Posts

Showing posts from March, 2025

युवती के मौत से परिवार ने काटा हंगामा , मौके पर पहुंची फॉरेन्सिक टीम, पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम का किया अनुमोदन |

Image
 युवती के मौत से परिवार ने काटा हंगामा , मौके पर पहुंची फॉरेन्सिक टीम, पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम का किया अनुमोदन महराजगंज आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट  जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर में बृहस्पतिवार को एक युवती की मौत को लेकर परिजनों ने खूब हंगामा काटा | सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला गंभीर होता देख तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया | प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका किरण उर्फ़ करीना उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी शिवपुर अपने घर में मृत पाई गई | परिजनों ने इसे संदिग्ध मौत करार देते हुए जांच की मांग की | उन्होंने आरोप लगाया कि युवती की मौत स्वाभाविक नहीं है और इसमें किसी साजिश की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से मना कर हंगामा काटने लगे |मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया | टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए| हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने युवती के शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है | थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस निष्पक्ष जांच...

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की सीतापुर में हुई हत्या की विरोध में अंबेडकर नगर के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन

Image
 पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की सीतापुर में हुई हत्या की विरोध में अंबेडकर नगर के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को दिया राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन  बृजेश सिंह अंबेडकर नगर। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े हुई हत्या के विरोध में अंबेडकर नगर जनपद के पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी अविनाश सिंह से मिलकर राज्यपाल के नाम संबोधित विज्ञापन सौंपा। इसके अलावा अंबेडकर नगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने मान्यता प्राप्त पत्रकार ज्ञान प्रकाश पाठक की मान्यता के नवीनीकरण को रोके जाने को लेकर नाराजगी जताई और इस मामले में जिलाधिकारी को अवगत कराया। पत्रकारों ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी जिलाधिकारी से वार्ता की। प्रत्येक मंडल की अगुवाई अंबेडकर नगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने की। इस मौके पर दैनिक जागरण के संवाददाता महेंद्र प्रताप सिंह प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला सचिव विजेंद्र वीर सिंह भिनगा टाइम के जिला संवाददाता ज्ञान प्रकाश पाठक, हिंदी खबर के जिला संवाददाता रोशन गुप्ता, दैनिक प्रताप धारा के संपादक बृजेश सिंह, एक संदेश के संवाददाता सोनू सिंह, गोविंद...

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

Image
 राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन कुलदीप सिंह महराजगंज आजमगढ़ । मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ | इस शिविर में स्वयंसेवकों ने विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेवा, सहयोग व जागरूकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया| समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान गीता पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि बाबूराम पाण्डेय उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वयंसेवकों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ युगान्त उपाध्याय व प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र सिंह ने शिविर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया और प्रतिभागियों के योगदान की सराहना की | स्वयंसेवकों ने जहाँ सफाई अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश दिया | तो वहीँ जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा योग व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | इस आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया एवं नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ | का...

कियान फिलिंग स्टेशन का भव्य शुभारंभ

Image
 कियान फिलिंग स्टेशन का भव्य शुभारंभ अतरौलिया आजमगढ़ ।  इंडियन ऑयल द्वारा कियान फिलिंग स्टेशन का हुआ भव्य शुभारंभ।  बुधवार को अतरौलिया नंदना मार्ग पर हैदरपुर स्थित नवनिर्मित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प कियान फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य डॉ सरोज पांडेय व नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पंप का उद्घाटन किया। संचालक पंकज जयसवाल ने बताया कि किसानों को मुख्य रूप से सिंचाई के लिए डीजल लेने के लिए दूर तक जाना होता था, मेरे पिताजी का सपना था कि एक पेट्रोल पंप खोला जाए जिससे लोगों को अच्छी सुविधा के साथ ही समय की बचत भी हो। आज उनका सपना साकार हुआ। इस पेट्रोल पंप के खुल जाने से किसानों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस पेट्रोल पंप पर शुद्धता ही सर्वोपरि है,हवा,पानी की व्यवस्था पर्याप्त है । रामचंद्र जायसवाल ने कहा कि पेट्रोल पंप खुलने पर आस पास के तमाम ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त किया, काफी दूर तक इस मार्ग पर कोई पेट्रोल पंप नहीं था जिससे लोगों को काफी परेशानियां होती थी। पेट्रोल डीजल सही गुणवत्ता के साथ इस...

