Posts

Showing posts from December, 2024

एलबीएस चिल्ड्रन एकेडमी हरिहरपुर मे दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य समाप

Image
 एलबीएस चिल्ड्रन एकेडमी हरिहरपुर मे दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन।  संत कबीर नगर जिले के नाथनगर ब्लाक के अंतर्गत जगदीश पुर टाउन एरिया हरिहरपुर  आज मंंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक प्रवेश श्रीवास्तव  विजय श्रीवास्तव एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमर राय मां सरस्वती के चित्र पर माला पहनकर और पुष्प अर्पित कर उसे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया रा,बि,प,संत कबीर नगर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश चंद्र और वंश का संचालन अनिल श्रीवास्तव कर रहे थे जिस अवसर पर एजीएस स्कूल के अध्यक्ष श्री मौर्य जी प्रधानाचार्य दीपक श्रीवास्तव श्री अरविंद यादव दिलीप चौधरी कुसुम दुबे श्वेता तिवारी महक त्रिपाठी सृष्टि वर्मा कृति वर्मा सीमा गौड़ रिकी मद्धेशिया कंचन पटवा सोनी यादव शाहिद विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्र-छात्राओ यह जमकर प्रतिभा किया  ग्रामीण अंचल के इन प्रतिभाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है  इस कार्य...

लिटिल फ्लॉवर चिल्ड़ेन स्कूल के प्रांगण में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन

Image
 लिटिल फ्लॉवर चिल्ड़ेन स्कूल के प्रांगण में शिक्षक अभिभावक  बैठक का आयोजन गाज़ीपुर। LITTLE FLOWER CHILDREN SCHOOL Gehuri Kasimabad Ghazipur (UP) कासिमाबाद स्थित लिटिल फ्लॉवर चिल्ड़ेन स्कूल के प्रांगण में आज शिक्षक अभिभावक बैठक (पी.टी.एम) का आयोजन किया गया जिसमे अभिभावकों ने अपने बच्चो के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया ,जहाँ एक ओर शिक्षको ने अभिभावकों को उनके बच्चो के विषय में क्रमबद्ध गहन जानकारी दी वही द्ूसरी ओर पी.ए. ॥ का रिजल्ट भी बाटा गया, जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को उत्साहवर्धन किया गया और सभी रैंकर्स की फोटो लगाई गई। सोमवार को विद्यालय में शिक्षक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया । जिसमे विद्यालय के सभी शाखाओ के शिक्षको ने भाग लिया। जिसमे शिक्षको को नई शिक्षा नीति पाठ्यक्रम एवं नई- नई तरीको का प्रयोग के साथ साथ शिक्षा की गुणवत्ता एवं समय केन्द्रित शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला को सफल रूप से चलाया गया। सभी शिक्षको ने नववर्ष पर अपने इस ट्रेनिंग को कक्षा शिक्षण में लागू करने के लिए प्रण लिया । आज इस दिन को इस साल के अंतिम कार्य ...

नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर दिनदहाड़े किन्नर को गोली मार कर हत्या,क्षेत्र में दहशत

Image
 नंदगंज के चोचकपुर मोड़ पर दिनदहाड़े किन्नर को गोली मार कर हत्या,क्षेत्र में दहशत सत्यप्रकाश गाजीपुर  नंदगंज,(गाजीपुर)।नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी गंगा किन्नर की नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के समीप एक कपड़े की दुकान में बदमाशों ने दिनदहाड़े किन्नर को गोली मारकर हत्या कर दी । वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए ।इस हत्या की घटना सेक्षेत्र में सनसनी फैल गई।    थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार को अपनी स्कार्पियो से नंन्दगंज बाजार में आकर एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीद रहा था । उसी समय बदमाशों ने गंगा किन्नर के सिर में गोली मार दी‌। जिससे उसकी मौत हो गई। समाचार देने तक घटना स्थल पर कई थाने की पुलिस और पी एस सी की फोर्स लगी हुई है और पुलिस छानबीन कर रही है।  नंदगंज बाजार में किन्नर का समूह आकर पूरा बाजार बंद करा दिया ,बाजार में सन्नाटा छा गया।

वीर अब्दुल हमीद नया प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र धामूपुर जांच में शिविर में पाए गए मोतियाबिंद के 50 मरीज मिले

