी पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा मरदह के परिसर में शुक्रवार को कला व विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रेप से 9 तक के छात्र-छात्राओं सैकड़ों स्टाल के माध्यम से रंगीन कागजों से फूल,फलों की टोकरी,पक्षी,मिनी रोबोट,प्लास्टिक की बोतलों से पीगी बैंक,कार्टून कैरेक्टर, जैसी रोचक चीजें बनाई.दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में पौधे के ऊतक,पशु ऊतक,न्यूरॉन की संरचना,हृदय की संरचना, डीएनए का मॉडल,परमाणु मॉडल,अम्ल वर्षा,होलोग्राम,कूड़े से बिजली,न्यूटन के नियम,अल्फा रोबोट,हाइड्रोलिक पुल,प्राकृतिक खेती प्रक्षेपक,चंद्रयान मॉडल,स्मार्ट कूड़ेदान,पौधे और पशु की कोशिका,महिलाओं के लिए सुरक्षा गैजेट,फायर अलार्म,कचरे का प्रबंधन जैसे मॉडल बनाए।इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रनाथ सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह मंटू,जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं,विक्रमा सिंह यादव,पूर्व प्रमुख विजय बहादुर सिंह,अनील यादव,शशीधर ...

बक्सर बिहार से कानपुर वाया मुहम्मदाबाद,कासीमाबाद, मरदह,मऊ डिपो,आजमगढ़,कानपुर बस पुन:चलाने की मांग

Image
 बक्सर बिहार से कानपुर वाया मुहम्मदाबाद,कासीमाबाद, मरदह,मऊ डिपो,आजमगढ़,कानपुर बस पुन:चलाने की मांग गाजीपुर।दो दशक पहले बक्सर(बिहार) उजियार,भरौली मुहम्मदाबाद, कासीमाबाद,मरदह वाया मऊ डिपो आजमगढ़,कानपुर के लिए रोडवेज की बस प्रतिदिन चलती थी।जिसका समय मरदह बाजार होते हुए सुबह 9 से 10 बजे के बीच कासीमाबाद,मुहम्मदाबाद,उजियार, भरौली,बक्सर (बिहार) को जाती थी।और उसी दिन सायं 3 से 4 बजे के बीच वापस कानपुर के लिए आती थी।जिसमें बक्सर (बिहार) से कानपुर के लिए यात्रियों,व्यापारियों और सर्विस करने वाले लोगों को बहुत ही अच्छी व्यवस्था थी।और दूसरी बस गाजीपुर डिपो की उजियार,भरौली मुहम्मदाबाद,गाजीपुर डिपो,आजमगढ़ होते हुए कानपुर के लिए चलती थी।जो आज दो दशकों से बन्द कर दी गयी है। इसके सम्बन्ध में विभाग से कई बार मांग की गई लेकिन अब तक कोई व्यवस्था व सुनवाई नहीं हुई जो की दोनों रूट पर बस चलाई जाने की अति आवश्यकता है।शुक्रवार को परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश दयाशंकर सिंह से राजधानी लखनऊ में मुलाकात कर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त उधम सिंह ने मांग पत्र सौं...

प्रेरक संघ की बैठक सम्पन्न

Image
 प्रेरक संघ की बैठक सम्पन्न- गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  मरदह लोकशिक्षा प्रेरक संघ गाजीपुर के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन मरदह स्थित सन्त रविदास मंदिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में बकाया मानदेय का भुगतान,संविदा बहाली सहित सुप्रीम कोर्ट के संविदा कर्मियों के नियमितीकरण आदेश पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श करते हुए। राज्य एवं केंद्र सरकार से पूर्व में प्रेषित प्रत्यावेदन पर केंद्र एवं राज्य सरकार से सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की गयी। लम्बे समय तक प्रेरकों की समस्याओं पर विचार न करने पर कोर्ट जाने की चेतावनी दी गयी । बैठक में जिलाध्यक्ष मुनीब यादव,राम विजय,सच्चितानन्द, प्रमोद कुमार,विजय सिंह यादव,अजय यादव,सुनीता,सीता मौर्या, सीमा श्रीवास्तव,अंगद सिंह,प्रवीण यादव,विनोद,रामअवध सहित पचासों की तादात में लोकशिक्षा प्रेरक उपस्थित रहे।