बोर्ड परीक्षा में नकल करवाने के मामले में चार गिरफ्तार

Image
 बोर्ड परीक्षा में नकल करवाने के मामले में चार गिरफ्तार  कुलदीप सिंह आजमगढ़।               वादी मुकदमा स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार पुत्र राम आसरे सिंह निवासी ग्राम नौवरार तुकवारा महाराजगंज आजमगढ़ द्वारा सूचना दी गयी कि प्रियंका सिंह इण्टर कालेज नरफोरा बिलारी आजमगढ़ में विद्यालय के कार्यालय के ऊपर बने कमरे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ पाठक, व अन्य स्कूल के स्टाफ के द्वारा डेस्क बेन्च लगाकर उत्तर पुस्तिका लिख रहे है। प्रधानाचार्य अमरनाथ पाठक व अन्य पकड़े गये स्टाप का यह कृत्य धोखाधड़ी साजिस एवं परीक्षा अधिनियम का दण्डनीय अपराध होना पाया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 65/25 धारा 318(4), 61(2) बीएनएस व 8(2), 8(3), 11(3), 13(5) उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधीनियम बनाम 07 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।  *गिरफ्तारी का विवरणः-*      दिनांक 11.03.2025 को उ0नि0 माया पति पाण्डेय मय हमराह के साथ परीक्षा केन्द्र प्रियंका सिंह इण्टर कालेज नरफोरा विलारी आजमगढ़ पर मौजूद थे कि पुलिस व केन्द्र पर नियुक्त ...

शबाना आजमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

Image
 शबाना आजमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित फूलपुर आजमगढ़।  जिले के फूलपुर तहसील अंतर्गत मेजवां गांव निवासी उर्दू के मशहूर शायर स्व,कैफ़ी आज़मी की पुत्री प्रख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी को कर्नाटक के मुख्य मंत्री सिद्धारमैया ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है।यह पुरस्कार सोमवार को बेंगलुरु में आयोजित 16 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है।इस खास मौके पर शबाना आजमी को सम्मान स्वरूप साल और 10 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया।कार्यक्रम में उनके पति मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी मौजूद रहे।इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने शबाना आजमी के फिल्मों और समाज में किए गए योगदान की सराहना किया।शबाना आजमी को मिले इस पुरस्कार पर पूर्व प्रधान मेज़वा अखलाक अहमद,पूर्व प्रधान ऊदपुर एजाज अहमद सखावत हुसैन जीतेन्द्र हरि पांडेय,हुजैफा आजमी,शेख समीना आज़मी,सुनील कुमार विश्वकर्मा,चंद्रिका यादव,शाह आलम,मोहम्मद राजिक,रत्नेश बिन्द,रबिन्द्र यादव,ने शबाना आजमी को बधाई दी है।

विश्व हिन्दू परिषद की जिला योजना बैठक सम्पन्न

Image
 *विश्व हिन्दू परिषद की जिला योजना बैठक सम्पन्न* प्रताप धारा संवाददाता अंबेडकर नगर।   सिटी गार्डेन शहजादपुर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंज दल अम्बेडकरनगर की जिला योजना सम्पन्न हुआ।  बैठक का संचालन जिला मंत्री विकास मौर्य ने किया और आगामी कार्यक्रमो को लेकर विषय विभिन्न विषय को रखा। सभी विषयों पर प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू जी ने विस्तार रूप से सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जो देश धर्म समाज के लिए कार्यकर्ता काम करता है उसे वर्षों वर्ष तक समाज याद करता है इसलिए हम संगठन के जुड़े है तो समाज हित मे अधिक से अधिक कार्य दक्षता के साथ करना चाहिए ताकि जो अपेक्षा हिंदुत्व की दिशा में समाज हमसे चाहता है उसे करना चाहिए और यही समाज मे हमे और हमारे संगठन की विश्वनीयता को बढ़ाता है!यह बैठक आगामी कार्यक्रमो को जैसे रामोउत्सव,त्रिशूल दीक्षा से जुड़े साथ ही दुर्गा वाहिनी,मातृशक्ति,बजरंगदल व विहिप का वर्ग जिसमे अधिक से अधिक लोग वर्ग में जाकर प्रशिक्षण ले ताकि कार्य खंडों तक पहुँच सके!    समापन जिला संरक्षक रामअशीष मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से...

ब्लॉक परिसर में वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही की समीक्षा बैठक आयोजित, विकास कार्यों पर हुई गहन चर्चा

Image
 ब्लॉक परिसर में वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही की समीक्षा बैठक आयोजित, विकास कार्यों पर हुई गहन चर्चा कुलदीप सिंह, महराजगंज आजमगढ़ । जिले के महराजगंज ब्लॉक परिसर में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही की समीक्षा बैठक आयोजित की गई| बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने की, जिसमें खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य,पंचायत प्रतिनिधि एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन सचिव संघ के अध्यक्ष सतीश सिंह ने किया |बैठक के दौरान ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और बचे हुए कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया गया | खंड विकास अधिकारी ने विकास खंड में हो रहे विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों से साझा किया तथा सुझाव भी माँगा |खंड विकास अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारिओं व कर्मचारिओं को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके | बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 से 2025 तक आ...