Image
 वीर अब्दुल हमीद नया प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र धामूपुर जांच में शिविर में पाए गए मोतियाबिंद के 50 मरीज मिले सत्यप्रकाश गाजीपुर  दुल्लहपुर। क्षेत्र के धामूपुर स्थित परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाकर 250 लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच करके दवा का वितरित की गई। जांच में जिन लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई है, जल्द ही उनका आपरेशन किया जायेगा। नेत्र चिकित्सक अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 50 मोतियाबिंद के मरीज मिले हैं, जिनको दवा देकर जल्द ही जिला मुख्यालय पर निःशुल्क ऑपरेशन करके चश्मा दिया जाएगा। इस मौके पर नेत्र चिकित्सक कैलाश पति चतुर्थ श्रेणी नंद लाल यादव, समाजसेवी अनिकेत चौहान, डॉक्टर अजय कुमार, ANM अर्चना, फार्मासिस्ट रामसुरेश चौरसिया, वार्ड ब्याव अखिलेश यादव, निशार, स्ट्राप नर्स प्रतियोगिता राय समाजसेवी सुनील यादव ,समाजसेवी संदीप प्रजापति ,प्रदीप चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर का प्रथम वार्षिक सम्मेलन एवं कार्यशाला में दवा व्यवसायियों की समस्याओं पर चर्चा हुई

Image
 ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर का प्रथम वार्षिक सम्मेलन एवं कार्यशाला में दवा व्यवसायियों की समस्याओं पर चर्चा हुई सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाजीपुर नंदगंज रविवार को ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी गाजीपुर का प्रथम वार्षिक सम्मेलन एवं कार्य शाला लहुरी काशी पैलेस चन्दन नगर में चेयरमैन अजय सर्राफ की अध्यक्षता में हुई ।सर्वप्रथम दीप प्रवजलित करके और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।जिसमें उत्तर प्रदेश केमिस्ट संघर्ष समिति के संयोजक राजेन्द्र सैनी , विभा शंकर एवं संस्थापक रमेश माहेश्वरी और प्रवीण बाजपेई ने अपने अपने दवा व्यवसाईयो की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के आस पास जिलों के भी पदाधिकारी शामिल होकर के अपने अपने विचार व्यक्त किए।सभा में संरक्षक अरविंद राय, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष आशिष राय,न संयुक्त मंत्री प्रदीप कुशवाहा , संगठन मंत्री धीरज गुप्ता, आडिटर राम आशीष प्रजापति, मिडिया प्रभारी सन्तोष राय सहित कई सम्मानित केमिस्ट पूरे जिले से उपस्थित रहे। ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के महामंत्री अश्वनी राय ने स...

स्वास्थ्य शिविर में 134 ने कराई जांच,ली परामर्श व दवाएं

Image
 स्वास्थ्य शिविर में 134 ने कराई जांच,ली परामर्श व दवाएं सत्यप्रकाश गाजीपुर  मरदह।शिक्षा क्षेत्र के‌ कम्पोजिट विद्यालय रायपुर बाघपुर पर शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।विभिन्न बीमारियों के 122 छात्र-छात्राओं सहित दर्जनों मरीजों व अध्यापकों ने उपचार कराकर दवा ली।इसमें बुखार,सर्दी-खांसी, बीपी, सुगर,मधुमेह,जुखाम,दर्द,चर्मरोग सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया तथा स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उचित परामर्श प्राप्त करते हुए नि: शुल्क दवा भी प्राप्त किया।सुबह दस बजे से शिविर का शुभारंभ हुआ जो तीन बजे तक चला।बुखार,जुखाम व बदन दर्द के सबसे ज्यादा मरीज उपचार प्राप्त किए।वहीं पैर दर्द,पेट दर्द,दांत व कान आंख,कमजोरी संबंधित मरीजों ने भी उपचार कराया।सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह की चिकित्सक डा.आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में डां पूजा,डॉ नरेन्द्र सोनकर ने जांच व परामर्श के साथ मरीजों को सलाह दी कि बदलते के मौसम में सावधानी बरतें।इन दिनों पूरी बांह के ऊनी कपड़े पहने ताकि ठंड व मच्छर से बच सकें।तथा सर्दी-जुकाम खांसी ना हो,पानी का सेवन उबालकर ही करें...