डीएम और एसपी ने महाशिवरात्रि को लेकर महाहर धाम का किया निरीक्षण

Image
 डीएम और एसपी ने महाशिवरात्रि को लेकर महाहर धाम का किया निरीक्षण गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाज़ीपुर मरदह।मरदह आगामी महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर डीएम आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ने जिले के प्रसिद्ध महाहर धाम मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। महाहर धाम मंदिर पर महाशिवरात्रि पर जुटने वाली भीड़ की सुरक्षा को लेकर रविवार को मेले की तैयारी का डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह मजबूत बैरिकेटिंग बनाते हुए व्यवस्था सिर्फ मेला के लिए मंदिर पर लाखों से अधिक जुटने वाली भीड़ को देखते लिया गया । इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों और संबंधित विभागों व अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।त्योहार और मेले को सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, संपूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने और खोया-पाया क...

बलबीर बने नाथनगर के नए प्रधान, पूर्व विधायक को लगा झटका

Image
 बलबीर बने नाथनगर के नए प्रधान, पूर्व विधायक को लगा झटका - नाथनगर के ग्राम प्रधान के निधन के बाद हुए उपचुनाव की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई मतगणना - बलवीर उर्फ बबलू ने पूर्व विधायक के भतीजे शत्रुघ्न को 429 मतों से हराया संतकबीरनगर। नाथनगर ग्राम पंचायत के हुए उपचुनाव में बलवीर उर्फ बब्लू ने पूर्व विधायक के भतीजे को बड़े अंतर से हराकर ग्राम प्रधान पद पर कब्जा जमाया। कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना में पूर्व विधायक के भतीजे शत्रुघ्न निषाद 429 मतों से पराजित हुए। पुलिस की सुरक्षा के बीच नव निर्वाचित ग्राम प्रधान को उनके आवास पर पहुंचाया गया। नाथनगर ब्लॉक मुख्यालय की ग्राम पंचायत नाथनगर की सीट पर पंचायत चुनाव के दौरान पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान के भाई खदेरन चौहान प्रधान निर्वाचित हुए थे। लंबी बीमारी के चलते कुछ माह पहले उनका निधन हो गया था। ग्राम प्रधान के निधन के बाद बुधवार को उपचुनाव कराया गया। चुनाव में पूर्व विधायक के भतीजे शत्रुघ्न चौहान सहित 5 प्रत्याशी मैदान में थे। शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित मतगणना में बलबीर उर्फ बब्लू को 1296 मत हासि...

एसबीएन स्कूल के बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

Image
 एसबीएन स्कूल के बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन गाजीपुर सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  मरदह।एसबीएन पब्लिक स्कूल पलहीपुर में शुक्रवार को कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.इसमें कक्षा प्रेप से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों ने कला प्रदर्शनी व कक्षा चार से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा दिखायी. 100 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.बच्चों ने रंगीन कागजों से फूल,फलों की टोकरी,पक्षी,मिनी रोबोट,प्लास्टिक की बोतलों से पीगी बैंक,कार्टून कैरेक्टर,जैसी रोचक चीजें बनाई.दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में पौधे के ऊतक,पशु ऊतक,न्यूरॉन की संरचना,हृदय की संरचना,डीएनए का मॉडल,परमाणु मॉडल,अम्ल वर्षा,होलोग्राम,कूड़े से बिजली, न्यूटन के नियम,अल्फा रोबोट,हाइड्रोलिक पुल,प्राकृतिक खेती प्रक्षेपक,चंद्रयान मॉडल,स्मार्ट कूड़ेदान,पौधे और पशु की कोशिका,महिलाओं के लिए सुरक्षा गैजेट,फायर अलार्म, कचरे का प्रबंधन जैसे मॉडल बनाए।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के संस्थापक प्रबंध निदेशक भृगुनाथ सिंह यादव ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि विज्ञ...

विज्ञान विषय प्रवक्ता की सड़क दुर्घटना में मौत

Image
 विज्ञान विषय प्रवक्ता की सड़क दुर्घटना में मौत गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  मरदह।स्थानीय ब्लाक रोड स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माता तपेश्वरी इण्टर कॉलेज में दो दशकों से विज्ञान विषय प्रवक्ता के रूप में तैनात रहे शिक्षक तथा किसान‌ शेषनाथ यादव 52 वर्ष का सड़क दुर्घटना में मौत।मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह अपने घर मलिकनाथपुर बरही से बाइक चलाकर अपने साढ़ू मनोज यादव के साथ किसी कार्यवश बक्सर बिहार जा रहें थे जैसे ही वह गहमरी गांव के सामने पहुंचे थे की सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे‌ बाइक हवा उड़ते हुए अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर पड़ी जिससे दोनों को गंभीर चोटे आ गयी राहगीरों की मदद से सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया जहां पहुंचते ही चिकित्सकों शेषनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया।तथा मनोज यादव का उपचार कर घर के लिए छोड़ दिया‌।मौत खबर सुनकर पत्नी रीता यादव,पुत्र अभिषेक यादव,पुत्री सुधा यादव,बेबी यादव का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया सैकड़ों लोग ढ़ाढस बंधाते हुए शोक प्रकट करते देखे...