अबीर, गुलाल संग पिचकारी से सजे बाजार,मोदी योगी पिचकारी की बढ़ी मांग

Image
 अबीर, गुलाल संग पिचकारी से सजे बाजार,मोदी योगी पिचकारी की बढ़ी मांग। प्रताप धारा संवाददाता, अतरौलिया, आजमगढ़। मौज मस्ती हंसी ठिठोली का त्योहार होली को लेकर नगर से लगायत चट्टी चौराहों पर रंग-बिरंगी पिचकारी, अबीर, गुलाल,मुखौटे के साथ ही चिप्स, पापड़ और मिठाई की दुकानें सज गई हैं। मंगलवार को नगर के बब्बर चौक,सदर बाजार व गोला बाजार में गांव से आए लोग रंग अबीर पिचकारी के मोल भाव के बीच सूखे फलों के साथ चिप्स, पापड़ आदि की खरीदारी करते नजर आए। बाजार में 15 रुपये से 600 रुपये तक की पिचकारी आयी है। इसमें विभिन्न नामों की पिचकारी और मुखौटा बच्चे बेहद पंसद कर रहे हैं। साथ ही अबीर उड़ाने वाली पिचकारी बच्चों के लिए आकर्षण बना है। किराना दुकानों के साथ ही खोआ खरीदने में भी भीड़ बढ़ गई है। नगर के नामी-गिरामी मिष्ठान दुकानों पर लोग पर्व को लेकर खोवे का आर्डर देने तथा खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। बाजार में सजी दर्जनों दुकाने लोगो को होली का एहसास कराने लगी है, चारो तरफ माहौल होलियाना हो गया है। रंग अबीर विक्रेता प्रवीन मद्धेशिया ने बताया कि इस बार इंडियन पिचकारी की मांग काफी है। पिछले वर्ष का कुछ ...

वैष्णो इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन,

Image
 वैष्णो इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन संत कबीर नगर जिले के नाथनगर ब्लाक अंतर्गत महुली के निकट वैष्णो इंटरनेशनल अकादमी का  वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम अनुज कनौजिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जो दर्शकों का मन मोह लेने में सफल रहीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम अनुज कनौजिया ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और नैतिक मूल्यों पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ स्वस्थ शरीर और अच्छे संस्कार भी जीवन में सफलता के लिए आवश्यक हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीवास्तव और प्रबंधक निर्देशिका श्रीमती रेखा कृष्णा सहित सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव का यह भव्य...

दलित, पिछड़े,अल्पसंख्यक कांग्रेस में सुरक्षित

Image
 दलित, पिछड़े,अल्पसंख्यक कांग्रेस में सुरक्षित  बस्ती से अनिल श्रीवास्तव की रिपोर्ट  कांग्रेस पार्टी के लोगों ने मड़वानगर टोल प्लाजा पर बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया सांसद तनुज पुनिया का भव्य स्वागत किया। पुनिया गोरखपुर एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे। जानकारी मिलने पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ढांल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में टोल प्लाजा पहुंचे और अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया। तनुज पुनिया ने मीडिया से कहा कि जिस तरह से भ्रष्टाचार और अराजकता महाकुंभ में देखने को मिली आज तक कभी नही देखी गई। सरकार को अपनी गलतियां सुधार कर उसकी पुनरावृत्ति से बंचना चाहिये। पत्रकारों के यह पूछने पर कि कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्षों की घोषणा होने जा रही है इसमे दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की क्या भागीदारी होगी, पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की मंशा के अनुसार सभी को संख्या बल के हिसाब से भागीदारी मिलेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं दलित कम्यूनिटी से आते हैं, ऐसे में दलित, पिछड़े या अल्पसंख्यकों का हित सुरक्षित है और सभी को जिम्म...

रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 210 लोगों ने लिया शिविर का लाभ

Image
 रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 210 लोगों ने लिया शिविर का लाभ बस्ती से अनिल श्रीवास्तव की रिपोर्ट  लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने व सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः की भावना के साथ प्रमुख समाजसेवी संगठन रोटरी कल्ब बस्ती मिडटाउन द्वारा एस आर डी हॉस्पिटल, गांधीनगर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के अध्यक्ष अभितेष श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम व अरबन बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश्वर प्रसाद सिंह ओम जी ने किया। इस अवसर पर डॉ राजीव निगम ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से सेवा कार्यों के लिए सजग संगठन के रूप में जाना जाता है। योग्य चिकित्सकों के द्वारा शहरी व आसपास के जरूरतमंदों के लिये ऐसे शिविर का आयोजन बहुत ही लाभकारी होता है। रोटरी कल्ब के अध्यक्ष अभितेष श्रीवास्तव ने कहा कि मौसम परिवर्तन के इस माह में लोगों को स्वास्थ्य को लेकर विशेष जागरूक रहने ...