एक माह में एक दर्जन से ऊपर हुई चोरी की घटनाओ के पर्दाफाश हेतु सौपा पत्रक

Image
 एक माह में एक दर्जन से ऊपर हुई चोरी की घटनाओ के पर्दाफाश हेतु सौपा पत्रक  सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाजीपुर मरदह क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने थाना क्षेत्र के बोगना,बरही, गोविन्दपुर,सिरसी, हैदरगंज, रायपुर बाघपुर, नोनरा,पंसेरवा,नवपुरा करदह कैथवली सहित कई जगहों पर हुई चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी  कासिमाबाद को सम्बोधित पत्रक मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह को सौपकर चोरी के मामलों के खुलासा चोरों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी की मांग की।पत्रक में आरोप लगाया कि आम लोगो के घरों से चोरी की घटनाओं उनकी गाढ़ी कमाई को चोर चुरा ले जा रहे हैं।चोरों की हरकतों से त्रस्त लोगो को चोरों की गिरफ्तारी कर मुक्ति दिलायी जाय।चेतवानी दी कि चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।पत्रक सौपने के अवसर पर शेषनाथ सिंह,आर्यन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

पहलवान नगीना यादव द्वितीय पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाया गया

Image
 पहलवान नगीना यादव द्वितीय पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाया गया  मरदह गाजीपुर। समाजसेवी‌ बसवारी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान एवं पहलवान नगीना यादव द्वितीय पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर मनाई गई।स्व.यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिले के व गैर जनपद से दलिय सीमा तोड़ हजारों लोग आएं एवं उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और उनके समाजसेवा के योगदान को याद किया। स्व.यादव की याद में उनकी पत्नी ग्राम प्रधान कालिंदी देवी ने 201 गरीबों एवं असहायों में कंबल,साड़ी एवं पौधे का वितरण के साथ ही भण्डारे में प्रसाद वितरण किया।मुख्य अतिथि बलिया सांसद सनातन पाण्डेय के प्रतिनिधि रामेश्वर पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर व स्व.यादव के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया।उन्होंने कहा, "स्व.यादव जैसे लोग बिरले ही होते हैं,जिन्होंने गरीबों और मजलूमों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया।" कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने स्व.यादव के योगदानों को याद करते हुए कहा कि इस समाज को उनके जैसे कर्मयोगियों की जरूरत है जो हमेशा रेखांकित करती है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर गरीबों की म...

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया

Image
 मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया  सत्यप्रकाश गाजीपुर  मरदह।रविवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।जिसके तहत ब्लाक के तीन पीएचसी व एक सीएचसी के कुल 105 मरीजों ने परीक्षण परामर्श के साथ निःशुल्क पंजीकरण सहित दवा प्राप्त किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर डा.इमरान मलिक ने 42 मरीजों को देखा साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मटेहूँ में डॉ.राजीव गोड़ ने 19 मरीज तो प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पांडेयपुर राधे में डॉ.आसिफ लारी ने 21 तथा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र अविसहन में डॉ.इमरान उस्मानी ने 23 मरीजों का इलाज किया।मेला में कुल 105 मरीजों की जाँच व नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।जिसमें सांस के - 15, उदर के 10, मधुमेह - 5, चर्मरोग 9 - , हाईपर टेंशन 7 - , एनिमिया 6, ए.एन.सी के 3, बुखार के 12, सर्दी-जुकाम खांसी 9 अन्य रोगी 29 मरीजों को देखा गया जिसमें बच्चे भी शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद अंबेडकर नगर की वार्षिक बैठक संपन्न

Image
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद अंबेडकर नगर की वार्षिक बैठक संपन्न  अंबेडकर नगर। "वार्षिक बैठक" उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद अंबेडकर नगर मे दिनांक 28.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदेश चेयरमैन माननीय कमलेश श्रीवास्तव जी के निर्देशन में अयोध्या मंडल सचिव माननीय श्री अमर बहादुर सिंह जी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें विगत वर्षों में सभी सामाजिक कार्यों एवं धार्मिक पर्वों में सहभागिता की समीक्षा की गई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ टांडा तहसील अकबरपुर, कटेहरी, आलापुर तहसीलों में जिला सचिव जेल विजिटर माननीय विनय मौर्य जी के नेतृत्व में सकुशल संपन्न कराया गया था। जिसका जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सराहना की गई, नए वर्ष में सभी तहसील, कोतवाली, थाना पदाधिकारी का विस्तार किया जाएगा वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी माननीय श्री श्याम देव जी को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जी जी द्वारा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया जो ...

