जीसीडीए की बहादुरगंज इकाई को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

जीसीडीए की बहादुरगंज इकाई को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट कासिमाबाद बहादुरगंज: नगर स्थित मिनी ग्लोबल हॉस्पिटल में गाज़ीपुर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (सम्बद्ध सीडीएफ,यूपी) की बहादुरगंज इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिसमें गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, गाज़ीपुर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बहादुरगंज की इकाई के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष पद पर मिनी ग्लोबल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर श्री राहुल शर्मा को, उपाध्यक्ष पर श्री न्यू स्टार मेडिकल के प्रोपराइटर विजय कुमार जायसवाल को, महामंत्री पद पर साजिद फार्मा के प्रोपराइटर श्री मोहम्मद साजिद अब्बासी को, कोषाध्यक्ष पद पर बरनवाल मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर श्री प्रदीप कुमार बरनवाल को, संगठन मंत्री के पद पर भारत फार्मा के प्रोपराइटर श्री खालिद महमूद को, संयुक्त मंत्री के पद पर दवा घर के प्रोपराइटर श्री फरहान शाह को, और पी.आर.ओ पद पर अंकित मेडिकल स्टोर के श्री अजय कुमार भारद्वाज को गाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज पांडेय जी ने पद और गो...