अनियंत्रित स्कार्पियो डिवाइडर से टकराईं, महिला की मौत

Image
 अनियंत्रित स्कार्पियो डिवाइडर से टकराईं, महिला की मौत  गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर । नंदगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महाकुंभ से लौट रहे थे यात्री गाड़ी में सवार सभी यात्री बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे। पुलिस व प्रशासन ने संभाली स्थिति घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा। एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की मांग हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। : मरदह।थाना क्षेत्र के तेजपुरा ग्राम प्रधान रामसुधार यादव के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मच गयी है।मालूम हो कि शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय तेजपुरा के प्रांगण में वर्ष 2003 में खड्डजा लगा हुआ था जिसको ग्र...

तेजपुरा ग्राम प्रधान रामसुधार यादव के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति पर मुकदमा पंजीकृत

Image
 तेजपुरा ग्राम प्रधान रामसुधार यादव के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति पर मुकदमा पंजीकृत    गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  मरदह।थाना क्षेत्र के तेजपुरा ग्राम प्रधान रामसुधार यादव के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मच गयी है।मालूम हो कि शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय तेजपुरा के प्रांगण में वर्ष 2003 में खड्डजा लगा हुआ था जिसको ग्राम प्रधान ने सौन्दर्यीकरण के नाम पर बीते‌ वर्ष 2024 में उखड़वाकर अन्यत्र उपयोग में लें लिया गया और आज तक उसका सौन्दर्यीकरण भी नहीं किया गया।जिसकी शिकायत गांव के अर्जुन कुमार रामदीन राम,पंकजकांत सागर ने संयुक्त रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी के यहां की गई। जिसके बाद जांच समिति ने जांच करके उच्चधिकारीयों को रिपोर्ट सौंपा जिसमें ग्राम प्रधान दोषी पाए गए।जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने ने खंड शिक्षा अधिकारी मरदह को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।...

दिल्ली मुख्यमंत्री बनने पर पदाधिकारी ने दिया बधाई

Image
 दिल्ली मुख्यमंत्री बनने पर पदाधिकारी ने दिया बधाई भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता राजीव गुप्ता ने दिल्ली में श्रीमती रेखा गुप्ता जी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जिस प्रकार से महिला सशक्तिकरण व्यापारी तथा वैश्य समाज का सम्मान करते हुए तीसरी पंक्ति में बैठी हुई श्रीमती रेखा गुप्ता जी को मुख्यमंत्री बनाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है रेखा गुप्ता जी छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर जो सेवा की थी आज वह फलीभूत हुआ निश्चित है श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार सर्वांगीण विकास के साथ- साथ मोदी जी के सपनों को पूरा करेगी। बधाई देने वालों में भाजपा नेता राजीव गुप्ता के साथ-साथ वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत चतुर्वेदी संतराम गुप्ता वीरेंद्र त्रिपाठी जमशेद खान अनिल गुप्ता प्रेमचंद मिश्रा राम प्रेम साहू पवन ओझा कृष्ण मणि मिश्रा अशोक यादव पिंटू गुप्ता जयप्रकाश चौधरी विनोद दुसाध सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी रहे।