पत्रकार नववर्ष मिलन समारोह नगर पंचायत जहांगीरगंज सांगरीला होटल रेस्टोरेंट में आर्या मानव युवा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर अंकित सिंह समाजसेवी ने पत्रकार बन्धुओं को किया अंगवस्त्र देकर सम्मानित

Image
 पत्रकार नववर्ष मिलन समारोह नगर पंचायत जहांगीरगंज सांगरीला होटल रेस्टोरेंट में आर्या मानव युवा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर अंकित सिंह समाजसेवी ने पत्रकार बन्धुओं को किया अंगवस्त्र देकर सम्मानित अंबेडकरनगर । आलापुर नगर पंचायत जहांगीरगंज आर्या मानव युवा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, समाजसेवी नन्हे सिंह, जितेन्द्र सिंह के भतीजे, देवेन्द्र सिंह के पुत्र इंजीनियर अंकित सिंह ग्राम , पोस्ट जैती ने नूतन वर्ष 2025 के अवसर पर पत्रकार नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार पाण्डेय अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिन्द्र नाथ तिवारी प्रधान संपादक, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तिवारी,ओंकार नाथ सिंह प्रधान संपादक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन, डाक्टर मोहम्मद अनवर राष्ट्रीय मुख्य महासचिव, डाक्टर पवन कुमार द्विवेदी राष्ट्रीय सचिव, वरिष्ठ पत्रकार विकास तिवारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, वरिष्ठ पत्रकार पीयूष श्रीवास्तव उर्फ अनिमेष श्रीवास्तव राष्ट्रीय सलाहकार सचिव, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह प्रधान संपादक प्रताप धारा, वरिष्ठ पत्रकार पिन्टू कुमार, वरिष...

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में रेड हाउस फिर बना विनर

Image
 *एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में रेड हाउस फिर बना विनर।*  *ग्रामीण अंचल के संस्थान में नौनिहालों की अद्भुत प्रतिभा संस्थान की गुणवत्ता का है प्रमाण - प्रो ओपी पांडेय*  *नौनिहालों को सफलता की बुलंदी पर पहुंचाने में नही आने दी जाएगी संसाधनों की कमी - राकेश चतुर्वेदी* *खेल में शानदार प्रदर्शन से छात्रों ही नही छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा से किया आश्वस्त - शिखा चतुर्वेदी* *ट्रॉफी, मेडल्स और प्रमाण पत्र पाकर खिल उठे संस्थान के नौनिहालों के चेहरे* संतकबीरनगर।  जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में चल रही दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को सफल समापन हुआ। अपने जज्बे, संघर्ष और बेहतर प्रदर्शन की बदौलत रेड हाउस की टीम ने ओवर ऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। एथेलेटिक्स से लेकर वालीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, क्रिकेट, टैग ऑफ वॉर आदि प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन समारोह के चीफ गेस्ट गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो ओपी पांडेय, एसआर इं...

जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए निर्देश, व्यक्तिगत शौचालय के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत सत्यापन 31 दिसंबर तक

Image
जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए निर्देश, व्यक्तिगत शौचालय के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत सत्यापन 31 दिसंबर तक   अंबेडकरनगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एन आई सी कक्ष में दिनांक 26.12.2024 को सीएम डैश बोर्ड के संदर्भ में पंचायती राज विभाग की समीक्षा की गई । जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय के निर्माण व जिओ टैग की प्रगति में बताया गया कि माह नवंबर में जनपद का रैंक 52 वा था , जिसे 30 दिसंबर तक जनपद का रैंक 10 के अंदर लाना है। व्यक्तिगत शौचालय के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत सत्यापन 31 दिसंबर तक पूर्ण करना है।मॉडल ग्राम के बारे में बताया गया कि मॉडल ग्राम में हुए कार्यों का सत्यापन थर्ड पार्टी से कराया जाए, तथा ग्राम पंचायत में क्रय किए गए ई रिक्शा के मानक व डॉक्यूमेंट का सत्यापन कराया जाए। ग्राम पंचायत में निर्मित RRC का सत्यापन ब्लॉक सेनिटेशन कमेटी से करा कर रैपर उपलब्ध कराए। 15 वे वित्त आयोग में कम व्यय वाले ग्राम पंचायत के सचिव से समीक्षा की गई तथा सचिव, व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया 02 दिवस में कार्य को पूर्ण करते हुए 98 प्रतिशत से अ...

फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर रूक सकती है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

Image
 *फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर रूक सकती है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि*  अंबेडकर नगर। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिये किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक हैं फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हो जायेगें। जनपद में कुल 367827 कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हैं। जिसमें से दिनांक 27.12.2024 तक मात्र 65125 कृषकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराया गया हैं शेष कुल 302702 कृषकों द्वारा अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया गया है। जनपद के सभी कृषक बन्धुओं से अनुरोध के साथ अपील है कि वे अपने ग्राम पंचायत पर आयोजित कैम्प अथवा अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री/किसान बही बनवा सकतें है। साथ ही साथ अपने ग्राम पंचायत सहायकों से भी सम्पर्क कर व स्वयं अपने मोबाइल से सेल्फ मोड को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करते हुये कर सकते है। उक्त कार्य को आगामी 10 जनवरी तक प्रत्येक दशा में सभी कृषकों को कराना अनिवार्य है। अन्यथा की दशा में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जो जनवरी मा...

सत्यदेव सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Image
  सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के संस्थापक शिक्षा और संस्कार के संरक्षक कर्मवीर सत्यदेव सिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसका विषय ‘लोकतांत्रिक समाज के विकास में शिक्षा व्यवस्था के सरोकार’ एवं सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर का प्रथम वार्षिकोत्सव उदयाचल-2024 बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से प्रस्तुत किया गया । वार्षिकोत्सव उदयाचल 2024 अध्वन विषय पर आधारित था जिसका अर्थ जीवन की यात्रा होता है। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा, विवेकानंद जी की प्रतिमा, और कर्मवीर सत्यदेव सिंह का चित्र पर कर्मवीर सत्यदेव सिंह जी की धर्मपत्नी एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की मुख्य ट्रस्टी सावित्री सिंह, योगी आनंद जी, वर्तमान पंचायत राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालुजी, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के वाइस चांसलर प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्त, फैमिली कोर्ट झारखंड के सेवानिवृत्ति न्यायाधीश कमल नयन पांडे जी द्वारा पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्यदेव ग्रुप आफ ...

सैदपुर पुलिस द्वारा 2,डीजल इंजन पम्पिंग सेट,1 मैजिक व 1 तमन्चा,1 कारतूस के साथ 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

Image
 सैदपुर पुलिस द्वारा 2,डीजल इंजन पम्पिंग सेट,1 मैजिक व 1 तमन्चा,1 कारतूस के साथ 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाजीपुर थाना सैदपुर पुलिस द्वारा 2, डीजल इंजन पम्पिंग सेट,1 मैजिक व 1 तमन्चा,1 करातूस के साथ 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।* अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26.12.2024 को उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा सदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर बबुरहनी पुलिया*  के पास से अभियुक्तगण 1.अनंत कुमार पुत्र कन्हैया प्रसाद निवासी भवानीपुर थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष *2.रितेश कुमार पुत्र विनोद कुमार* निवासी ग्राम भवानीपुर थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के पास से *02 अदद डीजल इंजन पम्पिंग सेट, 01 अदद मैजिक व 01 अदद तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा करातूस* बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0-310/2024 धारा 317 (2),318(4),319(2),336(3),338,340(2),बीएनएस व 3/25 A.ACT* पंजीकृत कर अ...

नहर में गिरी कार

Image
  गाजीपुर।  मरदह थाना‌ क्षेत्र के पलहीपुर चौबेपुर गांव के पास बुधवार की देर रात्रि में बरही नहर‌ मार्ग की तरफ से दुल्लहपुर की ओर जा तेज रफ्तार चार पहिया अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पटरी से कर उतर कर पानी भरें नहर के गहरी खाई में जाकर पलट गयी।तेज आवाज व शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार सवार चार घायल युवकों को बाहर निकाल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।मालूम हो कि कार सवार सभी युवक मऊ जिले के अपनी रिश्तेदारी से अपने घर वापस लौट रहे थे जैसे ही वह रात्रि 11 बजे के करीब बरही-दुल्लहपुर नहर मार्ग पर कुछ दूर पहुंचे की चार पहिया अनियंत्रित होकर नहर के पानी में पलट गई और चारों युवक की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर मदद के लिए जुट गए। हादसे में कार चालक सुनील यादव 30 वर्ष,  मिंटू यादव 28 वर्ष, मनोज यादव 30 वर्ष,अजीत यादव 26 वर्ष निवासी सिखड़ी थाना दुल्लहपुर दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए।कार सवार युवकों ने बताया कि वह तीनो मऊ गए थे वापस घर लौटते वक्त हादसा हो गया। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस द्वारा चारों घायलों को उपचार हेतु सामूदायिक स्वास्थ्य भेजवाया गया।जहां प्राथमिक उ...