बारात में हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

Image
*जनपद अम्बेडकरनगर थाना को0 अकबरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सनी वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा को एक अदद नाजायज पिस्टल .315 बोर व कुल 08 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस .315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार।* अम्बेडकरनगर।  थाना को0 अकबपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम लाला का पुरवा में अलीगंज से एक बारात आई है जिसमें एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर आया है और फायरिंग कर रहा है मुखबिर की सूचना पर दो आरक्षियों द्वारा उक्त बारात मे सादे वस्त्र में बारात में पहुंच कर देखा कि एक व्यक्ति स्टेज के ऊपर से फायरिंग कर रहा है एक-दो फायरिंग वहीं मौजूद लोगों के ऊपर चल गई जिससे वह लोग घबराकर हट गए उक्त फायरिंग उस व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से की जा रही है तथा इधर-उधर भी फायरिंग कर रहा है मौके की गंभीरता को देखते हुए थाना को0 अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल बताये गये उक्त स्थान पर पहुँचकर उक्त सम्बन्धित व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सनी वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा नि0 म...

एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता बोर्ड परीक्षा मे नकल कराने वाले को किया गया गिरफ्तार और साथ ही महिला प्रिंसपल बबिता तिवारी सहित 6 लोगों को किया गिरफ्तार

Image
 एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता बोर्ड परीक्षा मे नकल कराने वाले को किया गया गिरफ्तार और साथ ही महिला प्रिंसपल बबिता तिवारी सहित 6 लोगों को किया गिरफ्तार आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट   यूपी के आजमगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इण्टरमीडिएट परीक्षा में एसटीएफ छापेमारी करते हुए महिला प्रिंसिपल सहित नकल कराने वाले गिरोह के 06 सदस्य बबिता तिवारी, प्रिंसिपल पं. कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुड़हर ठेकमा थाना गंभीरपुर के अलावा सॉल्वर नवनीत राय, राधेश्याम, शीतल तिवारी, निधि और धर्मलेश (जनसेवा केन्द्र संचालक) को जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र गंभीरपुर से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन 5 एडमिट कार्ड चार कूटरचित आधार कार्ड, 6 इंटरमीडिएट का भौतिक विज्ञान का प्रश्न पेपर और साथ कॉपियां भी बरामद की गई हैं. आरोपियों ने सॉल्वर के माध्यम से कॉपी लिखवाने पर 20000 और परीक्षा केंद्र के बाहर कॉपी लिखवाने पर ₹50000 की वसूली की थी। प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा की क्लास में कुछ परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वरों को बैठाकर कॉपियां लिखवाई जा रही ...

पेड़ मालिक की अज़ीम नेमत है जो ऑक्सीजन देता है: डा. अली जफर

Image
 *पेड़ मालिक की अज़ीम नेमत है जो ऑक्सीजन देता है: डा. अली जफर* महमूदाबाद। रा०इ० कालेज लैलखुर्द महमूदाबाद में आज एक सराहनीय कार्य देखने को मिला जब यहां के एक शिक्षक ने वृक्ष लगाकर पवित्र माहे रमज़ान की शुरुआत की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गोरक्ष प्रान्त के सह संयोजक डा. अली जफर ने अपने मार्गदर्शक आदरणीय इंद्रेश कुमार जी भाई साहब और केन्द्रीय अधिकारीयों के निर्देशानुसार पवित्र माह रमज़ान की शुरुआत फलदार और सायादार पेड़ लगाकर किया जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। यह अपने आप में एक अनोखा कार्य था, इससे पहले किसी मुस्लिम व्यक्ति या समाज की तरफ से इस तरह की पहल नही की गई है। डा. अली जफर ने कहा कि महीनों में सबसे पवित्र महीना रमज़ान है जिसे अल्लाह या ईश्वर का महीना कहा जाता है। इस महीने में लोग ज्यादा से ज्यादा ईश्वर की भक्ति या अल्लाह की इबादत करते हैं और बुराईयों को त्याग कर अच्छाई का मार्ग अपनाते हैं ताकि अल्लाह की कुर्बत हासिल हो सके । हमारे शीर्ष नेतृत्व ने पिछले दिनों आह्वान किया था कि पवित्र महीना की शुरुआत नेक कार्यों में फलदार वृक्ष लगाकर की जा सकती है जो ईश्वर के नजदीक बहुत ...

ठेकेदार द्वारा घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल कर दोयम दर्जे का किया जा रहा है निर्माण

Image
 ठेकेदार द्वारा घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल कर दोयम दर्जे का किया जा रहा है निर्माण  मऊ से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट       नगर विकास मंत्री एके शर्मा के गृह जनपद में ठेकेदारों द्वारा जमकर मानक के विपरीत निर्माण कर कराया जा रहा है । आलम यह है कि नगर पालिका के ठेकेदार उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं । ताजा मामला नगर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा स्थित पोखरे पर बन रहे पार्क के निर्माण का है जहां पर ठेकेदार आशीष सिंह द्वारा मानव के विपरीत घटिया निर्माण कराया जा रहा है । जहां पार्क की दीवाल की बीम का निर्माण चार सुत के छड़ की बजाय तीन सूत के छड़ का इस्तेमाल कर किया जा रहा है । वही पार्क की दीवाल के निर्माण में घटिया सीमेंट और धड़ल्ले से सफेद बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है । दोयम दर्जे के निर्माण करने से यह निर्माण कार्य ज्यादा दिनों तक नहीं टिके नहीं रहने वाला है । जब इसकी शिकायत नगर पालिका के अध्यक्ष अरशद जमाल से की गई तो उन्होंने कहा कि अब वे निर्माण कार्यों को अभी चेक करवाता हू । अब देखना होगा कि नगर पालिका इन ठेके...