सौंदर्य प्रसाधन दुकान का भव्य उद्घाटन

Image
 *सौंदर्य प्रसाधन दुकान का भव्य उद्घाटन* मजगावा चौराहा संत कबीर नगर– शहर में सौंदर्य प्रेमियों के लिए एक नई सौगात के रूप में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ। इस नए कास्मेटिक स्टोर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सर्वेश चौरसिया द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने स्टोर में उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय और देसी ब्रांडों की प्रशंसा की। सुनील चौधरी बताया कि यहाँ पर ग्राहकों को मेकअप, स्किनकेयर, हेयरकेयर और सुगंधित उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी। उद्घाटन समारोह में विशेष छूट और ऑफर्स की भी घोषणा की गई, जिससे ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया। सौंदर्य प्रसाधन की दुकान के मालिक ने कहा कि वे गुणवत्ता और किफायती दामों पर बेहतरीन सौंदर्य उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शहर के सौंदर्य प्रेमियों के लिए यह स्टोर आकर्षण का केंद्र बन सकता है और आधुनिक सौंदर्य प्रसाधनों के लिए एक बेहतरीन स्थान साबित होगा। मुख्य अतिथि सर्वेश चौरसिया मनीष चौधरी लव कुश चौधरी सुनील चौधरी आदित्य चौधरी चंदन संजय चौधरी उनेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बैंक ऑफ बड़ौदा अंबेडकर नगर क्षेत्रीय कार्यालय में नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय अम्बेडकरनगर के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर

Image
 बैंक ऑफ बड़ौदा अंबेडकर नगर क्षेत्रीय कार्यालय में नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय अम्बेडकरनगर के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर  अंबेडकरनगर।  बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय अंबेडकर नगर के सम्मेलन कक्ष में नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं बैंक के अम्बेडकरनगर क्षेत्रीय कार्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। यह समझौता ज्ञापन बैंक के ऑनलाइन कर संग्रहण माड्यूल के लिए किया गया। इस समझौता ज्ञापन का लाभ नगर के असंख्य जनता को होने वाला है। समझौता ज्ञापन होने से नगर के लोग अपने भूमि कर, मकान कर आदि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं। यह माड्यूल उपभोक्ता को तीन तरीकों से कर भुगतान करने की सुविधा देता है। उपभोक्ता नगर पालिका परिषद अकबरपुर द्वारा भेजे जाने वाले व्हाट्सएप मैसेज एवं एसएमएस के माध्यम से कर भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही नगर की जनता नगर पालिका परिषद अकबरपुर की वेबसाइट पर जा के ऑनलाइन माध्यम से अपने कर का भुगतान कर सकती है। इसके अतिरिक्त पीओएस(POS) मशीन के माध्यम से भी नगरवासी अपने कर का भुगतान कर सकते हैं। आयोजित का...

छोटी सरयू के किनारे मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज जाँच में जुटी

Image
  छोटी सरयू के किनारे मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज जाँच में जुटी | महराजगंज आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट महराजगंज थाना क्षेत्र के छोटी सरयू नदी के किनारे बुधवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई| अक्षयवट ग्राम के पूर्व प्रधान ने लगभग 9:30 बजे ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | मिली जानकारी के अनुसार,बुधवार सुबह कुछ ग्रामीण छोटी सरयू नदी के किनारे गए थे, तभी उन्होंने एक युवक का शव देखा | पूर्व प्रधान ने शव देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी| |सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की | महराजगंज कोतवाली प्रभारी बिनय कुमार मिश्र के मुताबिक, युवक की पहचान बिन्देश्वरी पुत्र स्व. रामनवल ग्राम नरोत्तमपुर थाना महराजगंज के रूप में हुई | पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में मृतक शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाया गया हैं | परन्तु जुटी भीड़ में कुछ लोगों ने मृतक को भारी नशा करने वाला बताया जिससे उसकी मृत्यु की आशंका जताई | मृतक के शव से क...

बैंक कर्मचारी करेंगे दो दिवसीय हड़ताल

Image
 बैंक कर्मचारी करेंगे दो दिवसीय हड़ताल  प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ निर्णय   गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर। पंजाब नैशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक में बोलते हुये प्रान्तीय महामंत्री मदन मोहन राय ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन छेड रखा है। बैंककर्मी एकजुट होकर 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने को तैयार है। रविवार को शहर के लंका क्षेत्र में एक स्थानीय होटल के सभागार में स्टाफ एसोसिएशन के 14वें प्रान्तीय अधिवेशन के बाद की पहली प्रान्तीय कार्यकारिणी प्रान्तीय अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पत्र हुई जिसमें प्रान्तीय पदाधिकारियों सहित प्रदेश की तमाम जिला इकाइयों से प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। अपने संबोधन में प्रान्तीय महामंत्री मदन मोहन राय ने कहा कि बैंको में नई भर्ती बहुत जरूरी हो गयी है। खाली पड़े पद भरे नहीं जा रहे हैं। बैंक कर्मचारी काम के बोझ तले दबा है। बैंको में आउटसोर्सिंग यूनियंस के विरोध के बाबजूद जारी है। उन...