दरवाजा तोड़कर चोरी

Image
  मरदह, गाजीपुर ।  थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुक नहीं रहा है।बुधवार की रात सिरसी गांव में हुई लाखों की चोरी का मामला के अभी वर्कआउट हुआ ही नहीं था कि करदह कैथवली नवपुरा गांव में वृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी और बक्सा का ताला तोड़कर 50 हजार का सोने चांदी का आभूषण व 5 हजार का नगदी चुरा लिया।पीड़ित ने चोरी के मामले में तहरीर दी है। वृहस्पतिवार की रात गांव निवासी अखिलेश यादव का परिवार खाना खाने के बाद सो गया।रात्रि में ही चोरों द्वारा घर के भीतर स्थित दो दरवाजा का ताला तोड़कर अलमारी और बक्सा में रखा 50 हजार रुपए का आभूषण और 5 हजार नगदी पर हाथ साफ कर किया गया।लगातार थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों से दहशत व्याप्त है।क्षेत्र के लोग रात्रि जागरण करने पर मजबूर हो गए।गृहस्वामी घर के बरामदे के बगल में स्थित कमरे में पत्नी एवं बच्चो के साथ सो रहे थे।सुबह जब जगे तब उन्हें घर के अन्य कमरों के ताले दरवाजे टूटे देखकर चोरी की घटना की जानकारी हुई।इसी गांव में दूसरी घटना में चोरों ने सन्तोष यादव के यहाँ चोरी का प्रयास किया।आहट पाकर बगल में सो रही महिला ने उठ गयी।महिला ...

भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

Image
  गाजीपुर।जनपद के भारतीय जनता पार्टी के 34 मंडल अध्यक्षों के चुनाव में रस्साकशी जारी है।और अपने-अपने चहेते को बैठाने के लिए मठाधीशों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।लेकिन समय-समय पर उनके हाथ और पैर फूल भी रहे हैं।ऐसा ही एक कुछ हाल है कासिमाबाद प्रथम और द्वितीय मंडल में जहां मंडल अध्यक्ष के चुनाव में दावेदारों के आवेदन के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है।अपने-अपने पक्ष में लामबंदी शुरू हो चुकी है।मंडल अध्यक्ष बनने के लिए की राजधानी लखनऊ से तहसील कासिमाबाद तक दौड़ जारी है।तो कोई आराम से घर बैठकर ही इंतजार कर रहा है कि कब मंडल अध्यक्ष के पद पर इसकी घोषणा हो जाए।वही मठाधीशों ने भी अपने गाड़ियों में डीजल-पेट्रोल का नुकसान करके जिला से लेकर लखनऊ एक कर चुके हैं कि अपने करीबी को बैठाया जाए ताकि अपनी मठाधीशी कायम रहे।जानकारी के अनुसार कासिमाबाद प्रथम मंडल की जहां की पूर्व विधायक के भतीजे प्रफुल्ल सिंह के आवेदन के बाद यह चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं कि शायद प्रफुल्ल सिंह की दावेदारी सबसे मजबूत है।लेकिन पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद पांडेय नीरज व संतोष कुशवाहा के आवेदन ने भी अपनी दावेदारी को पुख्ता क...

SR एकेडमी में दो दिवसीय एनूवल गेम का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
 SR एकेडमी में दो दिवसीय एनूवल गेम का हुआ भव्य शुभारंभ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा निदेशक राकेश चतुर्वेदी प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ दीप प्रज्वलन करते हुए खेल महोत्सव की करी शुरुआत शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी एमडी राकेश चतुर्वेदी *संतकबीरनगर*:-जिले के ग्रामीण आँचल नाथनगर मे स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान #SR इंटरनेशनल एकेडमी मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता एमडी राकेश ने राजन एकेडमी बस्ती की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ किया।     आपको बता दे कि #SR इंटरनेशनल एकेडमी मे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ दिवसीय वार्षिक खेलकूद इस दौरान मुख्य मुख्यतिथि MD राकेश चतुर्वेदी और अन्य ने माता सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ पूर्वांचल के मालवीय कहे गये स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। इसके बाद प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुवात के क्रम मे मसाल जुलुश को मु...

