युवती के मौत से परिवार ने काटा हंगामा , मौके पर पहुंची फॉरेन्सिक टीम, पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम का किया अनुमोदन |

युवती के मौत से परिवार ने काटा हंगामा , मौके पर पहुंची फॉरेन्सिक टीम, पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम का किया अनुमोदन महराजगंज आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर में बृहस्पतिवार को एक युवती की मौत को लेकर परिजनों ने खूब हंगामा काटा | सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला गंभीर होता देख तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया | प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका किरण उर्फ़ करीना उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी शिवपुर अपने घर में मृत पाई गई | परिजनों ने इसे संदिग्ध मौत करार देते हुए जांच की मांग की | उन्होंने आरोप लगाया कि युवती की मौत स्वाभाविक नहीं है और इसमें किसी साजिश की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से मना कर हंगामा काटने लगे |मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया | टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए| हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने युवती के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है | थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस निष्पक्ष जांच...