छितनपुरा ईदगाह के सहन में सामाजिक सुधार पर आयोजित जनसभा में आल इण्डिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी का खताब

Image
*छितनपुरा ईदगाह के सहन में सामाजिक सुधार पर आयोजित जनसभा में आल इण्डिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी का खताब* *अल्लाह के आखरी नबी हज़रत मोहम्मद स0 ने मक्का से मदीना की हिजरत के तुरन्त बाद अपनी जेब से भूमि खरीद कर पहली बार किया था वक्फ-मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी* बीती रात चितनपुरा स्थित सहन में ‘इस्लाहे मोआशेरा’ अर्थात् समाज सुधार जनसभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी उपस्थित रहे। समाज सुधार के प्रति प्रवचनों पर आधारित यह जनसभा विशिष्ट रूप से धार्मिक शिक्षा एवं मानवीय मापदण्डों को लोगों के जीवन में उतारने के लिये आयोजित की गयी थी।  मुफ्ती अनवर अली ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के वर्तमान हालात में हमें अपने अतीत को याद करने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को किसी भी हाल में निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं क्यों कि ईश्वर ने कहा है कि हम तुम्हंे हर प्रकार से आजमायेंगे और तुम्हें परीक्षा से गुजरना होगा। ऐसी स्थिति में धैर...

होनहार छात्रा अदिति के घर पहुंचे सूर्या ग्रुप निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी, परिजनों से मिलकर जताया शो

Image
 संतकबीरनगर  होनहार छात्रा अदिति के घर पहुंचे सूर्या ग्रुप निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी, परिजनों से मिलकर जताया शोक पीड़ित परिवार से मिलकर डॉक्टर उदय ने कहा— "इस सदमे से उबरना परिवार के लिए आसान नहीं" संतकबीरनगर (मेहदावल) – मिश्रवलिया गांव में सोमवार को भी शोक का माहौल बना रहा। होनहार छात्रा अदिति की दुखद मृत्यु के बाद परिजनों को सांत्वना देने वालों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जिले के चर्चित समाजसेवी और सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों का ढांढस बंधाया। घटना के बाद से ही शुभचिंतकों और हितैषियों का अदिति के घर आना-जाना लगा हुआ है। हर किसी की आंखें नम हैं और पूरा क्षेत्र इस दुखद घटना से स्तब्ध है। मेंहदावल के मिश्रवलिया निवासी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अजयनाथ मिश्रा का परिवार इस असहनीय पीड़ा से गुजर रहा है। जिस बेटी को बड़े सपनों के साथ पढ़ाई के लिए भेजा था, उसकी असमय विदाई ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख सोमवार को डॉ. उदय प्...

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण

Image
जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण   बस्ती ।  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड-सदर, पैक्स घरसोहिया, बस्ती में निर्माणाधीन पी.सी.एफ. गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि निर्माण कार्य प्राथमिक स्तर पर है, प्लिंथ स्तर तक निर्माण किया गया है तथा निर्माण में गैलेंट कम्पनी की सरिया लगायी जा रही है। ईंट की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। देखा कि प्लिंथ बीम में जगह-जगह टूट-फूट है, पूछे जाने पर अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि शटरिंग निकालने में हुआ है। उन्होने निर्देश दिया कि सावधानी से कार्य करें। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था सी.एल.डी.एफ. लि. बस्ती द्वारा कराया जा रहा है।   कार्यदायी संस्था सी.एल.डी.एफ. लि. द्वारा नवंबर, 2025 तक निर्माण पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पी.सी.एफ. गोदाम का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवायें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विकास खण्ड-सदर, ग्राम पंचायत जखनी बस्ती में मनरेगा कार्य मापन एवं उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया।    रिपोर्ट , बस्ती

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यापकों ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया याद

Image
 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यापकों ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया याद ग़ाज़ीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गाजीपुर के ब्लॉक इकाई बिरनो द्वारा मरदह चाट अड्डा के व्याख्यान कक्ष में कर्तव्यबोध दिवस व शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह श्री राजेश जी भाई साहब मौजूद रहे, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मानवेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद मौर्य जी द्वारा किया गया।वक्ता के क्रम में जिला सह संयोजक श्री दिवाकर सिंह जी ने कहा कि अध्यापकों को अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करना चाहिए और अध्यापक समाज का निर्माता है, इस क्रम में जिला सहसंयोजक दिवाकर सिंह काकन ने अध्यापकों को समाज में दर्पण के भाती कार्य करने पर जोर दिया, मुख्य अतिथि राजेश जी ने कहा कि समाज में अध्यापक भूमिका मुख्य है समाज में अध्यापक ईमानदारी से कार्य करते रहे तो समाज शिक्षित व शोषणरहित होगा। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मानवेन्द्र सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नैतिक मूल्य...