Mahakumbh Prayagraj 2025 : 142 साल पहले कुम्भ मेले में लगे थे 20 हजार रूपये, इस बार 7 हजार करोड़ से भी ज्यादा

Image
Mahakumbh Prayagraj 2025 : 142 साल पहले कुम्भ मेले में लगे थे 20 हजार रूपये, इस बार 7 हजार करोड़ से भी ज्यादा प्रयागराज: उत्तम सिंह  13 जनवरी से 26 फ़रवरी 2025 तक दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। इस बार करीब 45 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ का पवित्र स्नान करने आयेंगे। श्रद्धालुओं को उत्तम सुविधा पहुंचाने के लिये राज्य सरकार और केंद्र सरकार दिन रात काम कर रही है। एक अनुमान के अनुसार अबकी बार इस महाकुंभ में करीब 7500 करोड रुपए खर्च होने की उम्मीद है। क्या आपको पता है कि 142 साल पहले कुंभ मेले में कितने पैसे खर्च हुए थे? और कितने श्रद्धालु आए थे? आईए जानते हैं पूरा डाटा -  142 साल पहले यानी की 1882 में महाकुंभ की आयोजन पर 20228 रुपए का खर्च हुआ था। जो आज के हिसाब से 3.8 करोड रुपए के बराबर माना जाता है। एक रिसर्च के अनुसार 1882 में भारत की कुल जनसंख्या 22.5 करोड़ थी जिसमें से 8 करोड़ श्रद्धालु मौनी अमावस्या के दिन उस साल महाकुंभ में स्नान किए थे। उसके बाद लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती गई और दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का खर्च भी बढ़...

संतकबीरनगर । SR इंटरनेशनल स्कूल नाथनगर में आयोजित होगा दो दिवसीय एनूवल स्पोर्ट्स खेलकूद प्रतियोगिता

Image
SR इंटरनेशनल स्कूल नाथनगर में आयोजित होगा दो दिवसीय एनूवल स्पोर्ट्स खेलकूद प्रतियोगिता दो दिवसीय प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह, तैयारी में जुटे खिलाड़ी छात्र-छात्राएं SR ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियों का लिया जायजा. आगामी 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियां हुई तेज* *संतकबीरनगर* जिले के दक्षिणी छोर पर स्थित SR इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में 27 दिसंबर से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं ने युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है।बच्चों ने एथेलेटिक्स, वालीबाल, खो-खो, रस्साकसी, जलेबी दौड़, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं के लिए छात्र छात्राओं ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी बच्चों का सर्वांगीण विकास होना बेहद आवश्यक है। ऐसे आयोजन नौनिहालों में प्रतिस्पर्धा और अनुशासन की भावना को बढ़ाते हैं। श्री पांडेय ने बताया कि सभी इंवेट में प्रतिभाग करने ...

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन

Image
 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन  *विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी,विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी विधायक धनघटा गणेश चन्द चौहान,डीएम एसपी व सीडीओं ने बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित*   *सुशासन दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सीधा प्रसारण विधायकगण सहित अधिकारीगणों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा देखा और सुना गया*   *सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*  संतकबीरनगर। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह,सुशासन दिवस के अवसर पर विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी,विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व मुख्य विकास अधिकरी जयकेश त्रिपाठी द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र प...

युवा कांग्रेस नेता प्रभात पाण्डेय के मौत की निष्पक्ष जांच हो - सुनील मिश्र

Image
 *युवा कांग्रेस नेता प्रभात पाण्डेय के मौत की निष्पक्ष जांच हो - सुनील मिश्र* अम्बेडकरनगर, १८ दिसम्बर २०२४ को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा का धेराव हुआ उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर निवासी युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात पाण्डेय की मौत हो गई। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार पाल, पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला, पूर्व प्रदेश कांग्रेस सदस्य दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, गुलाम रसूल, सुखीलाल वर्मा, रवीश शुक्ला, श्रीकांत वर्मा ने कहा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात पाण्डेय के मौत की निष्पक्ष जांच हो, जिससे दोषियों को सजा और पीडित परिवार को न्याय मिल सके।  कांग्रेस मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र की अगुवाई में युवा शहीद कांग्रेस नेता प्रभात पाण्डेय के निष्पक्ष जांच की मांग के लिए उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल को सम्बो...