रमजान के पाक महीने में छोटी बच्ची तहेनियत ज़हरा ने रोजा रखकर की इबादत

Image
 रमजान के पाक महीने में छोटी बच्ची तहेनियत ज़हरा ने रोजा रखकर की इबादत  संवाददाता बाकर रज़ा शिबू कोपागंज मऊ। रमजान के पाक महीना शुरू हो गया है एसे में पूरे देश मे लोग रोजा रखकर इबादत कर रहें हैं । वहीं हम अगर मऊ के कोपागंज की बात करें तो यहां पर छोटे बच्चों ने रमजान के पाक महीने में रोजा रखकर इबादत किया। , नमाज पढ़ी और अल्लाह पाक से दुवा मांगी । वहीं छोटी बच्ची रोजेदार तहेनियत ज़हरा ने रोजा रखी और कुरान शरीफ की तिलावत कर के अमन भाईचारे और भारत वासियों की सलामती की दुवा मांगी ।       इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुवे रोजेदार बच्ची तहेनियत ज़हरा ने बताया कि आज पहला रोजा है और मुझे बहुत खुशी है कि हम रोजा हैं साथ ही हम आज के दिन नमाज पढ़ रहे हैं और तिलावत भी कर रहें हैं और अल्लाह पाक से दुआ कर रहें हैं कि अपने मम्मी पापा के सपनों को हम साकार कर सकें । वहीं रोजेदार तहेनियत ज़हरा का कहना था कि आज हम रोजा रखकर इबादत कर अल्लाह से दुआ मांग रहें हैं । बताते चलें कि मोहल्ला फुलेलपूरा कोपागंज निवासी एहतेशाम हैदर की बेटी तहेनियत ज़हरा की उम्र लगभग 6वर्ष है ।

कम्पोजिट विद्यालय जरगो खास का,18 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

Image
 कम्पोजिट विद्यालय जरगो खास का,18 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न गाजीपुर रिपोर्ट सत्यप्रकाश  मरदह।वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अनेकता में एकता की थीम पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जरगो खास का 18 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 'अभ्युदय' रंगारंग व शानदार ढंग से बुधवार को सम्पन्न हुआ।बच्चों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर देशप्रेम,सेवा और समाजिक बुराइयों को दूर,स्कूल चलो,‌नशा मुक्ति स्वच्छता,पर्यावरण,जल,विद्युत संरक्षण करने का संदेश दिया।इस दौरान प्रस्तुत नाटक नशा मुक्ति,साँस-बहु,सोशल मीडिया का दुरुपयोग ड्रामा दर्शको द्वारा खूब पसन्द किया गया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य 'बड़ा नीक लागे आपन देशवा के मांटी आदि नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शको का मनमोहा वहीं दूसरी ओर 'बेटी हिन्दुस्तान की,‌फहरे तिरंगा बार्डर के पार,नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं,धून की' खूब धूम रही।बीईओ राजीव कुमार यादव ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के क्रम में ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता है।ऐसे वृहद और शानदार आयोजन के लिए विद्या...

नसीरुद्दीनपुर गांव गौचर की ज़मीन पर अवैध मजार बनाने की कोशिश नहीं हुई सफल

Image
 नसीरुद्दीनपुर गांव गौचर की ज़मीन पर अवैध मजार बनाने की कोशिश नहीं हुई सफल ग़ाज़ीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर।विवादित भूमि न्यायालय में विचाराधीन,नहीं मिला परमिशन नहीं लगा वार्षिक मेला,देखा गया गांव में तनाव। पुलिस कर्मी चक्रमण करते रहे कि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना हो।मालूम हो कि मरदह थाना क्षेत्र के‌ नसीरुद्दीनपुर गांव में गौचर की जमीन पर नही हो सका उर्स मेले का दो दिवसीय आयोजन।गांव में गौचर हेतु सुरक्षित जमीन पर उर्स मेले के आयोजन की अनुमति नही मिलने पर मेले का आयोजन बुधवार को नही हो सका।जिसको देखते हुए सुबह से लेकर देर शाम तक शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु शासन प्रशासन रहा चौकन्ना और मुस्तैद।अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल प्रवीण तोगड़िया गुट के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत में गौचर की जमीन पर गांव निवासी दो व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मजार बनाकर,झाड़-फूंक,धर्म परिवर्तन तथा उसी भूमि पर जो न्यायालय में मुकदमें विचाराधीन है वहां पर उर्स मेले का आयोजन करने की शिकायत उप जिलाधिकारी सदर के समक्ष दर्ज कराई थी।जिसकी जांचोपरांत मामला न्याय...

कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न

Image
 कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट  सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग/नोडल अधिकारी श्री जीएस नवीन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन प्राथमिकता के बिंदुओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक उद्योग के लिए ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी कमियों को दूर करते हुए अधिक से अधिक लोन स्वीकृत किए जाएं। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि निरस्त होने वाले आवेदनों को दोबारा आवेदन कराया जाए। उन्होंने एक्सिस बैंक, एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक आफ इंडिया तथा अन्य बैंकों को निर्देश दिया कि आवेदनों को कम से कम निरस्त करें तथा युवा व्यवसायियों को लोन स्वीकृत करते हुए सरकार की मंशा को सुनिश्चित करें। उन्होने सेतु निगम द्वारा आजमगढ़ गोरखपुर जोड़ने वाले महुला गढ़वल बांध को पूर्ण करने के लिए रिवाइज स्टीमेट शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। नहरों की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने सिल्ट सफाई...

ई-लॉटरी के माध्यम से देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कंपोजिट दुकानों एवं भांग की दुकानों की चयन हुआ

Image
 ई-लॉटरी के माध्यम से देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कंपोजिट दुकानों एवं भांग की दुकानों की चयन हुआ  आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट नोडल अधिकारी/सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग श्री जी.एस. नवीन कुमार, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना की उपस्थिति में आज हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में ई-लॉटरी के माध्यम से देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कंपोजिट दुकानों एवं भांग की दुकानों की चयन प्रक्रिया निष्पक्ष, सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। ई-लॉटरी प्रक्रिया के अन्तर्गत सबसे पहले आवेदनकताओं के समक्ष आवेदनों का 3-3 बार सिमुलेशन किया गया, उसके पश्चात रैण्डमाइजेशन करते हुए दुकानों के चयन की कार्यवाही की गयी।  देशी मदिरा की 303 दुकानों के लिए 2317 आवेदनकर्ताओं द्वारा 4111 आवेदन, मॉडल शॉप की 02 दुकानों के लिए 37 आवेदनकर्ताओं द्वारा 38 आवेदन, 165 कम्पोजिट दुकानों के लिए 2211 आवेदनकर्ताओं द्वारा 3774 आवेदन एवं भांग की 10 दुकानों के लिए 14 आवेदनकर्ताओं द्वारा 17 आवेदन किये गये थे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट श्री सुनील कुमार ...

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अम्बेडकरनगर की कार्रवाई में लगा 67000 का अर्थ दंड

Image
 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अम्बेडकरनगर की कार्रवाई में लगा 67000 का अर्थ दंड  प्रताप धारा संवाददाता अंबेडकर नगर। अधोमानक/वाह्य तत्वयुक्त खाद्य पदार्थों की बिक्री तथा बिना वैध पंजीकरण प्राप्त कर खाद्य कारोबार संचालित करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अम्बेडकरनगर के न्यायालय द्वारा विचाराधीन 06 वादों को निर्णीत करते हुए रू0 67000 (सड़सठ हजार) का अर्थदण्ड सम्बन्धित विक्रेताओं पर अधिरोपित किया गया।  खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा उक्त नमूने विगत माह में जनपद में विभिन्न प्रतिष्ठानों से संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को भेजे गये थे। खाद्य विश्लेषक की जांच रिपोर्ट में उक्त नमूने अधोमानक/वाह्य तत्वयुक्त पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अम्बेडकरनगर के न्यायालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत परिवाद पत्र पंजीकृत कराया गया था। न्यायालय द्वारा परीक्षण के उपरान्त उक्त समस्त प्रकरण में खाद्य कारोबारकर्ताओं को दोष सिद्ध पाते हुए उनके ऊपर नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया जिसका खाद्य पदार्थवार वि...

राजकीय हवाई पट्टी पर हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन

Image
 राजकीय हवाई पट्टी पर हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन प्रताप धारा संवाददाता, अंबेडकर नगर।   उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग तथा सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रारम्भ की गयी है। योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरत मन्द एवं निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यताओं एवं परम्पराओं व रीति रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह कराकर समाज के सभी वर्गों में सर्व धर्म समभाव व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। निदेशालय, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ द्वारा सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद अम्बेडकरनगर के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1158 जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दिनांक 05.03.2025 को राजकीय हवाई पट्टी, अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड अकबरपुर के 140, विकास खण्ड टाण्डा के 134, विकास खण्ड बसखारी के 72 एवं नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के 09, नगर पंचायत इल...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होली एवं रमजान के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

Image
 *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होली एवं रमजान के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई संपन्न* *जनपद में 1268 स्थलों पर किया जाएगा होलिका दहन*  *होली एवं रमजान के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर* *त्यौहार के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल* जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी होली एवं रमजान के त्यौहार को शकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि होली एवं रमजान के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1268 स्थलों पर होलिका दहन किया जाएगा। होली एवं रमजान का त्यौहार दोनों ही भाईचारे का त्यौहार है। त्यौहार को शकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आपसी तालमेल का होना बहुत ही जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि त्योहार को शकुशल संपन्न कराए जाने में यदि किसी व्यक्ति द्वारा बाधा उत्पन्न किया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई निश्चित र...