विधायक दूधराम ने फीता काट कर इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया

Image
विधायक दूधराम ने फीता काट कर इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया  बस्ती ।  जनपद के महादेवा विधानसभा के ग्राम माड़न करहली मार्ग प्राथमिक विद्यालय माड़न तक इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन एवं लोकार्पण महादेवा विधायक दूधराम ने फीता काट कर किया, उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दूधराम ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, चकरोड का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।  इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण से लोगों के आने-जाने में सुगमता होगी उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है आगे कहा कि महादेवा विधानसभा के विकास के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सुनील सिंह द्वारा आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया गया। सड़क उद्घाटन में अजय सिंह, अशोक सिंह, अनूप सिंह, अशरफ अहमद ,वीरू विश्वकर्मा पवन चौधरी, विकास ,बबलू,ईसा मोहम्मद, बहादुर, लालजी, हमीदुल्लाह, जगदंबा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर का सांसद अफजाल अंसारी पर पलटवार

Image
 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर का सांसद अफजाल अंसारी पर पलटवार ग़ाज़ीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी द्वारा महाकुंभ को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि खुद के लिए जन्नत और जहन्नुम के चक्कर में जीवन भर उल्टे-सीधे काम करने वाले सांसद महोदय हिंदू आस्था पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। राजकुमार सिंह ने कहा कि बहत्तर हूरों के लिए जिहाद के नाम पर कत्लेआम करने वालों को मक्का में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ पर भी सवाल उठाना चाहिए, या फिर वे सिर्फ हिंदू आस्था पर ही आघात करेंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू वोटों से जीतकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले अफजाल अंसारी सनातन संस्कृति और महाकुंभ पर अशोभनीय बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो समाज को तोड़ने और बांटने में माहिर हों। अफजाल अंसारी को सनातन संस्कृति और हिंदू आस्थाओं की जानकारी नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में अस...

बदलती जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण कम उम्र के लोगों को भी दिल का दौरा पड़ सकता है। दिल के दौरे के शुरुआती लक्षणों को पहचानना और तुरंत इलाज कराना बहुत महत्वपूर्ण है, और इससे किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। हार्ट अटैक को मेडिकल भाषा में मायोकार्डियल इन्फेक्शन, कार्डियक अरेस्टआदि नामों से जाना जाता हैं मौजूदा परिवेश में दिल को स्वस्थ रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है। पढ़ें एक्सपर्ट की राय

Image
 बस्ती ।  बदलती जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण कम उम्र के लोगों को भी दिल का दौरा पड़ सकता है। दिल के दौरे के शुरुआती लक्षणों को पहचानना और तुरंत इलाज कराना बहुत महत्वपूर्ण है, और इससे किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। हार्ट अटैक को मेडिकल भाषा में मायोकार्डियल इन्फेक्शन, कार्डियक अरेस्टआदि नामों से जाना जाता हैं मौजूदा परिवेश में दिल को स्वस्थ रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है। बस्ती जनपद के जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने कहा भारत में हर साल हार्ट अटैक से हजारों लोगों की जान चली जाती है। एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में हार्ट अटैक की वजह से 32,457 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा साल 2021 के मुकाबले 12.5 प्रतिशत ज्यादा है, क्योंकि 2021 में हार्ट अटैक की वजह से 28,413 भारतीयों की मौत हुई थी। इतनी मौतों के बाद भी बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि आखिर हार्ट अटैक क्या है और इसके आने के कारण क्या है। क्या इससे बचाव किया जा सकता है। हमने डाक्टर वीके वर्मा से बाचतीत किया कि बदलते परिवेश में हम दिल को कैसे स्वस्थ रखें, उन्होने कहा कुछ सावधानियां बरत...