पत्रकारिता केवल खबर तक सीमित नहीं, बल्कि समाज सेवा भी इसका अहम हिस्सा: हरिनारायण यादव

Image
 पत्रकारिता केवल खबर तक सीमित नहीं, बल्कि समाज सेवा भी इसका अहम हिस्सा: हरिनारायण यादव  सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाजीपुर। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन द्वारा 24 दिसंबर 2024 को एक सामाजिक पहल के तहत निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपुर पर किया गया, जिसमें गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के उन वर्गों की मदद करना था, जिन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और जिन्हें हर रोज़ भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाती। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे से हुई, जब एसोसिएशन के सदस्य और स्थानीय पत्रकारों की एक टीम ने भोजन तैयार कर वितरण कार्य की शुरुआत की। एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और सहायता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एसोसिएशन का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग की मदद की जाएगी। इस कार्यक्रम में गाजीपुर शहर के विभिन्न हिस्सों से ल...

बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च, गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे और बर्खास्तगी की मांग

Image
 बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च, गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे और बर्खास्तगी की मांग अम्बेडकरनगर।  18वी लोकसभा सत्र के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रति असम्माननीय टिप्पणी की उक्त बातें को लेकर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्र ने कहा आज हम अम्बेडकरनगर जनपद के कांग्रेसजन बाबा साहब भीवराव अम्बेडकर के सम्मान में "बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च" निकालकर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रति असम्माननीय टिप्पणी करने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे और बर्खास्तगी की मांग की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मो अनीश खान, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह "कप्तान", राम कुमार पाल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अमित जायसवाल ने कहा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और वे हम सभी के आदर्श है।  कांग्रेस मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया आज उत...

सूर्या इन्टरनेशनल एकेडमी में चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Image
 सूर्या इन्टरनेशनल एकेडमी में चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन  संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आज भव्य समापन हुआ छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस का दबदबा रहा और उसे प्रथम स्थान मिला। तो वहीं इस महाकुंभ खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे सदर सी ओ अजीत चौहान डायड प्रोफेसर ओमकारनाथ मिश्रा BJP जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम के साथ MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व SR इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ,जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने मेधावियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।      आपको बता दें कि आज जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर CO अजीत चौहान डायड प्रोफेसर ओमकारनाथ मिश्रा, BJP जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उ...

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर स्थानांतरण के बाद दी गई विदाई

Image
 पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर स्थानांतरण के बाद दी गई विदाई अंबेडकर नगर।

एम. आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा के परिसर में आयोजित हास्य पुरूष द्वारा हास्य कार्यक्रम सम्पन्न

Image
 एम. आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा के परिसर में आयोजित हास्य पुरूष द्वारा हास्य कार्यक्रम सम्पन्न  सत्यप्रकाश गाजीपुर  गाजीपुर।जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान व मरदह विकासखंड का एकलौता सीबीएसई बोर्ड से संचालित एम. आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा के परिसर में आयोजित हास्य पुरूष द्वारा हास्य कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।इंडियन लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास द्वारा हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुति से छात्र-छात्राएं,शिक्षक-शिक्षिका लोटपोट हो गए।पूरे विद्यालय का सदन हंसी व ठहाकों से गूंज उठा।विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रीनाथ यादव ने बताया कि निरंतर छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।जिससे शारीरिक मानसिक और सांस्कृतिक विकास होता है।विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।उन्होंने बताया कि नागेश्वर दास की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आत्मसुधार व तनाव नियंत्रण जैसे गूढ़ विषय को आसान रूप में प्रस्तुत करते है जो श्रोताओं के मनोमस्तिष्क में सीधे प्रवेश कर जाता है।मनोविज्ञान के गहन गुत्थियों व सिद्धांतों के अत्यंत सरल प्रयोगों द्वारा स्वास्थ्य संबंधि...