तहसील प्रशासन ने पोखरी को अवैध अतिक्रमण से कराया मुक्त।

Image
 तहसील प्रशासन ने पोखरी को अवैध अतिक्रमण से कराया मुक्त। मऊ से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट  तहसील मधुबन प्रशासन ने तहसील मधुबन के ग्राम पंचायत मर्यादपुर स्थित गाटा संख्या 147 मि/ 0.0590 हैकटेयर पोखरी को अतिक्रमण कर्ताओं से मुक्त कराया। इस पोखरी पर अतिक्रमण कर्ता अच्छे लाल यादव पुत्र गंगा यादव,राज किशोर यादव पुत्र राम चीज यादव एवं सर्वनाथ गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता ने अवैध रूप से निर्माण कार्य कर कर कब्जा किया था। आज राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा इस अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान उप जिला अधिकारी मधुबन अखिलेश कुमार, नायब तहसीलदार मधुबन एवं थानाध्यक्ष रामपुर के साथ लेखपाल आशुतोष सिंह, अमित सिंह, उमाशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।

भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने में कृषि क्षेत्र की महती भूमिका : डॉ. संगीता बलवंत

Image
 भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने में कृषि क्षेत्र की महती भूमिका : डॉ. संगीता बलवंत गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर। पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में बी.एससी. (कृषि) सातवें सेमेस्टर के छात्रों के पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (Rural Agricultural Work Experience - RAWE) कार्यक्रम के तहत “संरक्षण कृषि: मृदा स्वास्थ्य और उत्पादकता में सुधार हेतु आधुनिक तकनीकें” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कृषि संकाय एवं कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में संपन्न हुई, जिसमें कृषि वैज्ञानिकों, विषय-विशेषज्ञों, शोधार्थियों और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि क्षेत्र सरकार की प्राथमिकताओं में है, जिसे बजट में भी विशेष महत्व दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब 5 लाख रुपये तक का ऋण किसानों को पात्रता पूरी करने पर उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने का सतत प्रयास किया जा ...

सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियमों पर जन जागरूकता रैली एवं व्याख्यान:

Image
 सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियमों पर जन जागरूकता रैली एवं व्याख्यान: गाजीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट   गाजीपुर में आज दिनांक 05-03-2025 को स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफ. डॉ राघवेंद्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र ने स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं को सड़क सुरक्षा के नियमो की शपथ दिलायी, तत्पश्चात सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियमों पर जन जागरूकता रैली निकाली गयी l यह रैली स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर से प्रारम्भ होकर प्रसादपुर एवं गंगा विशुनपुर ग्राम से होते हुए विभिन्न नारों के साथ महाविद्यालय के परिसर में समाप्त हुआl इसके उपरांत द्वितीय सत्र में सड़क सुरक्षा से जुड़े सामान्य नियमों पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टैंट प्रोफ. श्री प्रदीप रंजन ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों पर अपने विचार प्रस्तुत कियेl उन्होनें बताया कि किस तरह हमारे देश में हर एक मिनट में एक सड...

स्वजातीय बन्धुओं को एक मंच पर लाने में कामयाब हुई यादव महासभा :- डॉ एस पी यादव

Image
 स्वजातीय बन्धुओं को एक मंच पर लाने में कामयाब हुई यादव महासभा :- डॉ एस पी यादव  ग़ाज़ीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ एस पी यादव ने सदस्य्ता ग्रहण की  गाजीपुर:- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर का वाराणसी के प्रसिद्ध सर्जन डॉ एस पी यादव को सदस्यता दिलाई गयी। डॉ यादव गाजीपुर के विधानसभा जखनियां के ब्लॉक बिरनो के गाँव बद्दीपुर के निवासी हैं और वारणसी के सुप्रसिद्ध सर्जन के रूप में जाने जाते हैं। वे दीन-दुखियों की मदद करने में भी जाने जाते हैं डॉ यादव को सदस्यता दिलाने के लिए यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें सदस्य बनाकर समाज को मजबूत करने का संदेश दिया। वही डॉ एस पी यादव ने जिलाध्यक्ष सुजीत यादव की सराहना करते हुए कहा कि स्वजातीय बन्धुओं के साथ साथ सभी दलों को एक मंच पर लाकर एकता भाई चारे को मजबूती प्रदान की है उन्हे बताया कि मुझे प्रसन्ता सदस्य्ता ग्रहण करके यह कदम यादव महासभा के सक्रिय सदस्यता अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज को मजबूत करना और एकजुट करना है जिसका हिस्सा मैं भी बना यादव महासभा के जिलाध्य...
Image
 निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम: एक पुनीत पहल ग़ाज़ीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर। आजकल समाज में गरीबी, भूख और कष्ट के कारण बहुत से लोग मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में विभिन्न समाजसेवी संगठन और संस्थाएं अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। इन्हीं संस्थाओं में से एक है "यूनाइटेड मीडिया गाज़ीपुर" जो लगातार समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के लिए निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम चला रही है। यह एक प्रेरणादायक पहल है, जो न केवल गरीबों के पेट भरने का काम कर रही है, बल्कि समाज में मानवता और आपसी भाईचारे की भावना को भी प्रगाढ़ बना रही है। यूनाइटेड मीडिया के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने हाल ही में इस कार्यक्रम की निरंतरता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संस्था द्वारा हर मंगलवार को निःशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में गरीबों, जरूरतमंदों और असहाय व्यक्तियों को भोजन दिया जाता है। उनका कहना है कि इस नेक कार्य के माध्यम से यूनाइटेड मीडिया समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही ह...