समाजवादियों ने 06 सूत्रीय मांगों को लेकर पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Image
  बस्ती । शुक्रवार को समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों ने  समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में गन्ना किसानों सहित 6 मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। 6 सूत्रीय ज्ञापन में गन्ना मूल्य में 100 रूपया प्रति क्विंटल बढोत्तरी किये जाने, अयोध्या के मसौधा चीनी मिल अर्न्तगत बस्ती जनपद के गन्ना क्रय केन्द्रों पर लगातार सड़क डायवर्जन होने के कारण तौल न होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था कर गन्ना मसौधा चीनी मिल को भेजा जाय या बस्ती के गन्ना क्रय केन्द्रों को जनपद के किसी भी चीनी मिल से जोड़कर तौल कराया जाय।  ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, थानोें पर लूट मची है, चोरी, डकैती, हत्या की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही घटनाओं का पर्दाफांश कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाय, जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनवाया गया है और पाइप लाइन से कनेक्शन भी दिया गया है किन्तु अनेक गावों में अभी तक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी है। जह...

अभिभावक मंच ने निजी विद्यालयों की मनमानी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
 अभिभावक मंच ने निजी विद्यालयों की मनमानी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन मऊ से सुशील सिंह की रिपोर्ट  खबर उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से है जहां मऊ जिले के अभिभावक मंच ने निजी विद्यालयों के मनमानी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । अभिभावक मंच ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि जनपद में सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध , असम्बद्ध निजी विद्यालयों की भरमार हैं । जिनके द्बारा CBSE और NCERT के आदेशों , निर्देशों व निर्धारित मानकों का जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही एवं मिली भगत से खुला उल्लंघन कर रहे हैं । जिससे त्रस्त होकर अभिभावक त्राहि-त्राहि कर रहे हैं । इस संबंध में अभिभावक मंच मऊ विगत 5 वर्षों से जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराता रहा है । वहीं अभिभावक मंच जनपद-मऊ आप के सम्मुख से पुनः मांग करता है कि सभी विद्यालयों में सख्ती से बैग वजन मानक लागू किया जाए। इसके साथ NCERT द्वारा प्रकाशित पुस्तकें ही पढ़ाये जाने की अनिवार्यता को बाध्य कारी किया जाए । वहीं शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के 90 दिन पूर्व विद्यालय की वेबसा...

एसआर के नौनिहालों के भारतीय संस्कृति और सभ्यता से परिपूर्ण प्रस्तुतियों से सराबोर हो उठा वार्षिकोत्सव का मंच, फेयरवेल और गुड लक पार्टी का मना जश्न

Image
 एसआर के नौनिहालों के भारतीय संस्कृति और सभ्यता से परिपूर्ण प्रस्तुतियों से सराबोर हो उठा वार्षिकोत्सव का मंच, फेयरवेल और गुड लक पार्टी का मना जश्न - बेहतर शिक्षा की बदौलत ही समाज और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव - जय चौबे - नौनिहालों की ऐतिहासिक प्रस्तुतियां संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता का है प्रमाण - प्रो ओपी पांडेय - कठिन परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति से खुद की प्रतिभा के साथ न्याय करें नौनिहाल - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी  - शिक्षा से लैस हों बेटियां तो कमजोर समझने की नही कर सकता कोई जुर्रत - सविता चतुर्वेदी - उद्योगपति संतोष चतुर्वेदी द्वारा जिला या प्रदेश का टॉपर बनने पर 2.51 लाख के पुरस्कार के घोषणा की एसआर के नौनिहालों में रही गूंज संतकबीरनगर।  जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में गुरुवार को वार्षिकोत्सव,फेयरवेल और गुड लक पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। नौनिहालों की भारतीय संस्कृति और सभ्यता से परिपूर्ण ऐतिहासिक प्रस्तुतियों ने मंच को सराबोर कर दिया। एसआर के नौनिहालों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके उद्योगपत...

नगरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

Image
 नगरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी  अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि समस्त शहरी स्वास्थ्य केंद्र अपनी पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील किए जाएं एवं समस्त गतिविधियों की नियमित समीक्षा करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक को वर्ष 2020-21 से अब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम पर कितनी धनराशि आवंटित हुई एवं उसके सापेक्ष कितना व्यय हुआ का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2020-21 से अब तक लगभग 13 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है जिसके सापेक्ष लगभग 6 करोड़ व्यय हुआ है।          समीक्षा के दौरान तथ्य प्रकाश में आया कि रोगी कल्याण समिति एवं जन आरोग्य समिति के खातों का संचालन वर्ष 2020-21 से अब...