डीएम-एसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण,दिए निर्देश

Image
 डीएम-एसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण,दिए निर्देश ग़ाज़ीपुर से सत्यप्रकाश की रिपोर्ट  गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने जिला कारागार का बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार मे कारागार चिकित्सालय, महिला एंव पुरूष बैरक, रसोई घर, का निरीक्षण किया। कारागार में लगाए गए सी सी टी वी की संचालन व्यवस्था की जॉच की। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कारागार चिकित्सालय मे भर्ती कैदियों से बीमारियो के संबंध मे पूछा तथा उनके खान-पान एवं साफ-सफाई की जानकारी ली। जिला कारागार के हवालात कार्यालय के स्टाक रजिस्टर की जांच की गई, इसके पश्चात बारी-बारी से सभी बैरको का निरीक्षण किया गया। बैरको मे बन्दियो के कार्ड पर अगली पेशी का दिनांक को चेक किया गया। कारागार मे रसोई घर के निरीक्षण मे प्रत्येक दिन बनने वाले भोजन के मीनू की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया की जेल के अन्दर किसी भी दशा मे मोबाइल व अन्य उपकरण का प्रवेश न होने पाए इस हेतु रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जाए, इसके अति...

मोबाइल और जेवर चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार: 25 लाख के मोबाइल और 5 लाख के जेवर मिले, धार्मिक स्थलों से करता था चोरी

Image
 मोबाइल और जेवर चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार: 25 लाख के मोबाइल और 5 लाख के जेवर मिले, धार्मिक स्थलों से करता था चोरी अंबेडकर नगर। अंबेडकरनगर में जलालपुर थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी धार्मिक स्थलों और मेला-बाजारों से मोबाइल और जेवर चोरी करता था। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के अनुसार, मुखबिर से मिली सचना पर शाहपर फिरोजपर निवासी शंकर उर्फ शंकर लाल लोना को निशाने पर लिया गया। बीती रात जब वह सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी लेकर जलालपुर से अकबरपुर की ओर जा रहा था, पुलिस ने सेमरा मैनपुर मोड़ के पास से उसे दबोच लिया। कड़ी पूछताछ में कुबूल किया शुरुआत में आरोपी ने बोरी में रखे सामान के बारे में कुछ नहीं बताया। कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बोरी में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवरात हैं। उसने बताया कि वह धार्मिक स्थलों और भीडभाड़ वाले इलाकों से चोरी करता था। सस्ते दामों में करता था बिक्री चोरी का माल वह राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 25 लाख रुपये कीमत के 150...

गन्ने के खेत में लगी आग, पचीस बीघे गन्ना जलकर हुआ राख

Image
  महराजगंज आजमगढ़ से कुलदीप सिंह की रिपोर्ट        स्थानीय थाना क्षेत्र के आराजी हथियागढ़ व मदरही गाँव के सिवान में सोमवार की सुबह गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन किसानों का लगभग 25 बीघे गन्ना जलकर राख हो गया ।     आगजनी की इस घटना में उक्त गांव निवासी यमुना प्रसाद यादव का लगभग 10 बीघा, मूराती देवी का लगभग 10 बीघा तथा गीता देवी का 5 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया । दिन के लगभग 12 बजे प्रभावित परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने घर थे । सिवान में धुआं उठते देखा तो खेत की तरफ दौड़े । खेत में खड़ी गन्ना को जलता देख आनन-फानन पास स्थित ट्युबल चालू कराकर पाइप से पानी ले जाकर तथा ट्रैक्टर से गन्ने को रौद कर दो घंटे की मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया । सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने खेत में सुलग रही आग पर पानी की बौछार कर उसे बुझाया । जिस स्थान पर आगजनी हुई थी वहां 50 बीघे से अधिक गन्ने की खेती थी । ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू कर लिया गया अन्यथा पूरा गन्ना जलकर राख हो जाता और दर्जनो किसानों का काफी नुकसान होता । पीड़ितों ने बत...